Bollywood

इस अभिनेता की पत्नी है बड़ी बिज़नेसमैन कमाती है करोड़ो रुपए, देखिए तस्वीरें जो दिखने में किसी एक्ट्रेस से नहीं हैं कम …

बॉबी देओल ने तान्या को उसी होटल में किया था प्रपोज़, जहाँ देखकर पहली नज़र में हुआ था प्यार...

बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में फ़िल्मी दुनिया में कदम रखने वाले बॉबी देओल बॉलीवुड के लिए एक नामचीन चेहरा हैं। बता दें कि उन्होंने चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में अपने कैरियर की शुरुआत ‘धर्मवीर’ फिल्म से की थी। जिसके बाद धीरे धीरे उन्होंने फ़िल्म इंडस्ट्री को कई बड़ी फिल्में भी दी, लेकिन उनके सितारें ज़्यादा बुलंदी को नहीं छू पाएं। इसके बाद एक समय ऐसा भी आया जब वह फ़िल्मी पर्दे से दूर नज़र आएं। अब एक बार फ़िर वह फ़िल्मी पर्दे पर दूसरी पारी शुरू कर चुके हैं। बॉबी देओल अब पर्दे पर वो सारे किरदार निभा रहें हैं, जो वो करना चाहते थे। बॉबी देओल की इस कामयाबी में उनकी पत्नी तान्या देओल का भी बड़ा हाथ है। वो हमेशा ही मुश्किल घड़ी में उनके साथ खड़ी रहती हैं। बॉबी देओल की पत्नी तान्या देओल को अक्सर बॉलीवुड के इवेंट्स में देखा जाता है। मालूम हो कि तान्या भले एक्ट्रेस ना हों लेकिन खूबसूरती के मामले में वह किसी से भी कम नहीं हैं। इतना ही नहीं वह बिजनेस की दुनिया में एक जाना-पहचाना नाम हैं।

Tanya Deol

बता दें कि बॉबी देओल की पत्नी तान्या देओल बिल्कुल किसी एक्ट्रेस की ही तरह दिखती हैं। तान्या के बारे में बताया जाता है कि वो अपना बिजनेस संभालती हैं। वो इंटीरियर डिजाइनर होने के साथ साथ वह कॉस्ट्यूम डिजाइनर भी हैं। अपने बिजनेस के जरिए तान्या करोड़ों कमाती हैं और शानदार लाइफस्टाइल कैरी करती हैं।

तान्या देओल के पास न सिर्फ़ फर्नीचर का काम है, बल्कि उनका होम डेकोरेटर्स का बिजनेस भी है। उनके शोरूम का नाम ‘द गुड अर्थ’ है और उनके क्लाइंट की लिस्ट में बड़े-बड़े सितारे शामिल हैं। बताया जाता है कि बॉबी देओल और तान्या देओल की मुलाकात एक पार्टी में हुई थी और यहीं से दोनों एक दूसरे के प्यार में पड़ने लगे। बात धीरे-धीरे आगे बढ़ी और साल 1996 में दोनों ने शादी रचाई। बॉबी और तान्या के दो बेटे आर्यमन और धर्म हैं। खबर है कि जल्द ही उनका बड़ा बेटा बॉलीवुड में इंट्री करने जा रहा है।

bobby deol wife tanya deol

वहीं मालूम हो कि बॉबी देओल ने दूसरी पारी सलमान खान संग फिल्म ‘रेस 3’ के जरिए शुरू की । इसके बाद वो लगातार फिल्में और वेब सीरीज में जलवा बिखेरे हुए हैं। फिल्म ‘रेस 3’ में बॉबी ने पहली बार शर्ट भी उतारा था। बॉबी पहले हाल ही में नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘क्लास ऑफ 83’ और ‘आश्रम’ में नजर आ चुके है। अब आने वाले दिनों में वह ‘लव हॉस्टल’ और ‘एनिमल’ में नजर आएंगे।

bobby deol wife

तान्या की बात करें तो वह किसी अभिनेत्री से कम नहीं दिखती। तान्या एक बड़े बिजनेसमैन की बेटी हैं। उनके पिता देवेंद्र अहूजा 20th Century Finance Limited के मैनेजिंग डायरेक्टर थे। जब बॉबी देओल फिल्मों से दूर थे और डिप्रेशन में थे तब तान्या ही उन्हें फाइनेंशियली सपोर्ट करती थीं। अपने बिजनेस के जरिए तान्या करोड़ों रुपए कमाती हैं। इंटीरियर डिजाइनर होने के साथ साथ वह कॉस्ट्यूम डिजाइनर भी हैं। बात तान्या और बॉबी देओल की लव स्टोरी की करें। तो वह भी काफ़ी दिलचस्प है। दोनों की मुलाकात एक पार्टी के दौरान हुई थी। बॉबी एक दिन मुंबई के एक इटैलियन रेस्त्रां में बैठे थे। जहां उन्होंने तान्या को देखा था। तान्या से बात करने के लिए बॉबी को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। धीरे-धीरे तान्या और बॉबी में बात शुरू हुई और कुछ समय बाद दोनों की दोस्ती हो गई।

Tanya Deol

इतना ही नहीं जब बॉबी देओल ने तान्या को प्रपोज किया तो वह उसी होटल में ले गए जहां उन्हें पहली नजर का प्यार हुआ था। तान्या ने शादी के लिए हां कह दी और दोनों के परिवारवाले भी इस शादी के लिए राजी थे। ऐसे में ये दोनों साल 1996 में शादी के बंधन में बंध गए।

Tanya Deol

Back to top button