कोरोना को BJP का टीका कहने वाले अखिलेश ने लिया यू-टर्न, कहा- अब मैं भी लगवाने वाला हूं वैक्सीन
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कोरोना का टीका लगवाने का ऐलान किया है, साथ में ही लोगों से अपील की है कि वो भी जल्द से जल्द कोरोना की वैक्सीन लगवाएं। कोरोना की वैक्सीन लगवाने को लेकर अखिलेश यादव ने ट्वीट किया और कहा कि वो जल्द ही ये वैक्सीन लगवाने वाले हैं। वहीं इस ट्वीट के बाद बीजेपी की भी प्रतिक्रिया आई और बीजेपी ने अखिलेश यादव से माफी मांगने की बात कही।
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने आज ट्वीट कर कहा कि जनाक्रोश को देखते हुए आख़िरकार सरकार ने कोरोना के टीके के राजनीतिकरण की जगह ये घोषणा करी कि वो टीके लगवाएगी। हम भाजपा के टीके के ख़िलाफ़ थे पर ‘भारत सरकार’ के टीके का स्वागत करते हुए हम भी टीका लगवाएंगे व टीके की कमी से जो लोग लगवा नहीं सके थे उनसे भी लगवाने की अपील करते हैं।
अखिलेश यादव द्वारा टीका लगवाने के ऐलान पर योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह की प्रतिक्रिया भी आई। इन्होंने कहा कि अखिलेश को वैक्सीन के बारे में पहले दिए गए अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए।
गौरतलब है कि अखिलेश यादव और उनकी पार्टी के लोगों ने कोरोना की वैक्सीन को लेकर भ्रम फैलाने की कोशिश की थी और लोगों से अपील की थी कि कोरोना की वैक्सीन न लगवाएं। अपने एक बयान में अखिलेश यादव ने कहा था कि मैं कोरोना का टीका नहीं लगवाऊंगा। ये टीका तो भाजपा वालों का है। मैं इस पर कैसे विश्वास कर सकता हूं।‘
अखिलेश यादव के इस बयान पर सोशल मीडिया पर बड़ा हंगामा हुआ था। वहीं राज्य के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने चिकित्सकों व वैज्ञानिकों का अपमान बताते हुए अखिलेश से माफी मांगने की मांग की थी। हालांकि, कुछ समय बाद अखिलेश यादव ने अपना बयान वापस लेते हुए कहा था कि वो पूर्ण परीक्षण होने के बाद कोरोना का टीका लगवाएंगे।
मुलायम सिंह यादव ने कल लगाई की थी वैक्सीन
सपा संरक्षक व पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी स्वदेशी वैक्सीन लगवाने के लिए आपका धन्यवाद।
आपके द्वारा वैक्सीन लगवाना इस बात का प्रमाण है कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश जी द्वारा वैक्सीन को लेकर अफवाह फैलाई गयी थी। इसके लिएअखिलेश जी को माफ़ी मांगनी चाहिए। pic.twitter.com/GVZHifo9Od— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) June 7, 2021
कल सपा संस्थापक व अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह यादव ने कोरोना की वैक्सीन लगवाई थी। सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने सोमवार को गुड़गांव में कोरोना का टीका लगवाया था। जिसके बाद से ही बीजेपी पार्टी अखिलेश यादव को घेरने में लगी हुई है। वहीं आज खुद अखिलेश यादव ने कोरोना की डोज लगवाने का ऐलान किया है।
कल राज्य के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर कहा था कि सपा संरक्षक व पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी स्वदेशी वैक्सीन लगवाने के लिए आपका धन्यवाद। आपके द्वारा वैक्सीन लगवाना इस बात का प्रमाण है कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश जी द्वारा वैक्सीन को लेकर अफवाह फैलाई गयी थी। इसके लिएअखिलेश जी को माफ़ी मांगनी चाहिए।
जनाक्रोश को देखते हुए आख़िरकार सरकार ने कोरोना के टीके के राजनीतिकरण की जगह ये घोषणा करी कि वो टीके लगवाएगी।
हम भाजपा के टीके के ख़िलाफ़ थे पर ‘भारत सरकार’ के टीके का स्वागत करते हुए हम भी टीका लगवाएंगे व टीके की कमी से जो लोग लगवा नहीं सके थे उनसे भी लगवाने की अपील करते हैं।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 8, 2021
वहीं बीजेपी के आरोपों का समाजवादी पार्टी ने जवाब देते हुए कल कहा था कि उनकी पार्टी ने कभी भी वैक्सीन का विरोध नहीं किया। बल्कि, अखिलेश यादव ने तो सबसे पहले कहा था कि वैक्सीन गरीबों को मुफ्त में लगे। पार्टी के एमएलसी राजपाल कश्यप ने कल कहा कि समाजवादी पार्टी वैक्सीन के पक्ष में है और सभी सपा के लोग जब समय आएगा तब इसे लगवाएंगे। बीजेपी तो ताली और थाली बजाकर कोरोना कंट्रोल कर रही थी। बीजेपी केवल ढकोसला और सियासत करना ही जानती है।