Spiritual

हफ्ते में इन 3 दिन नए कपड़े पहनना होता है अशुभ, बनते काम भी बिगड़ जाते हैं, जाने इसके उपाय

‘नए नए कपड़े खरीदना और उन्हें पहनकर सुंदर दिखना’ इस चीज का एहसास ही कुछ अलग होता है। नए कपड़े को पहनने को लेकर अलग ही लेवल का उत्साह रहता है। कई लोग तो बिना किसी वजह के ही नए कपड़े खरीद लेते हैं। वहीं कुछ खास अवसरों पर नए कपड़े खरीदना और पहनना पसंद करते हैं। आप ने भी कई बार नए कपड़े खरीद उन्हें अपनी पसंद के दिन पहना होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि नए कपड़े सप्ताह के 3 विशेष दिनों पर नहीं पहनना चाहिए। यदि आप ऐसा करते हैं तो आपका बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है।

दरअसल सप्ताह का हर दिन भिन्न भिन्न देव और ग्रहों से संबंधित होता है। ऐसे में हर दिन का अपना एक अलग प्रभाव भी होता है। इसलिए कुछ खास दिन नए कपड़े पहनना शुभ होता है जबकि कुछ अन्य दिन इसे पहनना अशुभ होता है। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप शुभ दिन नए कपड़े पहन इसका अधिकतम लाभ ले सकते हैं। वहीं अशुभ दिन नए कपड़े न पहन मुसीबतों से बच सकते हैं। इसके साथ ही यदि अशुभ दिन नए कपड़े पहनना बहुत जरूरी हो तो उसके उपार पर भी चर्चा करेंगे।

new cloth

सप्ताह में कब नए कपड़े पहनना होता है शुभ?

शुक्रवार के दिन नए कपड़े पहनना सबसे अधिक शुभ माना जाता है। इसकी वजह ये है कि शुक्रवार भौतिक सुखों के कारक ग्रह शुक्र को समर्पित होता है। इस दिन नए कपड़े पहनने से आपका दिन अच्छा जाता है। वहीं सोमवार, बुधवार और गुरुवार को भी नए वस्त्र धारण किए जा सकते हैं। ये दिन भी नए कपड़ों को पहनने के लिए शुभ माना जाता है। इन दिनों नए कपड़े पहन कोई कार्य शुरू करने से उसमें सफलता मिलती है।

new cloth

इस दिन भूलकर भी न पहने नए कपड़े

मंगलवार, शनिवार और रविवार को नए कपड़े पहनने से हर हाल में बचना चाहिए। मंगलवार को नए वस्त्र धारण करने से आपके क्रोध में वृद्धि और विवाद बढ़ने जैसे चीजें होती है। आप गुस्से में कोई भी गलत काम कर सकते हैं। गुस्से में व्यक्ति अक्सर गलत निर्णय भी लेता है। ऐसे में आपके बनते काम बिगड़ सकते हैं। वहीं शनिवार और रविवार नए कपड़े पहनने से रोग बढ़ सकते हैं। मान्यता है कि इस दिन नए वस्त्र धारण किए जाए तो नई नई बीमारियां आपको घेर सकती है। इसलिए मंगलवार, शनिवार और रविवार को नए कपड़े पहनने से परहेज करना चाहिए। यदि आप ऐसा नहीं करते तो आपका नुकसान जरूर होगा।

new cloth

प्रतिबंधित दिन नए कपड़े पहनना जरूरी हो तो क्या करें?

कई बार ऐसा भी होता है कि हमे न चाहते हुए भी रविवार, मंगलवार और शनिवार को नए कपड़े पहनना पड़ते हैं। उदाहरण के लिए इस दिन घर या बाहर का कोई स्पेशल फ़ंक्शन पड़ सकता है। इस स्थिति में आप कुछ आसान उपाय कर इन कपड़ों को पहन सकते हैं। इसके लिए आप शुभ दिन जैसे सोम, बुध, गुरु और शुक्रवार में से किसी भी दिन कुछ समय के लिए नए कपड़े पहन लें। इसके बाद इन कपड़ों को उतारकर रख दें। फिर जब रविवार, मंगलवार या शनिवार का दिन आए तो इन कपड़ों को पुनः पहन लें। इस तरह ये कपड़े नए नहीं रह जाएंगे और आप नियम का पालन भी कर लेंगे।

Back to top button