Interesting
Trending

इस वीडियो में आख़िर ऐसा क्या ख़ास जो 800 करोड़ से ज़्यादा बार गया देखा…

800 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया ये वीडियो, जानिए क्या है विशेष इस वीडियो में जो लगातार जा रही देखी

Most Watching Video

आज़कल सोशल मीडिया का जलवा हर उम्र के लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। तभी तो यूट्यूब जैसे प्लेटफ़ॉर्म ने बच्चों के हिसाब से कंटेंट परोसने के लिए “यूट्यूब किड्स” जैसी सुविधाएं मुहैया करा रहा है। बता दें कि सिर्फ़ यूट्यूब ही नहीं आज के दौर में सोशल मीडिया का कोई भी माध्यम हो। चाहें फेसबुक हो या इंस्ट्राग्राम या अन्य कोई सोशल मीडिया का माध्यम। हर उम्र के यूज़र्स उसपर सक्रिय मिलेंगे। ये माध्यम न सिर्फ़ आपसी संवाद का एक जरिया बनते है, बल्कि बच्चों के पढ़ाई-लिखाई और बड़ो के मनोरंजन का साधन बनते हैं। इसके अलावा इन सोशल मीडिया माध्यमों से लोग अपनी एक जबरदस्त फ्रेंड फॉलोइंग भी तैयार कर लेते हैं।

Most Watching Video

आप भी हर रोज देखते होंगे कि कितने सारे सेलेब्रिटीज के साथ ही न जाने कितने ही अन्य आम लोग भी यूट्यूब पर अपने वीडियो (YouTube Video) से छाए हुए रहते हैं। हर रोज़ कोई एक नया यूट्यूब स्टार निकलकर सामने आ जाता है। अब स्थिति तो ऐसी हो गई है कि छोटे-छोटे बच्चे भी यूट्यूब की मदद से न सिर्फ पढ़ाई करते हैं, बल्कि काफी अच्छी चीजें भी सीख लेते हैं। इतना ही नही कई सारे तो ऐसे यूट्यूब चैनल भी है जो छोटे छोटे बालकों द्वारा संचालित किए जाते, लेकिन वह नाम बड़ा कमाते हैं। ऐसे में चलिए आपसे पूछ लिया जाए कि क्या आप जानते हैं कि यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखा गया वीडियो (Most Watched Video On YouTube) कौन सा है? शायद नहीं जानते होंगे तो आइए हम बताते हैं।

Most Watching Video

यह तो आप सभी को मालूम होगा कि यूट्यूब पर कई ऐसे वीडियो होते हैं। जिन्हें लाखों करोड़ों लोग देखते हैं, लेकिन हम आपको ऐसी Viral Video के बारे में बताने जा रहें जिसपर अब तक 800 करोड़ से ज़्यादा views आ चुके हैं। जी हां बता दें कि यह वीडियो वैसे तो (Trending Video) सिर्फ 2 मिनट 16 सेकंड का है लेकिन लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो चुका है। इस वीडियो को Pingfong नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है।

वही अगर इस वीडियो में क्या दिखाया गया है इसकी बात करें तो इस वीडियो का नाम है बेबी शार्क डांस (Baby Shark Dance)। इसे यूट्यूब पर सबसे ज्यादा बार देखा जा चुका है। यह एक तरह से एनिमेटेड वीडियो है और बीच-बीच में कुछ बच्चे भी डांस करते हुए इस वीडियो में नजर आ जाएंगे। यह वीडियो बच्चों को एंटरटेन करने के उद्देश्य से बनाया गया लगता है, क्योंकि इस तरह के वीडियो बच्चों को बहुत पसंद आते हैं। यह वीडियो काफी कलरफुल है। इसमें काफी अच्छी ट्यून के साथ फ्लैशी विजुअल्स (Flashy Visuals) का इस्तेमाल किया गया है। बच्चों को यूट्यूब पर अपलोड किए गए Poem वाले वीडियो (Poem Video) बहुत अच्छे लगते हैं। मालूम हो कि इस वीडियो को अपलोड हुए अब तक पांच वर्ष हो चुके हैं और इन पांच वर्षों में इस वीडियो को 8,701,731,076 Views मिल चुके हैं। बता दे कि यह वीडियो पांच साल पहले इसी महीने यानी जून महीने की 18 तारीख़ को अपलोड किया गया था। इस यूट्यूब वीडियो से जुड़ी एक विशेष बात यह है कि इसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness World Record) ने भी सबसे ज्यादा बार देखा गया यूट्यूब वीडियो (YouTube Video) माना है।

Back to top button