इंटरव्यू में पूछा गया सवाल वह कौन का जानवर है जो एक बार सो जाने के बाद दोबारा नहीं जागता
ऐसे अजीब और दिमाग की बत्ती गुल कर देने वाले सवाल के जवाब देने पर क्लियर होती है IAS की एग्जाम
आईएएस (IAS) और आईपीएस (IPS) अफसर बनने के लिए यूपीएससी (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा देनी पड़ती है. (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा न सिर्फ देश की बल्कि दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में शामिल होती है. इसमें केंडिडेट को प्रीलिम्स और मेंस निकालने के बाद इंटरव्यू देना पड़ता है. सिविल सेवा परीक्षा भारत की एक प्रतियोगी परीक्षा है इसके परिणाम के आधार पर भारत सरकार केंद्रीय व राज्य प्रशासन के लिया सिविल सेवाओं के अधिकारी (जैसे जिलाधिकारी) IPS पुलिस अधिकारी चुने जाते हैं.
बता दें कि युपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार के पास कम से कम केंद्रीय या राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन की डिग्री होना आवश्यक है. आयोग द्वारा विभिन्न सरकारी परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है, जिसमें IPS, IAS, IRS, IES, NDA, NA, CMS, IFS, CAPF, Combined Geo -Scientist and geologist आदि परीक्षाएं शामिल है.
दो एग्जाम देने के बाद भी यह इंटरव्यू काफी कठिन होता है. क्योंकि कई बार इस इंटरव्यू में इस तरह के सवाल पूछ लिए जाते है जिनका जवाब किसी के पास नहीं होता है. ये सवाल कठिन इसलिए होते है क्योंकि ये किसी भी सिलेबस से नहीं होते है. इस यूपीएससी एग्जाम के इंटरव्यू में अधिकतर पूछे जाने वाले ये सवाल इतने अजीब होते हैं कि परीक्षार्थी का दिमाग वहा कुछ सोच नहीं पाता है. अधिकतर ये इंटरव्यूवर कैंडिडेट्स की हाजिर जवाबी और आईक्यू लेवल को चेक करने के लिए ट्रिकी सवाल पूछते हैं. आज हम आपके लिए उन्ही सवालों को लेकर आए है.
प्रश्न- वर्ष और शनिवार में वह क्या है जो एक बार ही आता है?
उत्तर- वर्ष और शनिवार में ‘व’ शब्द ही एक बार आता है।
प्रश्न- दो लोगों में तलाक होने का मूल कारण क्या है?
उत्तर- तलाक शब्द को सुनते ही शायद आपको लगे उन में झगड़ा हुआ हो. लेकिन तलाक का सबसे मूल कारण है तलाक होना. अगर किसी ने शादी नहीं की तो तलाक ही नहीं होगा.
प्रश्न- भारत का कौन सा प्रधानमंत्री कुंवारा था?
उत्तर- अटल बिहारी वाजपेयी भारत के एकमात्र ऐसे प्रधानमंत्री थे जिन्होंने कभी शादी नहीं की थी।
प्रश्न- वह कौन का जानवर है जो एक बार सो जाने के बाद दोबारा नहीं जागता?
उत्तर- चींटी एक बार सो जाए तो दोबारा नहीं जागती है।
प्रश्न- ऐसा कौन सा जानवर है जिसका दूध गुलाबी रंग का होता है?
उत्तर- हिप्पो जानवर का दूध गुलाबी रंग का होता है।
प्रश्न- इंटरनेट का मालिक कौन है?
उत्तर- इंटरनेट का मालिक वहीं है जिसने इसे लगवाया हो।
प्रश्न- ऐसी कौन सी वस्तु है जो पानी में नहीं जलती है
उत्तर- इसका जवाब है सोडियम।
प्रश्न- किस देश में हर साल राष्ट्रपति चुना जाता है
उत्तर- स्विजरलैंड।
प्रश्न- वह ऐसा कौन सा काम है, जिसे पुरूष एक बार करता है,जबकि महिला बार-बार करती है?
उत्तर- शादी के समय पुरूष मांग में एक बार सिंदूर भरता है। उसके बाद महिला हर रोज अपनी मांग में सिंदूर भरती रहती है।
प्रश्न- एक आदमी आठ दिन बिना नींद कैसे रह सकता है?
उत्तर- वह रात में सोता है।
प्रश्न- किस जानवार की उंगलियों के निशान इंसानों की तरह होते हैं?
उत्तर- कोआला।