Breaking news

मुलायम सिंह ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, अखिलेश कहता था की ‘BJP की वैक्सीन है , हम नहीं लगाएंगे’

समाजवादी पार्टी के संस्थापक व पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव ने सोमवार को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ले ली है। मुलायम सिंह यादव द्वारा कोरोना की पहली डोज लेने के बाद से राजनीति भी शुरू हो गई है और बीजेपी इनके बेटे  व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश की खिंचाई कर रही है। दरअसल अखिलेश यादव ने इस वैक्सीन का विरोध किया था और कहा था कि कोरोना की वैक्सीन बीजेपी का टीका है। अखिलेश यादव के इस बयान पर काफी राजनीति भी हुई थी। वहीं कुछ महीनों बाद अखिलेश यादव ने अपना ये बयान वापस ले लिया था और लोगों से कोरोना की वैक्सीन लगाने की अपील की थी।

क्या कहा था अखिलेश यादव ने


जब इस वैक्सीन के इस्तेमाल की मंजूरी केंद्र सरकार द्वारा दी गई थी। तब अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा था कि ‘मैं कोरोना का टीका नहीं लगवाऊंगा। ये टीका तो भाजपा वालों का है।  मैं इस पर कैसे विश्वास कर सकता हूं।’ अखिलेश के अलावा इनकी पार्टी के नेताओं ने भी कोरोना की वैक्सीन का विरोध किया था और कहा था जो लोग ये वैक्सीन लगवाएंगे वो कभी बाप नहीं बन पाएंगे। वहीं अब अखिलेश यादव के इसी बयान पर बीजेपी तंज कस रही है।

मुलायम सिंह यादव के टीका लगाने पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर कहा कि सपा संरक्षक व पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी स्वदेशी वैक्सीन लगवाने के लिए आपका धन्यवाद। आपके द्वारा वैक्सीन लगवाना इस बात का प्रमाण है कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश जी द्वारा वैक्सीन को लेकर अफवाह फैलाई गई थी। इसके लिए अखिलेश जी को माफ़ी मांगनी चाहिए।

यूपी बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने भी ट्वीट किया और कहा कि मुलायम सिंह यादव ने वैक्सीन लगवाकर एक अच्छा संदेश दिया है। आशा करता हूं कि सपा के कार्यकर्ता एवं उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष भी अपनी पार्टी के संस्थापक से प्रेरणा लेंगे।

इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ने भी मुलायम सिंह यादव के कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद उनकी फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया और कहा कि अगर अखिलेश यादव की मानें तो आज समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने ‘भाजपा’ की वैक्सीन लगवा ली। अब वो भाजपा का प्रचार कर रहे हैं या अपने पुत्र द्वारा फैलाए गए भ्रम को तोड़ रहे हैं… ये आप तय कर लीजिए! हां, वैक्सीन जरूर लगवाइए!

मेदांता हॉस्पिटल में लगवाई वैक्सीन

81 वर्ष के मुलायम सिंह यादव ने आज मेदांता हॉस्पिटल में वैक्सीन की पहली डोज लगवाई है। वैक्सीन लगवाने के बाद समाजवादी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी गई है। जिसके बाद बीजेपी की ओर से लगातार ट्वीट आने लगे और हर किसी ने अखिलेश यादव के पुराने बयान का जिक्र किया।

मुलायम सिंह से पहले उनकी बहू अपर्णा यादव ने भी पिछले महीने लखनऊ के लोकबंधु हॉस्पिटल में वैक्सीन लगवाई थी। उस दौरान भी यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और यूपी बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने अखिलेश यादव पर तंज कसा था।

Back to top button