आईफ़ोन से लड़की की न्यूड तस्वीरें हुई लीक, अब करोड़ो रुपए का हर्जाना भर रही ऐप्पल कंपनी। जानिए
मोबाइल-फ़ोन के प्रति दीवानगी तो हर किसी को है। हर कोई महंगे से महंगा फ़ोन चलाना और अपने पास रखना चाहता है। अगर महंगे फ़ोन की फेहरिस्त में ऐप्पल का आईफ़ोन किसी के पास आ जाएं, फ़िर बात ही क्या है। लेकिन बता दें कि ऐप्पल का यहीं आईफ़ोन एक लड़की के लिए मुसीबत बन गया। जिसके एवज़ में ऐप्पल ने करोड़ो हुए तो चुकाएं, लेकिन कहते हैं न कि हर चीज़ की क़ीमत रुपए से नहीं लगाई जा सकती। तो आइए जानते हैं कि आख़िर क्या है पूरा मामला और क्यों ऐप्पल कम्पनी को देने पड़े लड़की को करोड़ो रुपए?
बता दें कि ऐप्पल कंपनी को अपने कर्मचारियों की गलती का खामियाजा करोड़ो रुपये देकर चुकाना पड़ रहा। दरअसल, ऐप्पल कंपनी ने अमेरिका में एक महिला को करोड़ो का भुगतान किया है, और वो इसलिए क्योंकि आईफोन रिपेयर टेक्नीशियन ने उसके फोन से उसी के फेसबुक अकाउंट पर अश्लील कंटेंट अपलोड कर दिया था। अब इसी मुद्दे को लेकर लड़की ने कंपनी से 5 मिलियन डॉलर यानी की लगभग 36,61,59,000 रुपये का हर्जाना मांगा है।
मालूम हो कि ऐप्पल कंपनी 21 वर्षीय छात्रा के साथ समझौता करने के बाद कथित तौर पर लाखों डॉलर का भुगतान करने के लिए तैयार हो गई है। द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार महिला ने कैलिफोर्निया में अपना आईफोन स्टोर में मरम्मत के लिए दिया था। इस स्टोर को पेगाट्रॉन नामक एक ऐप्पल कंपनी के कॉन्ट्रेक्टर द्वारा संचालित किया जा रहा था। स्टोर पर रिपेयरमैन जो उस खराब आईफोन को ठीक करने की कोशिश कर रहा था उसने युवती के फेसबुक पेज पर न्यूड तस्वीरें और एक वीडियो पोस्ट कर दिया।
ऐसे में युवती के दोस्तों को लगा कि उसने ख़ुद ऐसी पोस्ट की होगी। इसके बाद जब दोस्तों ने युवती से इस बारे में पूछा तो जाकर मामले की सच्चाई खुलनी शुरू हुई। वैसे यह वास्तविक रूप से पता नहीं कि लड़की ने हर्जाने के रूप में कितने रुपए की मांग की, लेकिन द टेलीग्राफ के मुताबिक, ” इसे ‘मल्टीमिलियन-डॉलर’ राशि के रूप में वर्णित किया गया है। एक अन्य खबर के मुताबिक पीड़िता ने 5 मिलियन अमेरिकी डॉलर की मांग की थी।” इतना ही नहीं रिपोर्ट में यह बताया गया है कि घटना के परिणामस्वरूप छात्रा को “गंभीर भावनात्मक संकट” से गुजरना पड़ा और मुआवजे की राशि के साथ समझौते पर सहमति हुई।
वहीं इस घटना के बाद ऐप्पल द्वारा “विस्तृत” जांच की गई और बाद में दोनों कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया। ऐप्पल को पेगाट्रॉन द्वारा निपटान के लिए प्रतिपूर्ति भी की गई है। पेगाट्रॉन और उसके बीमाकर्ताओं, जिन्होंने बिल का भुगतान करने से इनकार कर दिया था, उन्होंने अब मामले को निजी तौर पर सुलझा लिया है।
2016 में भी आया था ऐसा मामला…
गोपनीयता के गंभीर उल्लंघन का एक इसी तरह का मामला 2016 में भी सामने आया था। जब ओरेगन (अमेरिकी शहर) में एक विश्वविद्यालय की छात्रा ने अपना फोन मरम्मत के लिए ऐप्पल को भेजा था। जैसे ही फोन को ठीक किया गया तो दो तकनीशियनों ने अपने फेसबुक अकाउंट पर छात्रा की 10 न्यूड तस्वीरें और एक सेक्स वीडियो डाल दिया था। फ़ेसबुक पर पोस्ट के दौरान बताया गया था कि उसने स्वयं सामग्री अपलोड की थी। छात्रा को इसके बाद जब उसके दोस्तों ने बताया तो पोस्ट डिलीट कर दी गई।