Jokes

मजेदार जोक्स: लड़की पप्पू से– वह क्या है जो गाय के पास 4 और मेरे पास 2 है ?

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

Joke-1

पति रात को बेड पर जाकर धीरे से पत्नी से लिपट गया..!

पति- जानू..! आज तो फिर से हनीमून मनाने का मन कर रहा है..!

पत्नी (चिढ़कर)- रहने दीजिए..!

आपको बस रात में ही प्यार आता है..!

दिन में तो जैसे सांप सूंघ जाता है…!

पति के मुंह से सच निकल गया- अरे..!

क्योंकि रात में अंधेरा होता है न और…

दिन में तुम्हारी शक्ल देखकर मूड ही नहीं बनता..!

फिर तो चार दिन तक छत पर मच्छरों ने पति के साथ हनीमून मनाया..!!

Joke-2

hindi funny jokes

Joke-3

पप्पू की बीवी को डाकू उठाकर ले गए..

पप्पू अपनी बीवी को छुड़ाने जाने लगा तो

गांव वालों ने कहा- “खाली हाथ क्यों जा रहे हो..?”

ये सुनकर पप्पू ने दो किलो सेब ले लिए..!

Joke-4

पति किचन में जाता है और उसकी पत्नी जो की रोटी बना रही होती है..

उसे टोकता है ये क्या कर रही हो…?

ऐसे मत पलटो, ऐसे जल जाएगी रोटी…

जल्दी करो जल जाएगी रोटी..!

पत्नी (गुस्से में)- अब तुम मुझे सिखाओगे रोटी बनाना…?

पति (मुस्कराते हुए )- नहीं , मैं तो सिर्फ तुम्हे ये बताना चाहता था कि..

जब मैं driving करता हूँ और तुम बोलती हो तो मुझे कैसा लगता है..!

Joke-5

hindi funny jokes

Joke-6

पत्नी- सुना है कि जन्नत में पति के साथ पत्नी को नहीं रहने देते?

पति- बिल्कुल सही सुना है आपने.!

पत्नी- ऐसा क्यों.?

पति- अरे पगली इसलिए तो उसे…

जन्नत कहते हैं.!!

Joke-7

पप्पू अपनी गर्भवती पत्नी को लेकर

हॉस्पिटल गया और नर्स ने बोला-

अगर लड़का हुआ तो कहना टमाटर हुआ है…

और लड़की हुई तो कहना प्याज हुई है….!

संयोग से लड़का-लड़की दोनों जुड़वा हो जाते हैं….

और नर्स कंफ्यूज में बाहर आई और बोली-

सर बधाई हो आपके घर सलाद हुआ है..!

Joke-8

hindi funny jokes

Joke-9

एक दिन एक कंजूस के घर उसके सात आठ दोस्त,

जो खुद भी उसके जैसे ही कंजूस थे, मेहमान बनकर आ गए….!

कंजूस की बीवी बोली- “घर मे चीनी नहीं है, चाय कैसे बनाऊँ?

जल्दी से जाकर ले आइये…!”

कंजूस ने कहा- “चिंता मत करो… तुम सिर्फ चाय बनाकर ले आओ, बाकी सब मैं संभाल लूंगा…”

निर्देशानुसार बीवी चाय बनाकर ले आई…

सभी दोस्तों से कंजूस बोला- “देखो भाई! जिसके हिस्से में फीकी चाय आएगी,

कल हम सब उसके घर मेहमान बनकर खाने के लिए आएंगे…!”

सभी दोस्तों ने खुशी-खुशी चाय पी ली!

एक ने तो यहाँ तक कह डाला….

“मेरी चाय में तो इतनी चीनी है कि डर है कहीं मुझे डायबिटीज ना हो जाए….!!”

Joke-10

अगर आप पत्नी और कामवाली बाई के बीच के वार्तालाप पर गौर करें तो

काफी सारे “वन-लाइनर्स” ऐसे होते हैं मानो एक प्रेमिका अपने प्रेमी से बात कर रही हो…!

जैसे कि…..

सुनो, कल टाइम से आ जाना हाँ…

कल दो बार आ जाना, देखो मैं इंतज़ार करूंगी, धोखा मत दे देना ऐन टाइम पे..!

मैं कब से तुम्हारा इंतज़ार कर रही थी..! आज बहुत देर कर दी, कल थोड़ा जल्दी आ जाना..!

और सबसे क्लासिक, “देखो जब भी छोड़ना हो तो पहले से बता देना, एकदम से मत छोड़ना ताकि मैं दूसरा इंतजाम कर सकूं..!

Joke-11

hindi funny jokes

Back to top button