गौशाला में हुई अनोखी शादी, सिर्फ़ जानवरों को खिलाया खाना वीडियो हो रही वायरल…
गौशाला में हुई शादी, सिर्फ़ जानवर बनें मेहमान। जानिए और क्या खास रहा इस शादी में?
सोशल मीडिया पर सिर्फ़ संवाद ही नहीं होता, बल्कि यह एक ऐसा माध्यम है। जहां काफ़ी वीडियो भी वायरल होते रहते हैं। इनमें से कुछ वीडियो तो प्रेरणादायक होते तो कुछ को देखकर अपने- आप हंसी छूट जाती है। हर्ष गोयनका (Harsh Goenka) जो कि आरपीजी इंटरप्राइजेज के चेयरमैन है। वह भी इस सोशल मीडिया का जमकर फ़ायदा उठाते हैं। वह सिर्फ़ सोशल मीडिया पर एक्टिव ही नहीं रहते हैं, बल्कि अक्सर मजेदार और प्रेरणादायक पोस्ट भी शेयर करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जो एक शादी का वीडियो है। अब आप सोच रहें होंगे कि शादी की वीडियो शेयर कर दिया तो इसमें क्या प्रेरणादायक बात होगी। तो आप सभी को बता दें कि इस शादी की खास बात ये रही कि यह शादी जहां गौशाला में हुई तो वहीं शादी में केवल जानवरों को ही मेहमान बनाया गया। ऐसे में हुई न यह अनोखी शादी जो हमें कई सीख दे रही है।
बता दें कि बिजनेसमैन हर्ष गोयनका ने ट्विटर पर ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि, “नेल्लोर के एक गौशाला में एक शादी हुई, जहां सिर्फ जानवरों को खाना खिलाया गया। जानवरों और पक्षियों से मौन आशीर्वाद प्राप्त करने का क्या ही तरीका है !” आप भी वीडियो की शुरुआत में देख सकते हैं कि निखिल और रक्षा नाम के एक कपल की तस्वीर दिख रही है, जिनकी शादी थी। इस शादी के दौरान गौशाला में कुछ लोग लाइन से जानवरों के लिए खाना परोसते हुए नजर आ रहे हैं।
A marriage was held in a cowshed in Nellore where only the animals got food to eat. What a way to get silent blessings from animals and birds ! pic.twitter.com/KD8QAluSms
— Harsh Goenka (@hvgoenka) June 9, 2021
आगे वीडियो में आप देखेंगे कि ढेर सारी गायें लाइन से आकर उस परोसे हुए खाने को खाने लग जाती हैं। उनके भोजन में कई तरह के फल और पत्तियां दिखाई दे रहे हैं। गौशाला में थोड़ी बहुत नहीं बल्कि काफी बड़ी संख्या में गायें नजर आ रही हैं। गाय के अलावा खरगोश और बंदरों को भी फल खिलाया जा रहा हैं।
ऐसे में जिस कोरोना काल मे मानवता कराह रही। ऐसे दृश्य सुकून देने वाले होते हैं। साथ ही साथ हमें कई सन्देश भी देते हैं। कोरोना काल में वायरस से भयाक्रांत भले मानव हो, लेकिन पशु-पक्षी भी समस्याओं से दो चार हो रहें क्योंकि लॉकडाउन की वज़ह से लोग घर से नहीं निकलते ऐसे मे पशु-पक्षियों को दाने-पानी के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही। यह शादी वास्तव में कई सन्देश दे रही, बशर्तें कि लोग समझ सकें। लोग इस शादी वाले वीडियो पर जमकर कमेंट भी कर रहे। कोई लिख रहा है कि, “पशु-पक्षियों के प्रति अद्भुत प्रेम” दर्शा रहा है वीडियो। तो वहीं एक यूजर ने कमेंट में लिखा कि, “आज मैंने वास्तव में कुछ अच्छी चीज देखी। मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूँ कि उन्हें सच्चा आशीर्वाद मिला होगा।”