Bollywood

यामी गौतम की शादी की इनसाइड तस्वीरों पर फैंस ने लूटाया प्यार, जमीं पर बैठकर पहनी पायल

बीते कल हिंदी सिनेमा की एक और जानी-मानी एवं खूबसूरत अदाकारा यामी गौतम (Yami Gautam) ने अपना घर बसा लिया है. कल यामी ने शादी कर ली. बता दें कि, यामी ने फिल्म निर्देशक आदित्य धर संग सात फेरे लिए हैं. आदित्य धार बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ का निर्देशन कर चुके हैं. इस फिल्म में यामी गौतम और विक्की कौशल ने मुख्य भूमिका निभाई थी. यामी अपनी ही फिल्म के निर्देशक संग शादी के बंधन में बंधी है.

aditya dhar and yami gautam

विवाह बंधन में बंधने के बाद यामी गौतम ने सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीर साझा की थी. अपने फैंस को अभिनेत्री ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी शादी की जानकारी दी. यामी द्वारा शादी की तस्वीर साझा करते हुए अभिनेत्री और आदित्य को बधाई देने वालों का तांता लग गया.

aditya dhar and yami gautam

बता दें कि, सोशल मीडिया पर यामी गौतम की एक तगड़ी फैन फॉलोइंग है. उन्होंने जैसे ही अपनी शादी की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की. देखते ही देखते वो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो गई. फैंस के साथ ही कपल को बॉलीवुड कलाकारों ने भी शादी की शुभकामनाएं दी है.

aditya dhar and yami gautam 3

यामी ने शादी की तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से साझा किया है. उन्होंने तस्वीर साझा करते हुए लिखा है कि, ”“तुम्हारी रौशनी में मैंने प्यार सीखा है- रूमी. अपने परिवारों के आशीर्वाद से आज हमने शादी कर ली है. हमने ये उत्‍सव सिर्फ अपने परिवार के साथ ही मनाया है. हमें आपके प्यार और शुभकामनाओं की जरूरत है”. अब तक इस तस्वीर को 12 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. सोशल मीडिया पर यामी की शादी की तस्वीर खूब वायरल हो रही है. वहीं दूसरी ओर यामी की शादी की कुछ और इनसाइड तस्वीरें और वायरल हुई है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yami Gautam (@yamigautam)

yami gautam

यामी द्वारा अपनी शादी की तस्वीर साझा किए जाने के बाद अब अभिनेत्री की शादी की और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई है. इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि, शादी में रस्मों को निभाया जा रहा है. उनकी तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर वूंपला ने द्वारा साझा किया गया है.

aditya dhar and yami gautam 4

एक तस्वीर में देखा जा सकता है कि, यामी गौतम को कोई पायल पहना रहा है. अभिनेत्री जमीन पर बैठी हुई है और वे शादी के लिए तैयार हो रही है. जबकि अन्य तस्वीरों में यामी और आदित्य अग्नि के सामने बैठे हुए हैं. शादी के लाल जोड़े में यामी काफी खूबसूरत लग रही थी. वहीं आदित्य ने इस दौरान सफ़ेद रंग की शेरवानी पहनी हुई थी.

aditya dhar and yami gautam 5

यामी गौतम और आदित्य धर को शादी के लिए हर ओर से बधाईयां और शुभकामनांए मिल रही है. बता दें कि, यह शादी काफी सीक्रेट रखी गई थी. कोरोना महामारी को देखते हुए यामी और आदित्य ने गुपचुप सात फेरे ले लिए. शादी में परिवार के लोग और कुछ करीबी ही शामिल हुए थे.

aditya dhar and yami gautam 6

बता दें कि, आदित्य धर एक निर्देशक के साथ ही एक लेखक और गीतकार भी है. उनके द्वारा निर्देशित पहली फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक थी. वहीं यामी अब तक उरी के अलावा एक्शन जैक्सन, काबिल, सनम रे, बत्ती गुल मीटर चालू जैसी फिल्मों में काम कर चुकी है.

aditya dhar and yami gautam 7

Back to top button