Politics
वाघा बोर्डर पर भारत पाक सैनिक भिड़े :देखिये विडियो
भारत और पाकिस्तान के हुसैनीवाला बोर्डर पर प्रतिदिन होनेवाले कार्यक्रम बीटिंग रीट्रीट के दौरान दोनों देशों के सैनिकों में हाथापाई हुई.
स्थानीय नागरिकों के एक समूह का कहना है कि जून के पहले सप्ताह में बीटिंग रीट्रीट के दौरान सैनिक के गलत आकलन के कारण पाक सैनिक का शरीर उससे छू गया इसी बात पर दोनों देशों के सैनिक आपस में भिड गए. यह वीडिओ नौ जून को सोसल मीडिया में वायरल हुआ है |
स्थानीय नागरिकों के दूसरे समूह का कहना है कि यह विडिओ पांच वर्ष पुराना है | अभी तक सरकार के तरफ से इस पर कोइ प्रतिक्रिया नहीं आयी है |