सैफ अली खान अपने बच्चों को अपने तलाक की बात बताते समय इतना घबरा गए थे कि, इसे कह दिया बुरी चीज़
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए है. कारण है उनकी पत्नी करीना कपूर खान. जब से सोशल मीडिया पर करीना को सीता का रोल देने की बात हुई है उसी समय से उनका विरोध किया जा रहा है. लोग उनका काफी विरोध करते हुए कह रहे है कि उन्हें सीता का रोल नहीं देना चाहिए, उनकी जगह कंगना या यामी गौतम को ये किरदार देना चाहिए. बता दें कि ये खबर उस वक़्त ट्रेंड में आई थी जब करीना ने निदेशक अलौकिक देसाई की फिल्म में ‘सीता’ का किरदार निभाने के लिए ₹12 करोड़ की फीस मांगी थी.
मीडिया रिपोर्ट की माने तो पौराणिक प्रोजेक्ट रामायण में सीता का किरदार निभाने के लिए करीना कपूर ने फिल्मेकर से काफी मोटी फीस की मांग की थी. करीना ने इस रोल के लिए 12 करोड़ रुपये मांग डाले थे. जैसे ही ये खबर सामने आई लोगों ने करीना कपूर खान को घेरना शुरू कर दिया. इसके बाद से ही ट्विटर पर #BoycottKareenaKhan ट्रेंड होने लगा था. इतना ही नहीं कुछ लोगों ने तो यह भी लिख दिया कि, दो बच्चों वाले तलाकशुदा इंसान से शादी करने वाली करीना माता ‘सीता’ की भूमिका निभाएंगी. यह सोच भी कैसे सकती है.
इसके बाद से ही न सिर्फ करीना बल्कि सैफ अली खान भी ट्रोल किये जा रहे है. आज हम आपको सैफ अली खान और उनके बच्चों से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा बताने जा रहे है. एक बार एक इंटरव्यू के दौरान सैफ ने सारा अली खान, इब्राहिम अली खान और तैमूर के बारे में काफी संक्षेप में बात की थी. उन्होंने इस दौरान ये बताया था कि कैसे उन्होंने अमृता और अपने तलाक की बात अपने बच्चों को बताई थी. सैफ के मुताबिक वह तलाक की बात बताने में असहज महसूस कर रहे थे.
आपलो बता दें कि एक इंटरव्यू के दौरान उनसे पूछा गया कि उन्होंने अपने बच्चों को अमृता सिंह के साथ तलाक होने की खबर किस तरह से दी तो उन्होंने बताया कि, मैंने अपने बच्चों से कहा कि, यह दुनिया में सबसे बुरी चीज है. यह ऐसा कुछ है जो मुझे और मां को अलग-अलग कर रहा है. मुझे ऐसा लगता है कि मैं इसके साथ सच में कभी ठीक नहीं पर पाऊंगा. इसके बाद सैफ ने आगे बताया कि, माता-पिता होना एक अजीब बात है. आप हमेशा उन्हें साथ में देखते है साथ ही दो इकाइयों के रूप में आप उनकी कल्पना भी नहीं कर पाते है. इसके साथ ही आप उनके बारे में सोचना भी बंद नहीं कर सकते है. आपको ऐसा लगता है ऐसा कुछ हुआ ही नहीं है.
सैफ ने आगे बताया कि, मैंने अपने बच्चों से कहा कि जिंदगी बहुत ही खूबसूरत है और इसे शिकायतों में गंवाने का कोई मतलब नहीं है. कई बार, माता-पिता का एक नहीं रहना भी सबके लिए सबसे अच्छी बात में से एक हो सकती है. आपको बता दें कि सैफ अली खान ने करीना कपूर से शादी करने से पहले अमृता सिंह से शादी की थी. उनसे उन्हें दो बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम खान है.