Jokes

मज़ेदार जोक्स- पति – कितनी बार कहा है कि खाना बनाते टाइम मोबाइल मत चलाया कर अब देख! सब्जी का

आजकल के भागदौड़ भरी इस जिंदगी में लगभग हर इंसान तनाव में रहता है. तनाव में रहने पर इंसान को तरह-तरह की बीमारियां घेरने लगती हैं. डॉक्टरों की मानें तो व्यक्ति तभी स्वस्थ रहेगा जब वह अंदर से खुश रहेगा और फिर वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि ‘laughter is the best medicine’. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं और हमें यकीन है कि इन्हें पढ़ने के बाद आप भी हंसे बिना रह नहीं पाएंगे. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

Joke-1

शादी की पार्टी में सरदार जी ने खाने की प्लेट में टीशु पेपर

देख सोचा कि ये खाने की चीज है…!

जैसे ही वह खाने लगा…

तो सारे सरदार भाई एक साथ चिल्लाये…

ओये मत खा, फीका है…..!!

Joke-2

एक महिला बहुत दिनों से बीमार थी…

महिला- डॉक्टर साहब, दवाईयां कब तक चलेंगी….?

डॉक्टर- पहले ये बताइये,

अब आपकी तबियत कैसी है….?

महिला- पहले से तो काफी ठीक है

आज सुबह तो थोड़ी लड़ाई भी की थी उनसे

Joke-3

joke

Joke-4

संता अपने दोस्त को समझा रहा था….

जो अमृत पीते हैं, उन्हें देव कहते हैं…!

जो विष पीते हैं, उन्हें महादेव कहते हैं…!

और जो गुस्सा पीते हैं, उन्हें ‘पतिदेव’ कहते हैं….!!

Joke-5

ज्यादातर महिलायें तीन बार में शाॅपिंग जाती हैं-

पहली बार देखने जायेंगी…

दूसरी बार लेने जायेंगी…

और तीसरी बार बदलवाने जायेंगी….

लेकिन एक बात है, गोलगप्पे तीनों बार खायेंगी…!!

Joke-6

लड़की- अपने अंकल को फोन दो…!

बच्चा- वो तो बाथरूम में हैं… आपका नाम….?

लड़की (इठलाकर)- उनसे कहो कि….

उनकी जानेमन का फोन है….!

इसके बाद बच्चे ने जो कहा…

उसे सुनकर लड़की के होश उड़ गए…!

बच्चे ने भोलेपन से कहा- लेकिन आंटी..

मोबाइल में तो चुड़ैल लिखा हुआ है…!

Joke-7

एक पेट्रोल पंप पर मजेदार बोर्ड लगा था,

जिसपर लिखा था-

“कृपया यहां धू्म्रपान न करें….

आपकी जिंदगी की कोई कीमत हो न हो,

पेट्रोल की कीमत बहुत है.!!

Joke-8

पप्पू अपनी गर्भवती पत्नी को लेकर

हॉस्पिटल गया और नर्स ने बोला-

अगर लड़का हुआ तो कहना टमाटर हुआ है…

और लड़की हुई तो कहना प्याज हुई है….!

संयोग से लड़का-लड़की दोनों जुड़वा हो जाते हैं….

और नर्स कंफ्यूज में बाहर आई और बोली-

सर बधाई हो आपके घर सलाद हुआ है…!!

Joke-9

80 साल का एक बूढ़ा और 18 साल की लड़की ने शादी कर ली,

आदमी ने उस लड़की से पूछ लिया,

कि इस बूढ़े में आपको ऐसा क्या दिख गया जो

आपने इससे शादी कर लिया,

लड़की मुस्कुराते हुए बोली- एक तो इनकी इनकम

दूसरी बात इनके दिन कम.

Joke

Back to top button