Interesting

ये जनाब अल्लाह-हु-अकबर चिल्लाने से जेल पहुँचे, जानिए ऐसा क्या हुआ?

Shouting-Allah-hu-Akbar-flight-to-Pakistan-punishmentएक

पाकिस्तानी शख्स को ब्रिटेन में 10 हफ्ते के लिए जेल इसलिए भेज दिया गया क्योंकी उसने प्लेन के अंदर ‘अल्लाह-हो-अकबर’ और ‘बूम’ कह कर फ्लाइट में यात्रियों को डराकर दहशत पैदा की। फरवरी में दुबई से बर्मिंघम जाने वाली एमिरेट्स की बोइंग 777 फ्लाईट में शहराज सरवर ने अचानक ऐसा शोर कर के लोगों को भयभीत कर दिया।

.
ब्रिटेन के वकील एलेक्स वॉरेन ने बर्मिंघम क्राउन कोर्ट में कहा, ‘फ्लाइट में एक आतंक का माहौल बन गया था और कुछ यात्री बहुत ज्यादा डर गए थे। आरोपी ने अल्लाह-हो-अकबर और बूम-बूम चिल्लाना शुरू कर दिया और वह लगातार तेज आवाज में ऐसा कर रहा था। प्लेन में सवार यात्री इससे बेहद आतंकित हो गए। इससे कुछ पैसेंजर्स तो रोने लगे जबकि एक पैसेंजर ने खड़े होकर केबिन क्रू से पहले उसे रोकने की कोशिश की और उसका मुकाबला किया। इसके बाद पुलिस को बुलाया गया और शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया।’

.

वही आरोपी के वकील बलबीर सिंह का कहना है कि उनका क्लाइंट अपनी दादी की मौत के सदमे से गुजर रहा है और इससे वो मानसिक रूप से काफी परेशान है और ऐसी मूर्खतापूर्ण हरकत कर रहा है।

Back to top button