Breaking news

बीजेपी ने चुनाव में उतार दिए 77 में से 45 मुस्लिम उम्मीदवार, पिछली बार फेल हो चुका है यह दांव!

नई दिल्ली – आगामी 24 मई को होने वाले मालेगांव नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पुरानी रणनीति को जारी रखते हुए 77 सीटों में से 45 सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवारों को उतार दिया है। गौरतलब है कि मालेगांव नगर निगम में कुल 84 सीटें हैं जिनमें बीजेपी ने 77 सीटों पर अपना उम्मीदवार खड़े किए हैं। लेकिन बीजेपी की ओर से चुनाव मैदान में खड़े किये गये इन नेताओं की लिस्ट चौंकाने वाली है क्योंकि इसमें 77 में से 45 उम्मीदवार मुस्लिम हैं। इससे पहले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में एक भी मुस्लिम उम्मीदवार ना उतारने पर बीजेपी की काफी आलोचना हुई थी। bjp muslim candidate list.

पहली बार बीजेपी ने 45 मुसलमानों को दिए टिकट –

महाराष्ट्र के मालेगांव में होने वाले नगर निगम चुनाव को लेकर बीजेपी पूरे जी-जान से जुटी है। पार्टी ने 77 सीटों में से 45 सीटों पर  मुस्लिम उम्मीदवार खड़ा कर सबको चौंका दिया है। मालेगांव में 24 मई को नगर निगम की कुल 84 सीटों पर चुनाव होगा। ये पहली बार हो रहा है जब बीजेपी ने किसी चुनाव में इतने मुसलमानों को टिकट दिया है। द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इसके बीजेपी की मंशा अल्पसंख्यकों के बीच ‘मोदी लहर’ की जांच करना है।

क्योंकि, मालेगांव में मुसलमानों की आबादी काफी अधिक है। बीजेपी के अलावा कांग्रेस और शिवसेना भी यहां मैदान में है। लेकिन इस बार नया ये है कि इस बार मालेगांव नगर निगम चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी पहली बार यहां से अपनी किस्मत आजमा रही है। औवैसी की पार्टी ने 37 सीटों पर अपने कैंडिडेट खड़े किये हैं। कांग्रेस से 73 कैंडिडेट और एनसीपी-जनता दल (सेक्युलर) से 66 कैंडिडेट हैं।

पिछली बार फेल हो चुका है यह दांव –

बीजेपी ने भले ही 77 में से 45 मुस्लिम उम्मीदवार खड़े कर दिये हो, लेकिन वर्ष 2012 के इसी निकाय चुनाव में बीजेपी ने जब 24 उम्मीदवार उतारे थे, तो इन सभी को हार का सामना करना पड़ा था। जिनमें से 12 उम्मीदवारों की तो जमानत भी जब्त हो गई थी। इन आंकड़ों के बावजूद बीजेपी ने इतना बड़ा रिस्क क्यों लिया है ये तो पार्टी के आला कमान ही जानें। बीजेपी द्वारा इतनी सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट देना एक रिकॉर्ड है।

इस कदम के पीछे ऐसा कहा जा रहा है कि पार्टी मुस्लिम बहुल इलाके में ऐसा करके मोदी लहर को परखना चाहती है। कांग्रेस एंव कैंडिडेट और एनसीपी-जनता दल (सेक्युलर) के अलावा शिवसेना भी यहां से मैदान में है और उसने 25 मुस्लिम उम्मीदवारों को पार्टी का टिकट दिया है। गौरतलब है कि फरवरी 2017 में हुए मुंबई के बीएमसी चुनाव में बीजेपी 82 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी थी।

 

Back to top button