Trending

इंटरव्यू में पूछा गया सवाल वह कौन का जानवर है जो एक बार सो जाने के बाद दोबारा नहीं जागता

ऐसे अजीब और दिमाग की बत्ती गुल कर देने वाले सवाल के जवाब देने पर क्लियर होती है IAS की एग्जाम

आईएएस (IAS) और आईपीएस (IPS) अफसर बनने के लिए यूपीएससी (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा देनी पड़ती है. (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा न सिर्फ देश की बल्कि दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में शामिल होती है. इसमें केंडिडेट को प्रीलिम्स और मेंस निकालने के बाद इंटरव्यू देना पड़ता है. सिविल सेवा परीक्षा भारत की एक प्रतियोगी परीक्षा है इसके परिणाम के आधार पर भारत सरकार केंद्रीय व राज्य प्रशासन के लिया सिविल सेवाओं के अधिकारी (जैसे जिलाधिकारी) IPS पुलिस अधिकारी चुने जाते हैं.

upsc

बता दें कि युपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार के पास कम से कम केंद्रीय या राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन की डिग्री होना आवश्यक है. आयोग द्वारा विभिन्न सरकारी परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है, जिसमें IPS, IAS, IRS, IES, NDA, NA, CMS, IFS, CAPF, Combined Geo -Scientist and geologist आदि परीक्षाएं शामिल है.

upsc

दो एग्जाम देने के बाद भी यह इंटरव्यू काफी कठिन होता है. क्योंकि कई बार इस इंटरव्यू में इस तरह के सवाल पूछ लिए जाते है जिनका जवाब किसी के पास नहीं होता है. ये सवाल कठिन इसलिए होते है क्योंकि ये किसी भी सिलेबस से नहीं होते है. इस यूपीएससी एग्जाम के इंटरव्यू में अधिकतर पूछे जाने वाले ये सवाल इतने अजीब होते हैं कि परीक्षार्थी का दिमाग वहा कुछ सोच नहीं पाता है. अधिकतर ये इंटरव्यूवर कैंडिडेट्स की हाजिर जवाबी और आईक्यू लेवल को चेक करने के लिए ट्रिकी सवाल पूछते हैं. आज हम आपके लिए उन्ही सवालों को लेकर आए है.

प्रश्न- वर्ष और शनिवार में वह क्या है जो एक बार ही आता है?
उत्तर- वर्ष और शनिवार में ‘व’ शब्द ही एक बार आता है।

प्रश्न- दो लोगों में तलाक होने का मूल कारण क्या है?
उत्तर- तलाक शब्द को सुनते ही शायद आपको लगे उन में झगड़ा हुआ हो. लेकिन तलाक का सबसे मूल कारण है तलाक होना. अगर किसी ने शादी नहीं की तो तलाक ही नहीं होगा.

upsc

प्रश्न- भारत का कौन सा प्रधानमंत्री कुंवारा था?
उत्तर- अटल बिहारी वाजपेयी भारत के एकमात्र ऐसे प्रधानमंत्री थे जिन्होंने कभी शादी नहीं की थी।

प्रश्न- वह कौन का जानवर है जो एक बार सो जाने के बाद दोबारा नहीं जागता?
उत्तर- चींटी एक बार सो जाए तो दोबारा नहीं जागती है।

प्रश्न- ऐसा कौन सा जानवर है जिसका दूध गुलाबी रंग का होता है?
उत्तर- हिप्पो जानवर का दूध गुलाबी रंग का होता है।

hippo

प्रश्न- इंटरनेट का मालिक कौन है?
उत्तर- इंटरनेट का मालिक वहीं है जिसने इसे लगवाया हो।

प्रश्न- ऐसी कौन सी वस्तु है जो पानी में नहीं जलती है
उत्तर- इसका जवाब है सोडियम।

प्रश्न- किस देश में हर साल राष्ट्रपति चुना जाता है
उत्तर- स्विजरलैंड।

प्रश्न- वह ऐसा कौन सा काम है, जिसे पुरूष एक बार करता है,जबकि महिला बार-बार करती है?
उत्तर- शादी के समय पुरूष मांग में एक बार सिंदूर भरता है। उसके बाद महिला हर रोज अपनी मांग में सिंदूर भरती रहती है।

upsc

प्रश्न- एक आदमी आठ दिन बिना नींद कैसे रह सकता है?
उत्तर- वह रात में सोता है।

प्रश्न- किस जानवार की उंगलियों के निशान इंसानों की तरह होते हैं?
उत्तर- कोआला।

Back to top button