किसी अप्सरा से कम खूबसूरत नहीं है इरफ़ान पठान की पत्नी, ऐसे हुई थी प्रेम कहानी की शुरुआत
भारतीय क्रिकेट के इतिहास में कई ऐसे खिलाड़ी हुए हैं जिन्होंने अपने शानदार खेल के दम पर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है. इस सूची में ऑल राउंडर इरफ़ान पठान का भी नाम शामिल है. लंबे समय तक इरफ़ान ने भारतीय क्रिकेट टीम में तेज गेंदबाजी और बल्लेबाजी का जिम्मा संभाला है. उनके खेल के बारे में तो हर कोई जानता है, लेकिन उनकी निजी ज़िंदगी के बारे में लोगों को कम पता है. आइए आज आपको इरफ़ान पठान की निजी ज़िंदगी के बारे में बताते हैं…
इरफ़ान ने साल 2016 में साफा बेग से शादी की थीं, लेकिन इससे पहले इरफ़ान के जीवन में शिवांगी देव नाम की लड़की आई थीं. शिवांगी से इरफ़ान की शादी भी होने वाली थी, लेकिन किसी वजह से दोनों का रिश्ता टूट गया. दोनों पहली बार साल 2003 में मिले थे, शिवांगी ऑस्ट्रेलिया में रहती थीं और जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया गई थी तब ही दोनों की मुलाक़ात हुई. धीरे धीर दोनों में दोस्ती हुई और फिर दोस्ती का रिश्ता प्यार में बदल गया.
इरफ़ान, शिवांगी के प्यार में पूरी तरह से कैद हो चुके थे. शिवांगी भी इरफ़ान के साथ रिश्ते को लेकर बहुत गंभीर थीं और वे इरफ़ान से जल्द ही शादी करना चाहती थीं, लेकिन दूसरी ओर इस पर इरफ़ान का कहना था कि पहले उनके बड़े भाई युसूफ पठान की शादी हो जाए इसके बाद वे शादी करेंगे. लेकिन शिवांगी ज्यादा इंतज़ार नहीं करना चाहती थीं. वहीं दोनों के परिवार वाले भी इस रिश्ते को लेकर खुश नहीं थे. ऐसे में साल 2012 में दोनों का रिश्ता टूट गया.
शिवांगी से रिश्ता टूटा तो इरफ़ान के जीवन में मिडिल ईस्ट की टॉप मॉडल सफा बेग का प्रवेश हुआ. इरफ़ान की पत्नी काफी खूबसूरत हैं. बताया जाता है कि, दोनों पहली बार साल 2014 में मिले थे.
इरफ़ान हमेशा ही अपनी लव लाइफ को सीक्रेट रखते हैं. उनकी पत्नी सफ़ा भी लाइम लाइट से दूर ही रहती है. दोनों की शादी भी काफी सीक्रेट तरीके से हुई थी.
कुछ सालों की डेटिंग के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया. शादी से पहले इरफान ने सफ़ा को अपने परिवार से भी मिलवाया था. 4 फरवरी 2016 को इरफ़ान पठान और सफा बेग विवाह बंधन में बंध गए थे.
दोनों की शादी बिना किसी शोर शराबे के संपन्न हुई थी. यह शादी मक्का में बिल्कुल पारंपरिक अंदाज में हुई थी. शादी में दोनों ओर से परिवार के लोग और करीबी लोगों ने ही हिस्सा लिया था. दोनों की शादीशुदा ज़िंदगी काफी अच्छी चल रही है और दोनों एक बेटे इमरान खान पठान के माता पिता हैं.
पत्नी से 10 साल बड़े हैं इरफ़ान पठान…
बता दें कि, सफा बेग उम्र में पति इरफ़ान पठान से 10 साल छोटी हैं. जहां सफा की उम्र 27 साल है तो वहीं इरफ़ान करीब 37 साल के हैं. लेकिन दोनों के बीच बहुत प्यार है.
इरफ़ान पठान के क्रिकेट करियर पर एक नज़र…
बात इरफ़ान पठान के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर की करें तो उनका करियर बहुत ही शानदार रहा है. जब वे स्कूल की पढ़ाई कर रहे थे तब ही उन्हें क्रिकेट का शौक चढ़ा और फिर उन्होंने क्रिकेट में ही करियर करने का मन बना लिया. वे बेहतरीन गेंदबाजी के साथ ही बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते थे. उनके करियर की शुरुआत एक तेज गेंदबाज के रूप में हुई थीं.
भारत की ओर से इरफ़ान ने कुल 173 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलें हैं. इनमे उन्होंने अपने करियर में कुल 120 एकदिवसीय मैच में भारत का प्रतिनिधित्व किया. इस दौरान उन्होंने वनडे में कुल 1544 रन बनाए और कुल 173 विकेट हासिल किए. वहीं 29 टेस्ट मैचों में उन्होंने 1105 रन बनाए. जबकि 24 इंटरनेशनल टी-20 मैच में उनके नाम 172 रन दर्ज है. कुल मिलाकर इरफ़ान ने अपने इंटरनेशनल करियर में 2821 रन बनाए थे और कुल 301 विकेट लिए थे. इरफ़ान ने 4 जनवरी 2020 को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी थीं. वे अब क्रिकेट मैच में कमेंट्री करते हैं.