समाचार
दिल्ली में आतंकी हमले की आशंका, J&K के रास्ते 3 कारों से घुसे 4 आतंकी
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पर बड़ा आतंकी खतरा मंडरा रहा है। जिसको लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर से तीन गाडिय़ों में भारी मात्रा में हथियार भर कर आतंकी पंजाब सीमा में घुसे हैं और अब दिल्ली की ओर बढ़ रहे हैं।
सेंट्रल सिक्युरिटी एजेंसीज ने मंगलवार को दिल्ली और पंजाब में टेरर अलर्ट जारी किया है।
नई दिल्ली. सेंट्रल सिक्युरिटी एजेंसीज ने मंगलवार को दिल्ली और पंजाब में टेरर अलर्ट जारी किया है। एजेंसीज को मिले इनपुट के मुताबिक जम्मू-कश्मीर से तीन कारों में बड़ी मात्रा में गोला बारूद और हथियार लेकर 4 आतंकी पंजाब में घुसे हैं। वहां से वे दिल्ली की तरफ बढ़ सकते हैं। ढाका अटैक के बाद जारी हुआ था अलर्ट…
- पुलिस और एजेंसीज तीनों कारों को ट्रेस करने की कोशिश में जुटे हैं, लेकिन अभी तक इनका कहीं पता नहीं चल पाया है।
- ऐसा कहा जा रहा है कि ये आतंकी दिल्ली को निशाना बना सकते हैं।
बता दें कि सिक्युरिटी एजेंसीज ने ढाका में हाल ही में हुए अटैक के बाद दिल्ली में भी ऐसे ही टेरेरिस्ट अटैक की आशंका जताई है।
दिसंबर में आतंकियों ने की थी कोशिश
- पिछले साल दिसंबर में दिल्ली में आतंकी हमले की साजिश थी। दो आतंकी राजधानी में घुस भी गए थे। लेकिन तैयार किए गए आईडी में लीकेज हो गया और इसकी वजह से हमला टल गया।
- दोनों आतंकी दिल्ली से भागने में भी कामयाब हो गए थे, लेकिन एक दूसरे मामले में इन्हें अफगानिस्तान सिक्युरिटी एजेंसीज ने अरेस्ट किया था।
- पूछताछ में इन लोगों ने दिल्ली पर हमले की साजिश का खुलासा किया था।
- भारत में घुसने के लिए एक आतंकी ने खुद को मरीज और दूसरे ने अटेंडेंट बताया था।
- दिल्ली पुलिस ने मेडिकल असिस्टेंस के तौर पर उनका वेरीफिकेशन भी क्लियर कर दिया था।