रेखा ने खोला बड़ा राज बोली इंडस्ट्री में आना मेरी मर्जी बिल्कुल नहीं थी, बताया क्यों बनी एक्ट्रेस
जब भी गुजरे जमाने की बेह्तरीन अदाकाराओं की बात होती है तो इस सूची में रेखा का नाम प्रमुख रूप से शामिल होता है. रेखा ने अपनी बेहतरीन अदाकारी और डांस के साथ ही दर्शकों को अपनी खूबसूरती से भी दीवाना बनाया है. वहीं उनकी निजी ज़िंदगी भी काफी चर्चाओं में रही है.
रेखा ने फ़िल्मी पर्दे पर अपनी अदाओं का ऐसा जादू बिखेरा कि आज भी लोग उनके कायल है. रेखा 66 साल की उम्र पार कर चुकी है, लेकिन उनकी खूबसूरती के आगे उनकी उम्र मात खा जाती है. वे हिंदी सिनेमा की टॉप की एक्ट्रेस हैं. ‘सिलसिला’ और ‘उमराव जान’ जैसी फिल्मों के लिए रेखा को नेशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया है.
आपको यह जानकर झटका लग सकता है कि, रेखा फ़िल्मी दुनिया में काम ही नहीं करना चाहती थी. वे तो एयर होस्टेस बनने का सपना देखती थी, लेकिन मजबूरी के कारण उन्हें फिल्मों में काम करना पड़ा. रेखा ने सालों पहले एक साक्षात्कार में खुद बताया था कि, उनका अभिनेत्री बनने का कोई इरादा नहीं था.
रेखा ने साक्षात्कार के दौरान बात करते हुए बताया था कि, ”इंडस्ट्री में आना मेरी मर्जी बिल्कुल भी नहीं थी, लेकिन मैं इस बात से खुश हूं कि मैं यहां आई. मुझे लगता है कि इंडस्ट्री में मेरा आना काफी काम भी आया.” रेखा ने इस दौरान यह भी खुलासा किया कि उन्हें फिल्म ‘खून भरी मांग’ के बाद यह एहसास हुआ कि वे केवल एक्टर बन सकती हैं.
साक्षात्कार में बातचीत में दिग्गज़ अदाकारा ने आगे कहा था कि, ”फिल्म ‘खून भरी मांग’ के दौरान मुझे यह महसूस हुआ कि मैं केवल एक्ट्रेस ही बन सकती हूं. इसके अलावा और कुछ नहीं बन सकती. मुझे रोल मिलते चले गए और मुझे लगभग हर तरह का किरदार मिल रहा था. मैं भी इन्हें आशीर्वाद समझ कर करती चली गई.”
वहीं आगे अभिनेत्री रेखा ने कहा था कि, ”जो भी मुझे दिया जाता, मैं उसका मान करती, उसका मूल्य समझती और उसे पसंद करती. मेरे साथ-साथ बाकी दुनिया भी इसे पसंद किया करती थी.” इस बातचीत में रेखा ने खुद को ‘उमराव जान’ के लिए मिले नेशनल अवॉर्ड को लेकर कहा था कि, मैं उस अवॉर्ड के लायक नहीं थी.
कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया गया है कि, रेखा ने एयर होस्टेस बनने का सपना संजोए रखा था और वे आसमान में उड़ने का सपना देखा करती थी, हालांकि उनकी मां के कहने पर उन्होंने फ़िल्मी दुनिया में कदम रखा था. वे फिल्मों में काम करने के लिए मना कर चुकी थी लेकिन उनकी मां के आगे उन्हें झुकना पड़ा.
वहीं रेखा ने अपने एक अन्य साक्षात्कार में बड़ा खुलासा करते हुए बताया था कि, उनका परिवार काफी बड़ा था और घर में कमाने वाले लोग बहुत ही कम थे. परिवार का गुजारा ठीक से हो नहीं पाता था तो रेखा की मां ने उन्हें फिल्मों में काम करने के लिए कहा था. ताकि उनका घर ठीक से चल सके. पहले तो रेखा इसके लिए राजी नहीं हुई. हालांकि फिर बाद में उन्होंने फ़िल्मी पर्दे पर काम किया और वे देखते ही देखते सुपरस्टार बन गईं.