Bollywood

इस फिल्म की शूटिंग के दौरान एक दूसरे को दिल दे बैठे थे अभिषेक-ऐश्वर्या, ऐसे मिले थे पहली बार

अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिनेता अभिषेक बच्चन की जोड़ी हिंदी सिनेमा की सबसे लोकप्रिय और सफ़ल जोड़ियों में से एक हैं. दोनों की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आती है. दोनों बीते 14 सालों से साथ में है और दोनों का रिश्ता बेहद मजबूत है. बता दें कि, साल 2007 में अभिषेक और ऐश्वर्या ने सात फेरे ले लिए थे.

abhishek aishwarya

अभिषेक और ऐश्वर्या शादी के कई सालों पहले से एक दूसरे को जानते थे. जानकारी के मुताबिक़, दोनों की पहली मुलाक़ात साल 1999 में अपनी पहली फिल्म ‘ढाई अक्षर प्रेम के’ फोटोशूट के दौरान हुई थी. पहले दोनों में दोस्ती हुई और फिर कुछ सालों बाद दोनों के दिलों में एक दूसरे के लिए प्यार उमड़ने लगा. इस जोड़ी ने अच्छे दोस्त होने से लेकर एक-दूसरे का जीवन साथी बनने की कसम खाने तक एक लंबा सफर तय किया है.

abhishek aishwarya

बता दें कि, ऐश्वर्या और अभिषेक दोनों ने ढाई अक्षर प्रेम के के बाद साल 2003 में एक साथ एक और फिल्म की. वो फिल्म थी रोहन सिप्पी की कुछ ना कहो. इसके बाद साल 2005-2006 में उन्होंने एक-दूसरे के लिए प्यार को महसूस किया. इस दौरान दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे थे. अभिषेक बच्चन ने अपने एक साक्षात्कार में खुलासा किया था कि, ‘फिल्म उमराव जान की शूटिंग के दौरान हम दोनों को प्यार हुआ.’

abhishek bachchan and aishwarya rai bachchan

वहीं अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने एक साक्षात्कार में यह खुलासा किया था कि, ‘अभिषेक ने जब मुझे प्रपोज किया था तो मेरे लिए सब कुछ बदल गया था. अभिषेक ने मुझे बहुत ही अच्छे से प्रपोज किया था और वो दिन मैं कभी नहीं भूल सकती.’ उन्होंने आगे कहा कि, ‘अभिषेक ने मुझसे कहा कि हम तुम्हारे घर रोका करने आ रहे हैं. मैं उस वक्त डर गई थी आखिर ये रोका होता क्या है ? मैं साउथ इंडियन हूं तो मैं नहीं जानती थी कि रोका क्या होता है और इसमें क्या किया जाता है.’

20 अप्रैल 2020 को लिए सात फेरे…

abhishek aishwarya

कुछ महीनों के प्रेम प्रसंग के बाद आखिरकार अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने हमेशा हमेशा के लिए एक दूसरे का साथ निभाने का फैसला कर लिया. 20 अप्रैल 2020 को दोनों की शादी हो गई और दोनों हमेशा हमेशा के लिए एक हो गए. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक की शादी बड़े धूमधाम से हुई थी. इस शादी में बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा देखने को मिला था.

एक बेटी के पिता है ऐश्वर्या-अभिषेक…

abhishek aishwarya

शादी के 4 सालों के बाद अभिषेक और ऐश्वर्या एक बेटी के माता-पिता बने. साल 2011 में ऐश्वर्या ने बेटी को जन्म दिया जिसका नाम आराध्या बच्चन है. आराध्या 9 साल की हो चुकी है और वह एक फेमस स्टार किड है. ऐश्वर्या और अभिषेक अपनी शादीशुदा जिंदगी काफी अच्छे से व्यतीत कर रहे हैं.

abhishek bachchan and aishwarya rai bachchan

वर्कफ़्रंट की बात की जाए तो अब ऐश्वर्या फिल्मों में नज़र नहीं आती है. वहीं अभिषेक बच्चन के पास कई फिल्मों की लाइन लगी हुई है. उनकी आगामी फिल्मों में बॉब बिस्वास, गुलाब जामुन और दसवीं शामिल है. जानकारी के मुताबिक़, ये सभी फ़िल्में इसी साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी. अभिषेक को आख़िरी बार ‘बिग बुल’ में देखा गया था.

abhishek bachchan and aishwarya rai bachchan 6

Back to top button