Interesting

स्टेज पर दोस्त ने दुल्हन को दिया ‘अजीब’ गिफ्ट, खुलते ही सभी रह गए भौचक्के। आप भी देखिए वीडियो…

ऐसा भी कोई गिफ़्ट देता है भला, वीडियो देख आपके भी होंगे यही विचार

शादी-विवाह (Wedding) का दिन हो और कोई मस्ती-मज़ाक ने हो। यह संभव ही नहीं। दूल्हा और दुल्हन के दोस्त तो जैसे इस दिन का इंतजार ही करते रहते हैं कि कब ऐसा मौका मिलें और वे जमकर उसके मज़े उठाएं। कोरोना काल के दौर से हमारा देश भले गुज़र रहा हो, लेकिन शादियों का मौसम बदस्तूर जारी है और इन्हीं शादियों में से कोई कोई ऐसी वीडियो या फ़ोटो वायरल हो जाती है। जो लोगों को कोरोना काल में भी गुदगुदाने का अवसर उपलब्ध करा देती है। ऐसी ही शादियों के सोशल मीडिया (Social Media) पर कई वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं। जिनमें कुछ फनी (Funny Video) या कुछ अजीब (Weird Video) होने की वजह से चर्चा का विषय बन जाते हैं।

कभी-कभी दूल्हा-दुल्हन में शादी के दिन ही किसी बात को लेकर अनबन हो जाती जिसकी वज़ह से शादी के दौरान ही रंग में भंग पड़ जाता तो कभी शादी में बेहद अजीबोगरीब गिफ्ट (Weird Gift) मिल जाते हैं, जो उन दोनों के साथ ही परिजनों और दोस्तों को भी हैरान कर देते हैं। हाल ही में इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक ऐसा ही मजेदार वीडियो वायरल (Funny Viral Video) हुआ है, जिसे देखकर आप भी हंसे बिना रह नहीं पाएंगे।

dulhan gift

जी हां सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक शादी का वीडियो वायरल (Wedding Viral Video) हो रहा है। जिसमें दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर बैठे हैं और उनके आस-पास उनके दोस्त भी मौजूद हैं। सभी ग्रुप में फोटो खिंचवा रहे होते हैं। तभी एक दोस्त दुल्हन को एक गिफ्ट देता है। उसे खोलते ही दुल्हन के साथ ही दूल्हा भी हैरान रह जाता है और दुल्हन शर्म के मारे लाल हो जाती है। बता दें कि यह गिफ्ट जितना मजेदार है, उतना ही अजीबोगरीब भी। इसे देखकर आपको हंसी भी आएगी और थोड़ा अजीब भी लगेगा।

दरअसल दुल्हन को मिले गिफ्ट में बेलन और चिमटा जैसी चीजें निकलती हैं। जो वीडियो में आप भी देख सकते हैं। अब इसे देखकर हैरान होना तो स्वाभाविक है ही। किसी को समझ में नहीं आ रहा कि दोस्त ने किचन का सामान दिया है या पति की धुलाई का। जिसके बाद से यह वीडियो काफ़ी वायरल हो रही है। मालूम हो इस वीडियो को official_niranjanm87 नामक अकाउंट पर शेयर किया गया है। जो लोगों को काफ़ी पसंद आ रही है और लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहें।

Back to top button