Bollywood

पति के फांसी लगाने के बाद रेखा ने दिया था बड़ा बयान, कहा- जब हम हनीमून मनाने गए थे तो..’

हिंदी सिनेमा की सबसे खूबसूरत और चर्चित अदाकाराओं में से एक गुजरे जमाने की दिग्गज़ अदाकारा रेखा अक्सर चर्चाओं में बनी रहती है. उन्होंने न केवल अपनी फिल्मों, अदाकारी और खूबसूरती से सुर्खियां बटोरी है बल्कि वे अपनी निजी ज़िंदगी के कारण भी सुर्ख़ियों का हिस्सा रही है.

rekha mukesh aggarwal

गौरतलब है कि, रेखा का हिंदी सिनेमा के कई अभिनेताओं के साथ अफ़ेयर रहा है. हालांकि उन्होंने शादी की थी साल 1990 में बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से. लेकिन रेखा की यह शादी साल भर भी नहीं टिक पाई थी. दोनों ने रात के करीब 10 बजे मुंबई में एक शिव मंदिर में शादी रचाई थी. जितनी जल्दी दोनों एक दूसरे से मिले, प्यार हुआ और शादी की उतनी ही जल्दी दोनों ने तलाक लेकर अपना रिश्ता भी खत्म कर लिया था.

rekha mukesh aggarwal

बताया जाता है कि, रेखा से तलाक लेने के बाद मुकेश अग्रवाल तनाव का शिकार हो गए थे. उन्होंने इसके चलते जल्द ही अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी. मुकेश अपने फार्म हॉउस पर मृत पाए गए थे. उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी. कथित तौर पर मुकेश ने रेखा के दुपट्टे से फांसी लगाई थी और इसके कारण मुकेश की आत्महत्या का पूरा इल्जाम रेखा पर लगा.

rekha mukesh aggarwal

रेखा ने मुकेश अग्रवाल के निधन के बाद एक साक्षात्कार में अपने और मुकेश के रिश्ते को लेकर बड़े खुलासे किए थे. अभिनेत्री ने पति के निधन के काफी समय बाद चुप्पी तोड़ी थी. इस दौरान अपने साक्षात्कार में उन्होंने काफी कुछ कहा था. आइए आपको बताते हैं कि, रेखा ने क्या बयान दिया था.

rekha mukesh aggarwal

रेखा ने एक साक्षात्कार के दौरान अपने तलाक़ पर भी बात की थी. जब मुकेश अग्रवाल ने फांसी लगाकर आत्महत्या की तो उस दौरान रेखा पर आरोप लगे थे. इसका जवाब रेखा ने साक्षात्कार में देते हुए कहा था कि, ”मैं सबसे पहले हर किसी को ये बताना चाहती हूं कि तलाक मैं नहीं बल्कि मुकेश लेना चाहते थे. उन्होंने मुझसे तलाक मांगा था. शायद अरेंज मैरिज के लिए मेरी जल्दबाजी ठीक नहीं थी. मैंने कभी भी रिश्ते पर हार नहीं मानी. अगर हम ये मानते थे कि हम एक-दूसरे के लिए नहीं बने हैं तो उन्हें उसी वक्त अलग हो जाना चाहिए था.”

हनीमून पर महसूस हुआ कुछ ऐसा…

rekha mukesh aggarwal

इसी बातचीत के दौरान रेखा ने बताया था कि, उन्हें हनीमून पर ही अपने रिश्ते को लेकर कुछ अजीब महसूस होने लगा था. अभिनेत्री ने कहा था कि, ”जब हम लंदन में अपना हनीमून मनाने गए थे उस वक्त ही मुझे हमारे रिश्ते के बारे में पता चल गया था.”

विनोद मेहरा से भी की थी शादी…

rekha vinod mehra

कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि रेखा ने दिवंगत अभिनेता विनोद मेहरा से भी गुपचुप शादी रचा ली थी. लेकिन विनोद की मां कमला मेहरा ने रेखा को अपनाया नहीं था और उन्हें अपने घर में भी नहीं घुसने दिया. बाद में रेखा और विनोद मेहरा अलग हो गए.

अमिताभ बच्चन संग चला अफ़ेयर…

rekha amitabh

रेखा का करीब पांच साल तक अमिताभ बच्चन के साथ भी अफ़ेयर चला. दोनों के इश्क के चर्चे आज भी खूब होते हैं. लेकिन अमिताभ के शादीशुदा होने के कारण जल्द ही इस रिश्ते का अंत हो गया.

Back to top button