लक्ष्मण सुनील लहरी का बेटा लुक में देता है ऋतिक को मात, लड़कियां देखते ही हो जाती हैं फ्लेट
रामानंद सागर का मशहूर पौराणिक धारावाहिक शो रामायण आखिर किसे याद नहीं होगा. इस शो के लिए लोग अपना हर काम छोड़ दिया करते थे. सालों पहले बने इस शो को अगर आज भी देखें तो यह नया सा ही लगता है. इसमें एक्टिंग करने वाला हर एक कलाकार अमर हो चुका है. इसमें निभाए गए राम और लक्ष्मण के किरदार को आखिर कौन भूल सकता है. शांत और निर्मल अरुण गोविल. वहीं जिद्दी और हठीले लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले एक्टर सुनील लहरी(Sunil Lahri).
इन सभी एक्टर्स ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से देश की जनता को मत्रमुग्ध कर दिया था. आज भी इनकी झलक लोगों के मन में बसी हुई है. आज इस आर्टिकल में हम एक्टर सुनील लहरी(Sunil Lahri) के बेटे कृष पाठक(Krish Pathak) के बारे में आपको बताने जा रहे है. सोशल मीडिया पर रामायण से जुड़े किस्से शेयर करने वाले एक्टर सुनील लहरी ने इस बार अपने बेटे की कुछ तस्वीर शेयर की है. सुनील लहरी के बेटे भी अब एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आ चुके है.
सुनील लहरी के मुताबिक उनके बेटे अब जल्द ही एक म्यूजिक एल्बम में नज़र आने वाले है. इस बारे में सुनील ने अपने सोशल मीडिया प्लॅटफॉर्म पर तफ्तीश से बताया है. उनके बेटे के डेब्यू होने पर रामायण में उनके साथी कलाकार रहे भगवान राम का किरदार निभाने वाले एक्टर अरुण गोविल और सीता माता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने भी शुभकामनाएं दी हैं.
आपको बता दें कि ‘कृष भी उनके पिता सुनील लहरी की तरह ही एक कलाकार है. कृष ने अपने एक्टिंग करियर का डेब्यू शो पाउ युद्ध के बंदी से की थी इस शो में उन्होंने अयान खान का अहम किरदार निभाया था. कृष पाठक ने एक बार एक इंटरव्यू में बताया कि पापा सुनील लहरी की तरह उनकी टीवी में कोई खास दिलचस्पी नहीं है, लेकिन वह वेब सीरीज में काम करना चाहते हैं. कृष पाठक साथ ही यह भी बताया था कि उनकी डायरेक्शन में भी दिलचस्पी है. कॉलेज में उन्होंने कई तरह की शॉर्ट फिल्में डायरेक्ट की थीं. बहुत ही कम लोग जानते होंगे कि कृष पाठक ने ‘परवरिश-कुछ खट्टी कुछ मीठी’ में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था.
View this post on Instagram
कृष के पिता लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले मशहूर ऐक्टर सुनील लहरी का भी खुद का ही प्रॉडक्शन हाउस है, लेकिन कृष कहते हैं कि वह अपने दम पर खुद की पहचान बनाने में विश्वास रखते है. इंटरव्यू में कृष पाठक ने कहा कि अगर कुछ मिला तो वह जरूर उनके पिता के प्रॉडक्शन हाउस के साथ काम करेंगे. लेकिन वह उनके पापा से सलाह जरूर लेते हैं. कृष ने कहा कि वही कहते हैं कि अपने दम पर आगे बढ़ो और मेहनत करते जाओ.
कृष पाठक का सपना है कि उन्हें निखिल आडवाणी से लेकर करण जौहर और अनुराग कश्यप जैसे फिल्ममेकर्स के साथ काम करने का मौका मिले. अपने दम पर पहचान बनाने के मामले में वह ऐक्टर रणवीर सिंह को अपना इंस्पिरेशन मानते हैं. कृष का सपना है कि उन्हें नेगेटिव रोल करने का मौका जरूर मिले. वह मानते हैं कि उनसे ऐक्टिंग स्किल्स अच्छी होती है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram