Bollywood

एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने शेयर की कैंसर ट्रीटमेंट की पुरानी तस्वीर, देख कर दिल सहम जाएगा आपका

कैंसर दुनिया की सबसे गंभीर और जानलेवा बीमारी में से एक है. कैंसर की बिमारी कई बार इंसानों को मौत के मुँह तक धकेल देती है. हमारे बॉलीवुड स्टार्स ने भी कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का समान किया है. इन्ही में से एक है हमारी बॉलीवुड की खूबसूरत दिवा में से एक जानी-मानी एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे . सोनाली सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती है. वह सोशल मीडिया पर कई मोटिवेशनल पोस्ट शेयर करती रहती हैं. सोनाली ने 6 जून रविवार को ‘कैंसर सर्वाइवर्स डे’ के मौके पर अपनी कैंसर से जंग लड़ने की कहानी शेयर की है.

sonali bendre

सोनाली ने अपनी इस पोस्ट में कैंसर ट्रीटमेंट के दौरान की कुछ तस्वीर शेयर की है. सामने आई तस्वीरों में एक्ट्रेस अस्पताल के बेड पर कैंसर से जंग लड़ती हुई नज़र आ रही है. अपनी इस लेटेस्ट पोस्ट में सोनाली ने बताया है कि अपनी इस यात्रा को वह किस तरह से याद करती है. उन दिनों को याद करते हुए सोनाली बेंद्रे ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है. इस कोलाज में उनकी दो तस्वीरें नज़र आ रही है.

sonali bendre

जो तस्वीर उन्होंने शेयर की है उनमे से एक तस्वीर उनके कैंसर ट्रीटमेंट के दौरान की है. इस तस्वीर में वह बेड पर लेटी हुई नज़र आ रही है. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि कैंसर ने किस तरह से इस अभिनेत्री को तोड़ दिया था. मगर सोनाली इस बीमारी से एक फाइटर की तरह लड़ी और जीतकर बाहर आई.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonali Bendre (@iamsonalibendre)

बता दें कि 90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस सोनाली का 2018 में न्यूयॉर्क में पांच महीने तक कैंसर का इलाज चला था और पर अब वह बिल्कुल ठीक हैं. आपको बता दें कि कैंसर सर्वाइवर्स डे उन लोगों की कोशिशों को मान्यता देता है जिन्होंने कैंसर पर जीत हासिल की है और उनके लिए आशा लेकर आता है जो आज इस बीमारी से लड़ रहे हैं.

अभिनेत्री ने लिखा पीछे मुड़कर देखती हूं तो…
इस एक्ट्रेस ने इसके साथ एक कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने लिखा, वक्त कैसे गायब हो जाता है. जब मैं पीछे मुड़कर देखती हूं तो मैं स्ट्रेंथ को देखती हूं, मैं साथ ही कमजोरी को देखती हूं और सबसे जरूरी ये है कि मैं देखती हूं कि C शब्द ये तय नहीं करता है कि मेरी जिंदगी इसके बाद कैसी होने वाली है. आप उस तरह की जिंदगी बनाते हैं, जिसे आप चुनते हैं. यात्रा वह होती है जिसे आप बनाते हैं. इसलिए हमेशा याद रखें उसे लेना #OneDayAtATime और #SwitchOnTheSunshine

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonali Bendre (@iamsonalibendre)

अभिनेत्री सोनाली के अलावा, बॉलीवुड के मशहूर एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की पत्नी और लेखिका ताहिरा खुराना ने भी कैंसर से अपनी जंग के बारे में सॉइल मीडिया पर पोस्ट किया है. ताहिरा ‘स्टेज 0’ ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित हो गई थी जिसके लिए उन्हें 2018 में एक मास्टेक्टॉमी प्रक्रिया से गुजरना पड़ा था.

tahira kashyap

ताहिरा ने रविवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी कैंसर की सर्जरी के बाद की तस्वीर के साथ कैप्शन दिया, कभी भी अपने निशान (स्कार) को लेकर शर्मिंदा न हो क्योंकि इसका मतलब है कि आप इस चीज़ से और भी ज्यादा मजबूत हुए है.

Back to top button