Bollywood

इत्तेफाक है कि कभी प्रेग्नेंट नहीं हुईं, जब शादी से पहले सेक्स पर बयान देकर रेखा ने मचाया बवाल

शादी से पहले सेक्स पर रेखा ने कही थी बड़ी बात, कहा- जब तक सेक्स नहीं करेंगे, तब तक किसी मर्द..'

जब भी हिंदी सिनेमा की सबसे खूबसूरत और सदाबहार अदाकाराओं की बात होती है तो इस सूची में दिग्गज़ अभिनेत्री रेखा का नाम भी प्रमुख रूप से शामिल होता है. दुनियाभर में रेखा अपनी बेहतरीन अदाकारी के साथ ही अपनी खूबसूरती से भी खूब सुर्ख़ियों में रही है. वहीं रेखा की निजी ज़िंदगी भी अक्सर चर्चा में बनी रहती है.

rekha

66 साल की उम्र में भी रेखा खूबसूरती के मामले में आज की एक्ट्रेसेस को भी टक्कर देती रहती है. अपने जमाने में रेखा ने फिल्मों के साथ ही अपने अफेयर्स और निजी जिंदगी को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरी है. इस बात से तो हर कोई वाक़िफ़ है कि, रेखा का कई मर्दों के साथ रिश्ता रहा है, लेकिन बीते लंबे समय से वे अकेली हैं.

rekha

बॉलीवुड के कई एक्टर्स के साथ रेखा का अफेयर चला है. साल 1990 में उन्होंने बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी की थी, लेकिन उनकी शादी लंबी नहीं टिक सकी. सालभर में ही दोनों का तलाक हो गया था. वहीं इसके कुछ महीनों बाद मुकेश अग्रवाल ने आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद रेखा ने दूसरी शादी नहीं की.

rekha

रेखा जिस समय अपने बॉलीवुड करियर में शिखर पर थी तब वे अक्सर अपने अफ़ेयर्स के कारण सुर्ख़ियों में आती रहती थी, वहीं इस दौरान वे अपने बयानों को लेकर भी सुर्ख़ियों का हिस्सा बन जाती थी. उन्होंने इस दौरान कई हैरान कर देने वाले बयान दिए थे.

rekha

रेखा की बायोग्राफी – रेखा -कैसी पहले ज़िंदगानी’ में इस बात का उल्लेख मिलता है. इस किताब में रेखा की पूरी ज़िंदगी पढ़ने, सुनने और देखने को मिल जाएगी. ऐसे ही एक किस्से का जिक्र करते हुए किताब में लिखा गया है कि, एक बार किसी पत्रकार से साक्षात्कार के दौरान रेखा ने कहा था कि अगर आपको किसी मर्द के नजदीक जाना है तो सिर्फ सेक्स के जरिए ही जा सकते हैं. आप किसी मर्द के बेहद करीब तब तक नहीं जा सकते अगर आपने उसके साथ सेक्स नहीं किया हो तो.

rekha

रेखा अपने शादी से पहले सेक्स वाले बयान के कारण भी खूब सुर्ख़ियों में रही थी. एक्ट्रेस ने शादी से पहले सेक्स की बात को नकारने वाले लोगों को पाखंडी बताया था. उन्होंने कहा था कि, शादी से पहले अगर सेक्स होता है तो ये नेचुरल है और जो लोग ऐसा कहते हैं कि लड़की को अपनी सुहागरात से पहले सेक्स नहीं करना चाहिए तो वो बकवास करते हैं क्योंकि वे खुद पाखंडी हैं. उन्होंने आगे बताया था कि, यह महज इत्तेफाक ही है जिसकी वजह से मैं कभी प्रेग्नेंट नहीं हुईं.

rekha

बता दें कि, रेखा का सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ कई सालों तक अफेयर चला था, लेकिन अमिताभ के शादीशुदा होने के चलते इस रिश्ते का अंत हो गया था.

rekha and amitabh

इसके बाद रेखा ने दिवंगत अभिनेता विनोद मेहरा के साथ रिश्ते से खूब सुर्खियां बटोरी थी, लेकिन इस रिश्ते का भी अंत हो गया था. बाद में रेखा मुकेश अग्रवाल से मिली और दोनों ने जल्द ही रात को करीब 10 बजे मुंबई में जुहू के मुक्तेश्वर देवालय मंदिर में शादी कर ली. लेकिन इस रिश्ते का भी दुखद अंत हुआ.

rekha

Back to top button