Bollywood

सौतेले माँ करीना से जब घर में पहली बार मिले सारा और इब्राहिम, तो हुआ था यह सब

भाई और बहन का रिश्ता बहुत प्यारा होता है। खासकर जब आपके घर हाल ही में छोटे भाई का जन्म हुआ हो तो उसे देखने और खिलाने का उत्साह अलग ही होता है। फिर वह भाई आपका सगा हो या सौतेला, उस नन्हे से बच्चे को देखकर आपक चेहरे पर मुस्कान आ ही जाती है। अब बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) के अनुभव को ही ले लीजिए। गौरतलब है कि सारा सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह की बेटी है। सैफ और अमृता के दो बच्चे हैं। जिसमें बड़ी बेटी सारा और छोटा बेटा इब्राहीम शामिल है।

sara ali khan

माता पिता के तलाक के बाद से ही सारा अपनी मम्मी अमृता सिंह के साथ रहती आई है। उनका अपनी मां को लेकर एक बहुत स्ट्रॉंग बॉन्ड है। वैसे वे अपने पापा सैफ आली खान के साथ भी अच्छा रिश्ता शेयर करती हैं। उनके पिता भले तलाक लेकर अलग रहने चले गए हो, लेकिन वह समय समय पर अपनी बेटी सारा से मिलते रहते हैं। दूसरी तरफ सारा की भी अपने पिता और उनके परिवार के लोगों के साथ अच्छे से बनती है।

sara ali khan and taimur

आप ने सारा को अपने सौतेले भाई तैमूर के साथ कई बार देखा होगा। दोनों जब भी मिलते हैं तो बहुत मस्ती मजाक करते हैं। वहीं सारा की अपनी सौतेली मां यानि सैफ की बीवी करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) से भी बहुत बनती है। कुछ समय पहले ही करीना ने दूसरे बच्चे को जन्म दिया था। ऐसे में सारा भी अपने इस नन्हें सौतेले भाई से मिलने गई थी। उनका अपने सौतेले भाई से मिलने के बाद कैसा अनुभव रहा इसे उन्होंने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में साझा किया है।

sara-ali-khan

सारा ने अपने इंटरव्यू में बताया कि जब मैं अपने सौतेले भाई से मिलने गई तो उसने मेरी तरफ देखा और मुझे देखकर मुस्कुराने लगा। यह देख मैं उसकी हो गई। उसकी क्यूटनेस ओवरलोडेड थी। सारा आगे बताती है कि मेरे पिता मजाक में कहते हैं कि मेरी लाइफ के हर दशक यानी 20, 30, 40 की उम्र के दशक में मेरे पास एक छोटा बच्चा था। और अब जब मैं 50 के दशक मैं हूँ तो भी मेरे पास एक छोटा बच्चा है। सारा कहती हाँ कि मेरे पिता बहुत लक्की है जिन्हें लाइफ के चार अलग अलग एज ग्रुप में पिता बनने का सुख मिला।

sara ali khan

सारा आगे कहती है कि इस बच्चे से मेरे पिता और सौतेली मां करीना के जीवन में और भी खुशी और उत्साह आएगा। मैं इन दोनों के लिए बहुत खुश हूँ। अपने सौतेले भाई के साथ साथ सारा ने अपनी मां अमृता सिंह और भाई इब्राहिम अली खान के बारे में भी बात की। उन्होंने बताया कि मेरी मां मेरा पूरा ब्रह्मांड है। मैं अपने भाई को लेकर भी बहुत प्रोटेक्टिव हूं। ये लॉकडाउन का समय हमारे लिए सिल्वर लाइनिंग रहा। इस दौरान हम सभी को एकसाथ रहने का मौका मिला है। इसके पहले तीन साल में कोलंबिया यूनिर्वसिटी में थी। इसके बाद फिर इब्राहिम तीन साल और पढ़ाई करता रहा। ऐसे में हम तीनों को एकसाथ लंबा समय बिताए 6 साल हो गए थे।

Back to top button