परिवार के साथ इस आलीशान घर में रहती है एकता कपूर, अपनी इस आदत के कारण रह गई कुंवारी
टीवी इंडस्ट्री की क्वीन कही जाने वाली एकता कपूर आज 46 साल की हो गई हैं. 7 जून 1975 को एकता का जन्म दिग्गज़ अभिनेता जीतेन्द्र और शोभा कपूर के घर हुआ था. एकता कपूर जाने माने बॉलीवुड अभिनेता तुषार कपूर की बड़ी बहन हैं. एकता करीब 20 सालों से टीवी इंडस्ट्री में काम कर रही हैं.
46 साल की हो चुकी एकता कपूर अपने पिता जितेंद्र, मां शोभा कपूर, भाई तुषार कपूर, भतीजे लक्ष्य और अपने बेटे रवि कपूर के साथ मुंबई में आलीशान घर में रहती हैं. उनके खूबसूरत बंगले का नाम कृष्णा हैं, जबकि इसे प्रेम मिलन के नाम से भी जाना जाता हैं. आइए आज आपको एकता कपूर के खूबसूरत बंगले की सैर कराते हैं…
भीतर और बाहर दोनों ही ओर से एकता का बंगला काफी खूबसूरत दिखता है. यह बंगले के बाहर का नज़ारा है.
अब एकता के बंगले के अंदर की सैर कराते हैं. इस तस्वीर में घर का डाइनिंग एरिया नज़र आ रहा है. एकता के घर का इंटीरियर बेहद शानदार है.
यह तस्वीर देखने पर लगता है कि, शायद यह फोटो एकता के बैडरूम की हो सकती है. बेड पर एकता कपूर का भतीजा लक्ष्य (तुषार कपूर का बेटा) बैठा हुआ है. एकता ने अपने घर की सजावट के लिए सफेद रंग का खूब इस्तेमाल किया है. वहीं घर की दीवारों को भी सफेद रंग से सजाया गया है.
एकता के पूरे परिवार की भगवान और अपने धर्म में गहरी आस्था है. एकता कपूर काफी धार्मिक है. एकता के घर में गणेश जी का काफी भव्य और खूबसूरत मंदिर बना हुआ है. बता दें कि, हर साल बड़े पैमाने पर गणेश उत्सव धूमधाम के साथ मनाया जाता है. यह तस्वीर उसी समय की है. जिसमें तुषार कपूर और जीतेन्द्र भगवान श्री गणेश की भक्ति में डूबे हुए देखें जा सकते हैं.
बता दें कि, एकता हर शनिवार शनि मंदिर जाती हैं और दान पुण्य का काम करती हैं.
एकता कपूर अपने पूरे परिवार के काफी क्लोज है. एकता अपने परिवार के साथ घुल मिलकर हर त्यौहार बड़े धूमधाम के साथ मनाती है.
एकता कपूर न्यूमेरोलॉजी में भी काफी विश्वास रखती है. उन्होंने इसके तहत साल 2003 से अंगूठियां पहनना शुरू कर दिया था और वे ब्रेसलेट भी पहनती हैं.
कुछ एक बॉलीवुड फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुकी एकता ने अपने टीवी करियर की शुरुआत ‘मानो या ना मानो’ सीरियल से की थी. वे अब तक 130 से अधिक धारावाहिकों को प्रोड्यूस कर चुकी है, जिनमें प्रमुख रूप से ‘हम पांच’, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘कहानी घर घर की’, ‘कहीं किसी रोज’, ‘कसौटी जिंदगी की’, ‘कहीं तो होगा’, ‘कसम से’, ‘पवित्र रिश्ता’, ‘बड़े अच्छे लगते हैं’, ‘ये है मोहब्बतें’, ‘जोधा अकबर’, ’नागिन’, ‘कुमकुम भाग्य’ और ‘कुंडली भाग्य’ शामिल है.
46 की उम्र में भी कुंवारी, लेकिन एक बेटे की मां…
एक साक्षात्कार में एकता ने कहा था कि, ”सबसे बड़ा साइड इफेक्ट ये है कि यह लोगों को धैर्यहीन बना देता है. मुझे लगता है कि मुझमें धैर्य की बहुत कमी है इसलिए मैंने शादी नहीं की. अगर आप सुखी शादीशुदा जिंदगी चाहते हैं तो आपको धैर्य और दिखावे से काम लेना होगा.” लेकिन वे साल 2019 में सेरोगेसी के जरिए बेटे रवि कपूर की मां बनी थी.