यूपीएससी साक्षात्कार के दौरान पूछे जाने वाले ऐसे सवाल जो घुमा देंगे आपका दिमाग़…
इंटरव्यू के दौरान पूछे जाने वाले इन सवालों को सुन आपकी भी बुद्धि चकरा जाएगी!
अपने देश में लगभग हर माता-पिता का यह सपना होता है कि उनका बच्चा आईएएस की परीक्षा उत्तीर्ण कर देश की सेवा करें, लेकिन यह परीक्षा इतनी कठिन होती है कि इसे पास करना हर किसी के बस की बात नहीं। इन सबके बावजूद भी हर साल लाखों बच्चे यूपीएससी (UPSC) की तैयारी करते हैं। जिसके लिए स्टूडेंट्स और कैंडिडेट्स काफी मेहनत भी करते हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि देश की सबसे बड़ी परीक्षा मानी जानें वाली यूपीएससी (UPSC) की परीक्षा तीन चरण में होती है। जिसमें पहला चरण प्रारम्भिक परीक्षा का होता है। तो दूसरा चरण मुख्य परीक्षा का होता है। तो वही आख़िर में साक्षात्कार होता है। देश के बहुत से बच्चे प्रारंभिक और लिखित परीक्षा तो पास कर लेते हैं, लेकिन साक्षात्कार में जाकर लटक जाते हैं।
साक्षात्कार में बच्चों के फ़ेल होने के पीछा बड़ा कारण होता है, क्योंकि इस साक्षात्कार में ऐसे सवाल पूछे जाते हैं। जो काफ़ी कठिन और तर्कशक्ति वाले प्रश्न पूछे जाते। जिनके उत्तर कई बार परीक्षार्थी नहीं दे पाते। कई बार तो ऐसा भी होता है कि इंटरव्यू के दौरान जनरल नॉलेज के सवालों के साथ-साथ कई ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जिनके जवाब बहुत आसान होते हैं लेकिन उम्मीदवार उन सवालों में उलझकर रह जाते हैं।
एग्जाम की तीसरी स्टेज Personality Test यानि इंटरव्यू में जीके के साथ-साथ ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं। इसमें कैंडिडेट की सोच, तर्कशक्ति और क्षमता को परखा जाता है। ये सवाल कई बार अच्छे-अच्छे टैलेंटेड लोगों को भी सोचने पर मजबूर कर देते हैं। हम आपको कुछ ऐसे ही सवाल बताने जा रहें हैं जो यूपीएससी (UPSC) में उम्मीदवारों से पूछे गए थे। तो आप भी इन सवालों के माध्यम से देखिए कि आपकी तर्कशक्ति कितनी है मज़बूत।
चलिए यूपीएससी में पूछने जाने वाले सवालों को जानने से पहले आप सभी से एक सवाल कर लेते हैं, क्या आप सभी को पता है कि दुनिया का कौन सा जीव है जिसकी पांच आंखें हैं? नहीं पता तो हम बता देते हैं। इस सवाल का जवाब क्या होगा। इसको लेकर आप सोच में पड़ गए होंगे? लेकिन इस सवाल का जवाब इतना भी कठिन नहीं कि आपको गहन चिंतन करना पड़े। इस सवाल का साधारण सा जवाब है मधुमक्खी। तो आपने देख लिया न, कि कैसे साधारण से सवाल कई बार सोचने पर मजबूर कर देते। तो आइए जानते हैं यूपीएससी में पूछें जाने वाले अन्य सवालों के बारे में…
बता दें कि यूपीएससी में कई बार यह सवाल पूछा जाता है कि अगर आप नीले समुद्र में लाल पत्थर डालेंगे तो क्या होगा? इस सवाल को सुनकर आप भी सोच में पड़ गए होंगे। लेकिन इसका सही जवाब है पत्थर डूब जाएगा। वहीं ऐसा ही एक प्रश्न है कि मानव के बाद सबसे समझदार जीव कौन सा है? तो हम बता दें कि इसका सही जवाब होगा मानव के बाद सबसे समझदार जीव डाल्फिन है।
इसके अलावा कई बार यूपीएससी में एक सवाल यह पूछा जाता है कि ऐसी कौन सी चीज है जो केवल बोलने से टूट जाती है? यूपीएससी के इंटरव्यू में कई बार कुछ ऐसे Tricky सवाल पूछे जाते हैं कि ये सुनने में बहुत मुश्किल लगते हैं लेकिन जरा सा दिमाग लगाने पर वो आसानी से हल हो जाते हैं। तो हम आपको बता दें कि इस सवाल का जवाब खामोशी है, क्योंकि जैसे ही हम बोलते हैं हमारी खामोशी टूट जाती है।
ऐसे ही एक ट्रिकी सवाल कई बार अभियर्थियों से पूछा जाता है कि दो घरों मे आग लगी है। एक घर अमीर का है। और दूसरा गरीब का। पुलिस किस घर की आग को पहले बुझाएगी? अब आप सोच में पड़ जाएंगे कि शायद अमीर घर की आग पुलिस बुझाएं, लेकिन आपको यह पता होना चाहिए कि आग बुझाने का काम पुलिस का नहीं, बल्कि आग बुझाने का काम फायर डिपार्टमेंट का है।
ऐसे ही एक सवाल यह भी पूछा जाता है कि मनुष्य की एक आंख का वजन महज कितने ग्राम होता है? तो आप सभी को मालूम हो कि मनुष्य की एक आंख का वजन महज 8 ग्राम होता है। ऐसे ही कई सवाल होते हैं जो यूपीएससी के साक्षात्कार में पूछे जाते। जिन्हें सुनकर ही कई अभियार्थी भौचक्के रह जाते। जैसे इन सवालों को सुनकर आप रह गए होंगे। वैसे इन्हीं अभियर्थियों में कुछ ऐसे भी होते जो अपनी तर्कशक्ति और कल्पनाशीलता से इन सवालों का जवाब देकर देश सेवा का अवसर प्राप्त करते हैं।