Interesting

स्टेज पर साली ने सबके सामने कर दी गंदी हरकत, दूल्हे को पकड़ करने लगी चुम्मा-चाटी, देखें Video

भारत में शादी का मतलब फूल ऑन मस्ती भी होता है। जब भी किसी दोस्त या रिश्तेदार की शादी निकलती है तो दिल खुश हो जाता है। सामने वाले का घर बस रहा है इससे ज्यादा खुशी उस शादी में जाकर मस्ती करने की होती है। शादी एक ऐसा समारोह है जब सभी को सजने संवरने का मौका मिलता है। इस समारोह में हम अपनी लाइफ के टेंशन भूल जाते हैं। शादी का नाच गाना, हंसी मजाक, सजावट और खाना इन सभी चीजों की बात ही कुछ और होती है। अपनी शादी को यूनिक बनाने के लिए लोग कई तरह की चीजें भी करते हैं।

shali kiss jiju

हालांकि कई बार आप कुछ नहीं करते लेकिन शादी में आए मेहमान कुछ ऐसा कर देते हैं कि आपकी शादी वायरल हो जाती है। आप ने भी शादी के कई वायरल वीडियो देखे होंगे। लेकिन आज हम आपको शादी का एक ऐसा मजेदार वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसे देख आप भी दंग रह जाएंगे। पहले तो वीडियो देख आपको आश्चर्य होगा। लेकिन फिर दूल्हे से जलन भी होने लगेगी। आप मन ही मन बोलोगे कि काश हमारी किस्मत भी ऐसी ही होती।

दरअसल सोशल मीडिया पर इन दिनों जीजा साली का एक वीडियो बड़ा ही वायरल हो रहा है। जीजा साली का रिश्ता कैसा होता है ये तो आप सभी जानते ही हैं। इन दोनों का हंसी मजाक और एक दूसरे की टांग खींचना चलता ही रहता है। ऐसे में एक साल ने शादी के स्टेज पर जीजा के साथ ऐसी हरकत कर दी जिसे देख खुद दूल्हा भी शर्मा गया। हुआ ये कि दुल्हन की बहन अपनी दीदी और जीजा के साथ फोटो क्लिक करवाने स्टेज पर आई। यहाँ वह जीजा के पास घुसकर कुर्सी पर बैठ गई। अब ये सब तो ठीक ही था लेकिन फिर साली ने अचानक से अपने जीजा यानि दूल्हे राजा को Kiss कर दिया। साली की ये हरकत देख दूल्हे राजा भी चौक गए।

दूल्हा अक्सर अपनी साली से हंसी मजाक करता है। साली भी अपने जीजू के मजे लेती रहती है। लेकिन सरेआम किसी साली का अपने जीजा को चूमना बहुत बड़ी बात हो जाता है। वो भी तब जब उसकी बहन की शादी हो रही हो। शादी में आए सभी मेहमान उसे देख रहे हो। हालांकि वीडियो में दिखाई दे रही साली को पता नहीं क्या मस्ती सूझी कि उसने इन सब बातों का जरा भी नहीं सोचा और खुलेआम जीजा को किस कर दिया।

अब दूल्हे के साथ इतनी बड़ी हरकत हो गई तो वीडियो बना रहा फोटोग्राफर इसे भला कैसे मिस कर देता। उन भाईसहब ने भी इस घटना को कैमरे में कैद कर लिया। अब यह वीडियो सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो को देख बहुत चटकरे ले रहे हैं। वीडियो के ऊपर मजेदार कमेंट्स भी आ रहे हैं। मसलन एक यूजर ने लिखा कि ‘साली आधी घरवाली होती है ये सुना था आज देख भी लिया।’ फिर एक ने लिखा ‘दूल्हा सबके सामने शर्मा रहा है, लेकिन मन में तो लड्डू फूट रहे होंगे।’ एक बंदा कहता है ‘दूल्हा बड़ा किस्मत वाला है।’

देखें वीडियो

वैसे आप लोगों को ये वीडियो कैसा लगा?

Back to top button