Bollywood

शबाना आजमी की जिंदगी रही है बेहद ही कंट्रोवर्सिअल, कभी 30 रु महीने में बेचती थी पेट्रोल

जावेद अख्तर की पत्नी के कइयों से रहे है संबंध, उन स्टार्स के नाम जानकर हर कोई रह जाएगा हैरान

शबाना आज़मी एक ऐसी अभिनेत्री है जो काफी समय से बॉलीवुड और फिल्मों से दूर है. लेकिन अपने समय में वह एक बहुत ही कामयाब अभिनेत्री हुआ करती थी. वह एक बेहतरीन अदाकारा थी. शबाना आज़मी की माता शौकत आज़मी थिएटर की दुनिया में काफी बड़ा नाम थी. वहीं उनके पिता एक जानें माने बड़े शायर कैफी आज़मी थे. कुल मिलाकर शबाना आज़मी एक आर्टिस्टिक फैमिली से आती है. उन्हें बचपन से ही काफी अच्छा माहौल मिला है. शबाना आज़मी की निजी जिंदगी हमेशा ही सुर्ख़ियों में रही है. आज हम आपको शबाना आज़मी के उन किस्सों के बारे में बताने जा रहे है जो आपको शायद ही पता होंगे.

Shabana Azmi

 

शबाना आज़मी की माँ शौकत आज़मी की ऑटो बायोग्राफी “कैफी एंड आई मेमॉयर” में शबाना के बारे में बहुत कुछ लिखा गया है. इस किताब के मुताबिक शबाना बचपन में घर से एक्स्ट्रा पैसे नहीं लेती थी. शबाना को बचपन में जुहू से सांताक्रुज स्टेशन तक जाने के लिए तकरीबन हर रोज 30 पैसे दिए जाते थे. अगर उन्हें कुछ खाना होता था तो वह उन्ही पैसों में से कुछ पैसे बचा लिया करती थी. अपने इन पैसों को बचाने के लिए वह जुहू चौपाटी पर उतर जाती जिससे पांच पैसे बच जाते थे.

shabana azmi and shekhar kapoor

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सीनियर कैंब्रिज में फर्स्ट डिवीजन से पास होने के बाद शबाना आज़मी ने कॉलेज में एडमिशन लेने से तकरीबन 3 महीनों तक एक पेट्रोल पंप पर कॉफी बेचने का काम भी किया था. इस काम के बदले उन्हें हर रोज़ 30 रुपये दिए जाते थे. इस बात को शबाना ने अपने घर वालों से छुपा कर रखा था. जब शबाना ने पहली बार अपनी मेहनत की कमाई अपनी मां को दी तब उनकी मां ने उनसे सवाल किया था कि उनके पास ये पैसे कहा से आए. उस वक़्त उन्होंने बताया कि उनके पास 3 महीने का समय था जिसे उन्होंने इस तरह इस्तेमाल किया.

shabana azmi and javed akhtar

जब शबाना ने शेखर कपूर संग रिलेशनशिप में होने की बात कबूल की थी. एक बार एक इंटरव्यू के दौरान शबाना आज़मी ने इस बात को एक्सेप्ट किया था कि उनका संबंध डायरेक्टर शेखर कपूर के साथ था. इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि दोनों का ब्रेकअप उनकी मंजूरी से ही हुआ है. डायरेक्टर शेखर कपूर से अलग होने के बाद उन्होंने उनके एक फिल्म की. जिसमे उनकी पत्नी मेधा उन्हें असिस्ट कर रही थी.

shabana azmi and javed akhtar

शबाना आज़मी का शशि कपूर पर था का क्रश
शबाना आज़मी एक ऐसी एक्ट्रेस थी जिसके खुद के लाखों दीवाने हुआ करते थे. एक बार शबाना ने 2004 में दिए गए एक इंटरव्यू में इस बात को भी एक्सेप्ट किया था कि उनका अभिनेता शशि कपूर पर बहुत गहरा क्रश था. शबाना के मुताबिक शशि कपूर और उनकी पत्नी जेनिफर उनके पारिवारिक दोस्त थे. शबाना आजमी और शशि कपूर ने फिल्म फकीरा में एक साथ काम किया था. जब शबाना को यह बात पता चली की उन्हें शशि के साथ काम करना है तो वह काफी घबरा गई थी.

shabana azmi and shashi kapoor

बता दें कि शबाना ने मशहूर संगीतकार जावेद अख्तर से शादी की है. जावेद अख्तर पहले से शादी-शुदा थे, पर शबाना के प्यार में आने के बाद उन्होंने अपनी पहली पत्नी हनी ईरानी को तलाक दे दिया था.

Back to top button