Jokes

मज़ेदार जोक्स- पत्नी -आप मुझे रानी क्यों बोलते हो? पति क्योंकि नौकरानी लम्बा शब्द हो जाता है

आजकल के भागदौड़ भरी इस जिंदगी में लगभग हर इंसान तनाव में रहता है. तनाव में रहने पर इंसान को तरह-तरह की बीमारियां घेरने लगती हैं. डॉक्टरों की मानें तो व्यक्ति तभी स्वस्थ रहेगा जब वह अंदर से खुश रहेगा और फिर वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि ‘laughter is the best medicine’. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं और हमें यकीन है कि इन्हें पढ़ने के बाद आप भी हंसे बिना रह नहीं पाएंगे. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

Joke-1

एक नवविवाहित जोड़ा बर्तन की दुकान में झगड़ रहा था…

पत्नी- ये वाला स्टील का गिलास लो….!

पति- नहीं, ज़रा और बड़ा गिलास लेंगे….!

दुकानदार- साहब जी, महिला दिवस भले ही चला गया है,

लेकिन मैडम जो कह रही हैं, वही गिलास ले लीजिए ना…..!

पति- अरे भैया तुम्हें बेचने की पड़ी है लेकिन….

इस छोटे से गिलास में मेरा हाथ घुसता नहीं है,

मैं इसे माँजूगा कैसें….??

Joke-2

नेता जी किसानों से मिलने गए….

नेता- ये आपके पैर खेत में गंदे क्यों हो जाते हैं…..?

किसान- साब मिटटी है न खेत में इसलिए…!

नेता- ओह्ह…. चिंता मत करो, हमारी सरकार आई

तो पूरे खेत में फर्श बनवा देंगे…!

किसान अभी तक बेहोश है….!!

Joke-3

Joke

Joke-4

चूहा हाथी के पास गया और बोला- “हाथी दादा, क्या

आप मुझे अपनी लुंगी दो दिन के लिए दोगे?”

हाथी- तुम उसका क्या करोगे….?

चूहा- मेरे बेटे की शादी है, टेंट लगवाना है….!!

Joke-5

संता ड्राइवर बन गया….

एक आदमी टैक्सी में बैठा और संता तेजी से गाड़ी चलाने लगा….!

आदमी- भाई स्पीड कम करो,

मेरी 4 और बीवी 13 बच्चे हैं……!

संता- साले तूने अपनी स्पीड देखी क्या……?

बात करता है….!!

Joke-6

शादी की रात पति रोमांटिक अंदाज में,

नयी नवेली दुल्हन से पूछता है….

पति- इज़ाज़त हो तो मैं कुछ करूं…..?

नयी नवेली दुल्हन (शर्माते हुए)- जी, मैंने तो आजतक गैरों को मना नहीं किया…

आप तो फिर भी मेरे अपने हैं…!

पति अब तक कोमा में है….!!

Joke-7

संता- दुनिया में सबसे ज्यादा हिम्मत वाला आदमी कौन है…..?

बंता- धोबी….!

संता- कैसे….?

बंता- किसी के भी घर में जाके बोल देता है कि-

जल्दी से कपड़े निकाल लो, मैं लेने आ रहा हूँ….!!

Joke-8

टीचर : तुम परिंदो के बारे में सब जानते हो ??

संजू : हाँ

टीचर : अच्छा ये बताओ कौन सा परिंदा उड़ नहीं सकता ??

संजू : मरा हुआ परिंदा

भाग पागल कहीं का !!

Joke-9

टीचर: तुम पढ़ने में ध्यान क्यों नहीं देते हो?

स्टूडेंट : क्योंकि पढाई सिर्फ दो वजहों से की जाती है…

पहला कारण :डर से

दूसरा कारण : शौख़ से

और,बिना वजह के शौख हम रखते नहीं और डरते तो किसी के बाप से नहीं।

Joke

Back to top button