आखिर क्यों अक्षय कुमार के साथ काम नहीं कर सकते शाहरुख़ खान ? SRK ने खुद बताई थी वजह
हिंदी सिनेमा के दो बड़े सुपरस्टार अक्षय कुमार और शाहरुख़ खान बीते करीब 30 सालों से फ़िल्मी दुनिया में धूम मचा रहे हैं. इन दोनों ही दिग्गज़ों ने हिंदी सिनेमा को एक से बढ़कर एक हिट फ़िल्में दी हैं. बता दें कि, दोनों के फ़िल्मी करियर की शुरुआत एक साथ ही हुई थी. दोनों ने 90 के दशक की शुरुआत में हिंदी सिनेमा में कदम रखे थे. अक्षय कुमार और शाहरुख़ खान दोनों ही अभिनेता हिंदी सिनेमा पर 30 सालों से राज कर रहे हैं, हालांकि इक्का दुक्का ही ऐसा मौक़ा आया है जब दोनों एक साथ फैंस को किसी फिल्म में नज़र आए हों.
फैंस ने अक्षय कुमार और शाहरुख खान को एक साथ साल 1997 में आई फिल्म दिल तो पागल है में काम किया था. लेकिन फैंस को इसके बाद दोनों अभिनेताओं को एक साथ देखने में निराशा ही हाथ लगी. क्योंकि इसके बाद से लेकर अब तक शाहरुख़ खान और अक्षय कुमार ने किसी फिल्म में साथ काम नहीं किया. फिलहाल तो यह भी लगता है कि, आने वाले समय में भी फैंस इन दोनों फ़िल्मी दिग्गज़ों को एक साथ किसी फिल्म में नहीं देख पाएंगे. हालांकि एक बार जब शाहरुख़ खान किसी साक्षात्कार का हिस्सा बने थे तब उन्होंने अक्षय कुमार के साथ काम न कर पाने की बड़ी वजह का ख़ुलासा किया था.
शाहरुख़ खान ने खुद एक बार बताया था कि आखिर क्यों वे और अक्षय कुमार एक साथ काम नहीं कर सकते हैं. इसके पीछे शाहरुख़ ने एक मजेदार वजह बताई थी. अपनी एक साक्षात्कार में बात करते हुए शाहरुख़ ने बताया था कि, ”मैं इसमें क्या कर सकता हूं. मैं इतना जल्दी नहीं उठ सकता जितनी जल्दी अक्षय कुमार उठते हैं. जब मैं सोने जाता हूं उस समय तक उनके उठने का समय हो चुका होता है. उनका दिन जल्दी शुरू होता है. जब मैं काम करना शुरू करूंगा तब तक उनका बैग पैक हो चुका होगा और वे घर जाने के लिए तैयार होंगे. मैं इस मामले में थोड़ा अलग हूं. आपको बहुत सारे लोग मेरी तरह ऐसे नहीं मिलेंगे जो देर रात तक शूटिंग करना पसंद करते हों.”
बता दें कि, साल 1997 में आई फिल्म में शाहरुख़ खान ने अहम भूमिका निभाई थी. वहीं फिल्म में अक्षय कुमार, माधुरी दीक्षित और करिश्मा कपूर भी नज़र ए थे. यह फिल्म शाहरुख़ खान के करियर की हिट फिल्मों में से एक मानी जाती है.
अक्षय कुमार के वर्कफ़्रंट की बात की जाए तो अक्षय के पास आधा दर्जन से अधिक फिल्मों की लाइन लगी हुई है. उनकी आगामी फिल्मों में सूर्यवंशी, रक्षाबंधन, बेल बॉटम, पृथ्वीराज, रामसेतु, बच्चन पांडे और अतरंगी रे शामिल है. इनमें से बेल बॉटम इस साल 27 जुलाई को रिलीज होगी. लेकिन फैंस को उनकी फिल्म ‘सूर्यवंशी’ का भी बेसब्री से इंतज़ार है.
वहीं शाहरुख़ खान की बात की जाए तो शाहरुख़ आख़िरी बार फिल्म ‘जीरो’ में नज़र आए थे. यह फिल्म दिसंबर 2018 में आई थी और बुरी तरफ फ्लॉप रही थी. फिल्म में शाहरुख़ के साथ कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा ने अहम रोल निभाया था. शाहरुख़ खान की आगामी फिल्म ‘पठान’ है जिसकी फिलहाल शूटिंग जारी है.