Trending

हवा में सफर के दौरान सऊदी प्रिंस करते थे गंदा काम, एयर होस्टेस ने रूसी रईसजादे के राज भी खोले

एयर होस्टेस ने उजागर की प्राइवेट जेट्स की सच्चाई, कहा-वियाग्रा खाकर संबंध बनाए, रोज होता था ऐसा

एक एयर होस्टेस ने हाल ही में फ्लाइट के अंदर होने वाली जबरदस्ती और अमीरों की अय्याशियों के बारे में बड़े राज से पर्दा उठाया है. एयर होस्टेस ने कई ऐसी बातों का खुलासा किया है जिसके बारे में सुनकर हर कोई चौंक गया है. बता दें कि, इस पूर्व एयर होस्टेस का नाम है सास्किया स्वान. सास्किया स्वान प्राइवेट फ्लाइट्स में बतौर एयर होस्टेस काम कर चुकी है. उन्होंने अपने साथ हुए शोषण को लेकर बात की. उन्होंने बताया है कि, धमकियां देकर उनके साथ शारीरिक संबंध बनाए जाते थे. सास्किया स्वान ने अपनी किताब में अपनी आपबीती का जिक्र किया है. आइए विस्तार से आपको बताते हैं कि, अपनी किताब में स्वान ने इस मामले को लेकर क्या-क्या लिखा है.

air hostess

स्वान के मुताबिक, उन्होंने एक रूसी अरबपति के अंडर में काम किया था. जो कि बहुत अमीर था. स्वान को सालभर के लिए यहां 40 लाख रूपये वेतन दिया जाता था. वे एयर होस्टेस के रूप में काम करती थी. इस नौकरी के लिए पहले स्वान से आठ गोपनीय दस्तावेजों पर दस्तखत कराए गये थे. बाद में इसके तहत उसका फायदा उठाया गया था. जिस फ्लाइट में वो नौकरी करती थी, वह फ्लाइट एक रूसी अरबपति को सुविधा मुहैया कराती थी. इसके भीतर जरुरत की हर चीज मौजूद थी. फ्लाइट अंदर से किसी पांच सितारा होटल की तरह दिखती थी और उसमें वैसी ही सुविधाएं भी दी गई थी. इस नौकरी के तहत स्वान ने दुनियाभर की सैर की थी. उसे पहनने के लिए काफी महंगे और बेहद डिजाइनर कपड़े दिए जाते थे.

air hostess

पूर्व एयर होस्टेस ने अपनी किताब में बताया कि, पहले तो सब कुछ सही चल रहा था, हालांकि धीरे-धीरे उसके साथ गलत होने लगा. उसे धमकियां देकर शारीरिक संबंध बनाए गए. उसे कहा गया कि वो ऐसा नहीं करेगी तो उसे अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है. सास्किया का काम फ्लाइट के भीतर एक रूसी अरबपति का ख्याल रखना था. उसे जानकारी दी गई थी को वो अपने बॉस की पत्नी और उसके दो बच्चों के साथ फ्लाइट में सफ़र करेगी. इसके लिए उसने इंस्ताबुल से लॉस एंजिल्स तक का सफर तय किया.

air hostess

जब सस्किया के बॉस की पत्नी और बच्चे फ्लाइट से नीचे उतर कर चले गए तो स्वाना से कहा गया कि बॉस की पत्नी की जो भी निशानियां हैं, उसे वो फौरन हटा दें. बाद में उसे यह पता चला कि अब प्लाइट में उसके बॉस की गर्लफ्रेंड का उसे ख्याल रखना है. स्वान ने रूसी अरबपति का नाम पॉवेल बताया है. पॉवेल ने फ्लाइट में ही एक बार अपनी गर्लफ्रेंड के साथ संबंध बनाए और बाद में सास्किया को भी सेक्स के लिए कहा गया. लेकिन उसने मना कर दिया और वो जब नहीं मानी तो नौकरी से निकाले जाने की धमकियां देकर उसके साथ संबंध बनाए गए. नौकरी के हाथ से निकल जाने के डर को देखते हुए स्वान ने अपने बॉस के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए हामी भर दी.

air hostess

स्वयं ने बताया कि, एक बार पॉवेल उसे अपने पेंट हॉउस में ले गया था. उसने वियाग्रा खा रखी थी और फिर वो मुझे बिस्तर पर लेकर गया. स्वान ने बताया कि, इसके बाद तो पॉवेल हर दिन उसके साथ जिस्मानी संबंध बनाने लगा. स्वान ने कई सालों तक यह नौकरी की थी और फिर इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद उसने सऊदी अरब के प्रिंस हुसैन के साथ काम किया. यह भी उसे बुरे अनुभव से गुजरना पड़ा. स्वान के मुताबिक़, ‘सऊदी अरब के प्रिंस फ्लाइट के अंदर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ संबंध बनाते थे. मैंने खुद उन्हें आपत्तिजनक अवस्था में देखा, जबकि वो शादीशुदा थे.’ स्वान लिखती है कि, जेद्दा में फ्लाइट की एयर होस्टेस को महल के अंदर रखा जाता था. सस्किया ने बताया कि, ‘महल के अंदर जो भी लड़कियां रहती थीं, हर महीने उनका एड्स का टेस्ट किया जाता था.’

air hostess

Back to top button