Bollywood

13 साल की लड़की से जैकी श्रॉफ को हो गया था प्यार, शाही परिवार छोड़ चॉल में गुजारे दिन

हिंदी सिनेमा के जाने माने अभिनेता जैकी श्रॉफ ने बॉलीवुड की कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. बॉलीवुड की दुनिया में जैकी श्रॉफ एक चर्चित नाम है. बता दें कि, साल 1987 में जैकी ने आयशा श्रॉफ से शादी की थी. जैकी श्रॉफ अपनी फिल्मों और अदाकारी के साथ ही अपनी निजी ज़िंदगी को लेकर भी चर्चा में रहे हैं. आइए आज आपको उनकी पत्नी आयशा श्रॉफ के बारे में बताते हैं…

jackie shroff and ayesha shroff

जैकी श्रॉफ का जन्म 1 फरवरी 1957 को मुंबई में हुआ था. वहीं आयशा श्रॉफ का जन्म 5 जून 1960 को हुआ था. आयशा अपने पति जैकी से करीब 3 साल छोटी हैं. दोनों की प्रेम कहानी किसी फ़िल्मी कहानी से कम नहीं है. जैकी श्रॉफ ने खुद एक साक्षात्कार के दौरान अपनी प्रेम कहानी का खुलासा किया था.

jackie shroff and ayesha shroff

जैकी के मुताबिक, उन्होंने आयशा को पहली बार सड़क किनारे देखा था. उस समय आयशा की उम्र महज 13 साल थी. आयशा उस समय अपनी स्कूल बस का इंतज़ार कर रही थीं. बताया जाता है कि, जैकी श्रॉफ पहली बार में ही आयशा पर अपना दिल हार बैठे थे. धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत शुरू होती गई और मुलाकातों का सिलसिला बढ़ने लगा. लेकिन उस समय जैकी श्रॉफ किसी ओर से पहले ही प्यार करते थे. जैकी की कोई गर्लफ्रेंड थी. हालांकि वो उस समय अमेरिका में पढ़ाई करने के लिए गई हुई थी. लेकिन दूसरी ओर आयशा मन बना चुकी थी कि वे जैकी से ही शादी करेगी.

jackie shroff and ayesha shroff

बताया जाता है कि, जैकी श्रॉफ की गर्लफ्रेंड को आयशा ने लेटर लिखा था और उसे जैकी के साथ अपने रिश्ते के बारे में बताकर यह कह दिया कि वह जैकी से शादी करना चाहती हैं. इसके बाद जैकी ने अपनी गर्लफ्रेंड को छोड़कर आयशा श्रॉफ से शादी रचा ली. कपल ने साल 1987 में सात फेरे ले लिए थे. बताया जाता है कि, आयशा की माँ इस शादी के ख़िलाफ़ थी, लेकिन आखिरकार दोनों के प्यार की जीत हुई.

ayesha shroff

यह वो दौर था जब जैकी श्रॉफ फ़िल्मी दुनिया में स्ट्रगल कर रहे थे. बॉलीवुड में काम करते हुए उन्हें कुछ ही साल हुए थे. जबकि आयशा एक शाही परिवार से संबंध रखती थी. उनका परिवार काफी अमीर था. जबकि दूसरी ओर जैकी मुंबई में चॉल में रहा करते थे. उनके पास रहने के लिए ठीक ठाक घर भी नहीं था, इसके बावजूद आयशा ने जैकी का साथ दिया और शाही परिवार से संबंध रखने वाली आयशा कुछ सालों तक जैकी के साथ चॉल में रहीं और कभी कोई शिकायत भी उन्होंने नहीं की.

jackie shroff and ayesha shroff

जैकी श्रॉफ और आयशा श्रॉफ की जोड़ी हिंदी सिनेमा की चर्चित और सफल जोड़ियों में से एक हैं. आज कपल अपने बच्चों के साथ एक खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहा है. दोनों दो बच्चों के माता पिता है. दोनों की एक बेटी कृष्णा और बेटा टाइगर श्रॉफ है. टाइगर ने भी पिता की राह पर चलत हुए बॉलीवुड में हाथ आजमाया.

jackie shroff and ayesha shroff

टाइगर सात सालों से बॉलीवुड में काम कर रहे हैं. वे अब तक एक तगड़ी फैन फॉलोइंग बना चुके हैं, वहीं कृष्णा श्रॉफ़ सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी तस्वीरों के चलते सुर्ख़ियों में आ जाती है.

jackie shroff

Back to top button