बॉलीवुड के टार्जन हेमंत बिरजे सिक्योरिटी गार्ड से बने थे हीरो, टार्जन की तरह ही गायब हुए
हेमंत बिरजे सिक्योरिटी गार्ड से शोहरत पाने वाला वह अभिनेता जो गरीबी और गुमनामी में खो गया
बॉलीवुड में हर साल कई फिल्म आती है. रिलीज़ होती है, कुछ कमाल करती है और कुछ फेल हो जाती है. इन्हीं में से एक फिल्म आई थी एडवेंचर्स ऑफ टार्जन (Adventures of Tarzan) इस फिल्म में एक्टर हेमंत बिरजे (Hemant Birje) ने लीड किरदार निभाया था. साल 1985 में आई इस फिल्म में उस समय में इंटिमेट सीन देकर हेमंत बिरजे देश भर में मशहूर हो गए थे. इस एक ही फिल्म ने उन्हें फर्श से अर्श तक पहुंचा दिया था. इस फिल्म में गजब का नाम और शोहरत हासिल करने के बाद उनके साथ जो हुआ वह बहुत ही दुखदायी है.
आपको जानकर हैरानी होगी कि हेमंत बिरजे इस फ़िल्म में काम करने से पहले मुंबई में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी किया करते थे. उन्होंने ये कभी नहीं सोचा था कि वह अचानक ही फिल्मों में आ जाएंगे. उन दिनों निर्देशक बब्बर सुभाष अपनी फिल्म ‘अडवेंचर्स ऑफ टार्जन’के लिए एक यूनिक हीरो की तलाश में जुटे थे. इसलिए उन्हें एक ऐसे एक्टर की तलाश थी जिसकी अच्छी बॉडी हो लेकिन स्वभाव से थोड़ा शर्मीला हो. इसी दौरान कहीं उनकी मुलाकात हेमंत से हो गई और उन्होंने उन्हें एक हीरो के रूप में साइन कर लिया.
इसके बाद हेमंत को कई महीनों तक ऐक्टिंग के लि ट्रेनिंग दी गई. फिर उनके साथ फिल्म की शूटिंग शुरू हुई. इस फिल्म में हेमंत के अपोजिट किमी काटकर थीं. इस फिल्म में इन दोनों के बीच काफी बोल्ड सीन फिल्माए गए थे. इन सीन्स के उस समय देश भर में चर्चे हुए थे. इस फिल्म ने ऑडियंस के बीच पागलपन मचा के रख दिया था. ये फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई और एक सिक्यॉरिटी गार्ड रातोंरात देश का नया स्टार बन गया था. इस फिल्म के सुपरहिट होने के बाद हेमंत को ‘बॉलिवुड का टार्जन’ के नाम से भी जाना जानें लगा. हेमंत ने इस फिल्म के सुपरहिट होने के बाद मिथुन चक्रवर्ती जैसे दिग्गज कलाकार के साथ कई फिल्मों में अभिनय किया था.
हेमंत सलमान खान की फिल्म गर्व में भी नजर आए. एडवेंचर्स ऑफ टार्जन ‘ के बाद हेमंत विर्जे ने आज के अंगारे, सौ साल बाद, आज के शोले, जंगली टार्जन, लश्कर, वीराना, तहखाना, सिंदूर और बंदूक, इक्के पे इक्का जैसी कई अन्य फिल्मों में भी अभिनय किया था. मगर उन्हें टार्जन वाली सफलता दोबारा प्राप्त नहीं हो सकी. हेमंत बिरजे की फिल्मों को मिले जुले रिएक्शन मिल रहे थे. वहीं बाद मे उनकी फिल्में फेल होने लगी. वहीं एक समय ऐसा आया कि उन्हें अच्छी फिल्मों के ऑफर भी मिलने बंद हो गए.
हेमंत ने बाद में अपना घर परिवार चलाने के लिए बी-ग्रेड फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया. हेमंत ने हॉरर फिल्मों में भी अभिनय किया. उन्होंने ‘वीराना’, ‘तहखाना’ और ‘क्रबिस्तान’ जैसी हॉरर फिल्मों में एक्टिंग की. हेमंत बिरजे की आखिरी फिल्म कसम थी. इस फिल्म में सनी देओल और नसीरुद्दीन शाह मुख्य किरदार में थे. 2001 में आई इस फिल्म में हेमंत ने एक पुलिसवाले का किरदार निभाया था.
इसके बाद वह बॉलीवुड में दिखना बंद हो गए. आज हेमंत बिरजे गुमनामी के अंधेर में गुम हो चुके हैं, वो इस वक्त कहां है और क्या कर रहे हैं, उसके बारे में किसी को कोई खबर नहीं है.