Bollywood

इस दिवंगत एक्ट्रेस के साथ रिश्ते में थे Bisexual विकास गुप्ता, मौत के 6 साल बाद खोला बड़ा राज

टीवी के मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस के पूर्व प्रतियोगी और टीवी प्रोड्यूसर विकास गुप्ता ने हाल ही में एक बड़ा बयाना देकर हर किसी को चौंका दिया है. विकास गुप्ता ने दावा करते हुए कहा है कि, वे दिवंगत टीवी अदाकारा प्रत्युषा बनर्जी के साथ रिश्ते में रह चुके हैं. अब इस दावे में कितनी सच्चाई है यह तो विकास ही जानते हैं. बता दें कि, प्रत्युषा बनर्जी टीवी इंस्ट्री की जानी मानी और खूबसूरत एक्ट्रेस रह चुकी हैं. उन्होंने साल 2016 में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी.

pratyusha banerjee and vikas gupta

बता दें कि, विकास गुप्ता को बिग बॉस के 12वें सीजन में देखा गया था. उनके खेल को बिग बॉस के घर में काफी पसंद किया गया था और उन्हें बिग बॉस 12 के विनर के रूप में भी देखा जा रहा था. बता दें कि, विकास गुप्ता को बिग बॉस 13 और 14 में भी देखा गया था. वे अक्सर किसी न किसी कारण से सुर्ख़ियों में आ जाते हैं.

vikas

बता दें कि, विकास गुप्ता कुछ समय पहले अपनी सेक्शुअलिटी को लेकर चर्चाओं में थे. उनकी सेक्शुअलिटी को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के सवाल खड़े हुए थे. उन्होंने अपनी निजी ज़िंदगी को लेकर खुलकर बात की थी. जबकि अब प्रत्युषा बनर्जी के साथ अपने रिश्ते को स्वीकार करने वाले विकास गुप्ता को लेकर फिर से सोशल मीडिया का बाजार गर्म है.

pratyusha banerjee and vikas gupta

हाल ही में विकास गुप्ता एक साक्षात्कार का हिस्सा बने थे. इस दौरान उन्होंने अपनी निजी ज़िंदगी को लेकर खुलकर बात की और बालिका वधु फेम दिवंगत अभिनेत्री प्रत्यूषा बैनर्जी को लेकर भी चौंकाने वाला बयान दिया. विकास ने कहा कि, ”मैं बहुत भावुक इंसान हूं, और बहुत जल्दी रिएक्ट कर देता हूं लेकिन अब मैं समझ गया हूं कि मुझे हर बात पर रिएक्ट नहीं करना चाहिए. क्योंकि उनकी ये बात दूसरे लोगों को फायदा पहुंचाती है. इसलिए, मैं इन दिनों कोई इंटरव्यू नहीं दे रहा हूं.”

pratyusha banerjee and vikas gupta

विकास ने आगे कहा कि, ”ऐसा बिल्कुल नहीं है क्योंकि मैं अगर एक लड़के के साथ रिलेशनशिप में भी होता था तो वह जानता था कि मैं बाइसेक्शुअल हूं. मैं 2 लड़कियों के साथ रिलेशनशिप में था. इनमें से एक प्रत्युषा बनर्जी थी और दूसरी का मैं नाम नहीं ले सकता. प्रत्युषा को मेरे बाइसेक्शुअल होने के बारे में तब पता चला जब हमारा ब्रेकअप हो गया था. हम बहुत ही कम वक्त के लिए साथ रहे थे.”

pratyusha banerjee and vikas gupta

विकास ने खुद के बाइसेक्शुअल होने को लेकर कहा कि, ”सिद्धार्थ को थोड़ा आइडिया था, लेकिन मां को कुछ भी नहीं पता था. मुझे लगता है कि, मेरी मां को इस बारे में साल 2015 में पता चला होगा, जब पार्थ समथान ने मेरे खिलाफ फर्जी मामले दर्ज करवाए थे. लेकिन वह कभी नहीं चाहते थे कि, मैं पब्लिक हो जाऊं, क्योंकि मेरी बहन की शादी राजकोट के एक रूढ़िवादी परिवार में हुई है. उन्हें डर था कि, लोग क्या कहेंगे. आप ये देखिए कि, मुझे मेरे भाई की जन्मदिन पार्टी में भी नहीं बुलाया गया था, जिसमें मेरी मां गई थीं. ये सबूत था कि, वह लोग मेरे साथ नहीं रहना चाहते थे. वह मेरे बारे में शर्मिंदा महसूस करते हैं. लेकिन आखिर में मैंने ही बात की.”

pratyusha banerjee and vikas gupta

Back to top button