Bollywood

इस वजह से 15 की उम्र में वेट्रेस बन गई थी सोनम कपूर, रेस्टोरेंट में इतने दिन किया था काम

बॉलीवुड की फैशन क्वीन यानी कि सोनम कपूर आज 36 साल की हो गई है. 9 जून 1985 को सोनम कपूर का जन्म दिग्गज़ अभिनेता अनिल कपूर और सुनीता कपूर के घर हुआ था. सोनम कपूर बीते 14 सालों से फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हुई है. उनका करियर अब तक ठीक ठाक रहा है.

sonam kapoor

सोनम कपूर बड़े परिवार से संबंध रखती है. उनका पूरा परिवार सालों से फ़िल्मी दुनिया से जुड़ा हुआ है. जहां सोनम के बड़े पापा बोनी कपूर मशहूर फिल्म निर्माता हैं, तो वहीं उनके काका संजय कपूर भी बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. जबकि उनके पिता अनिल कपूर तो बॉलीवुड सुपरस्टार्स में गिने जाते हैं. लेकिन इसके बावजूद सोनम कपूर को वेट्रेस की नौकरी करनी पड़ी है. आइए आज अभिनेत्री के जन्मदिन के खास अवसर पर आपको उनकी ऐसी ही कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं…

sonam kapoor

इस बात के बारे में बहुत ही कम लोगों को पता है कि, फ़िल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले सोनम कपूर एक वेट्रेस के रूप में काम कर चुकी हैं. हालांकि यह नौकरी उन्होंने किसी मजबूरी के चलते नहीं बल्कि अपनी पॉकेट मनी बढ़ाने और अपनी अन्य जरूरतों को पूरा करने के लिए की थी. ख़ास बात यह है कि, तब सोनम की उम्र महज 15 साल थी. इस छोटी उम्र में ही वे रेस्टोरेंट में काम करने लगी थी. लेकिन महज एक सप्ताह ही उन्होंने यह नौकरी की थी.

sonam kapoor

PCOC की बीमारी से जूझ रही थी सोनम…

आज के समय में सोनम कपूर हिंदी सिनेमा की सबसे फिट और चर्चित अदाकारा में से एक हैं. हालांकि कभी अभिनेत्री सामान्य से बहुत मोटी हुआ करती थी. मोटापे के कारण अक्सर कॉलेज के दिनों के दौरान अभिनेत्री को शर्मिंदा भी होना पड़ता था. वे 15 से 20 साल की उम्र के बीच PCOC की बीमारी से जूझ रही थी.

sonam kapoor

हंसी उड़ाने पर बॉयफ्रेंड से तोड़ लिया रिश्ता…

बता दें कि, इस बीमारी के चलते सोनम का वजन लगातार बढ़ता जा रहा था. इसके कारण लोग तो उनका मजाक उड़ाते ही थे, उनके बॉयफ्रेंड ने भी उनका मजाक उड़ाया था और इसका अभिनेत्री को काफी बुरा लगा. नतीजा यह निकला कि अपने बॉयफ्रेंड से सोनम ने रिश्ता खत्म कर लिया.

sonam kapoor

सोनम की वजह से अर्जुन को पड़ी मार…

सोनम कपूर और अभिनेता अर्जुन कपूर के बीच चचेरे भाई-बहन का रिश्ता है. अर्जुन बोनी कपूर के बेटे हैं. दोनों कलाकार एक ही स्कूल में पढ़ा करते थे. बताया जाता है कि, जब कभी स्कूल में सोनम किसी से लड़ पड़ती थी तो वो अर्जुन को आगे कर दिया करती थी. अर्जुन ने एक बार एक किस्से का जिक्र करते हुए कहा था कि, सोनम की वजह से उन्होंने स्कूल में एक सीनियर से बहुत मार खाई थी.

arjun kapoor and sonam kapoor

दरअसल, हुआ कुछ ऐसा था कि एक सीनियर ने सोनम कपूर से उनकी गेंद छीन ली थी. ऐसे में सोनम रोने लग गई और उन्होंने अर्जुन को इस बारे में बताया. अर्जुन कपूर अपनी बहन को रोते हुए देख उस लड़के से लड़ने के लिए चले गए. लेकिन उस लड़के ने अर्जुन कपूर की पिटाई कर दी. वह लड़का बॉक्सिंग चैम्पियन था.

sonam kapoor

Back to top button