Trending

घर के आंगन में खेल रही थी 4 साल की मासूम, तेंदुआ उठाकर ले गया, जाने फिर क्या हुआ

बच्चे बड़े नाजुक और भोले होते हैं। उनके अंदर जिज्ञासा भी बहुत रहती है। ऊपर से वे चंचल भी रहते हैं। ऐसे में माता पिता को उनका बहुत ख्याल रखना पड़ता है। बच्चों पर हरदम नजर रखना जरूरी होता है। एक छोटी सी गलती कई बार बहुत भारी पड़ जाती है। फिर कई बार मुसीबत ऐसी आती है कि आप भले अपने घर में हो लेकिन फिर भी आपका नुकसान हो जाता है। अब कश्मीर के बडगाम जिले की इस घटना को ही ले लीजिए।

leopard took 4 years old child in kashmirs budgam

यहां ओमपोरा इलाके में एक 4 साल की बच्ची अपने घर के लॉन में खेल रही थी। कुछ देर बाद वह अचानक गायब हो जाती है। बच्ची जहां खेल रही थी वहां खून के निशान थे। ऐसे में लोगों ने आशंका जताई कि शायद लड़की को तेंदुआ उठाकर ले गया होगा। दरअसल स्थानीय लोगों ने इस इलाके में पिछले कुछ दिनों से तेंदुए को घूमते हुए देखा था। इसलिए उन्हें यही लगा कि शायद तेंदुआ बच्ची को अपने साथ ले गया।

जल्द ही लड़की के लापता होने की सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस, वन्यजीव टीम और आर्मी ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। लड़की का नाम अधा शकील बताया जा रहा है। वह शकील अहमद की बेटी है। बेटी के लापता होने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर भी उसे ढूँढने का अभियान चलाया। मुस्कान मुमताज नाम की एक महिला ने ट्विटर पर अपनी भतीजी अधा शकील के लापता होने की बात बताते हुए मदद मांगी।


पुलिस, वन्यजीव टीम और आर्मी सभी लगातार बच्ची को खोजते रहे। फिर उन्हें जो पता चला उससे उनके होश उड़ गए। उनका शक सही निकला। बच्ची को तेंदुआ ही उठाकर ले गया था। उन्हें शुक्रवार सुबह बच्ची के कुछ बॉडी पार्ट्स मिले। बच्ची का शव पास की ही एक नर्सरी में मिला। वहां का नजारा देख पुलिस भी हैरान रह गई। बच्ची के शव को बाद में परिजनों को सौंप दिया गया। 4 साल की बेटी के जाने के गम से पूरे परिवार में शौक की लहर दौड़ पड़ी। किसी को यकीन नहीं हुआ कि उनकी नन्हीं मुन्नी बच्ची अब उनके बीच नहीं रही है।

tendua

इस मामले पर स्थानीय लोगों ने बताया कि हमने पिछले कुछ समय से तेंदुए को इलाके में घूमते देखा था। इसकी सूचना वन्यजीव अधिकारियों को भी दी गई थी, लेकिन उन्होंने इस बारे में कुछ नहीं किया। स्थानीय निवासी सैयद खालिद बताते हैं कि ये नर्सरी अब इतनी घनी हो गई है और यहां वन्यजीवों का आना जाना लगा ही रहता है। इससे स्थानीय लोगों और खासकर बच्चों की जान पर लगातार खतरा बना रहता है।

leopard took 4 years old child in kashmirs budgam

यह घटना जब सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो लोगों की आंखें भर आई। हर कोई बच्ची की आत्मा की शांति की दुआ करने लगा। बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है जब कोई तेंदुआ किसी इंसानी बस्ती में घुस आया हो। इसके पहले भी कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। वैसे इस पूरे मामले पर आपकी क्या राय है हमे कमेंट कर जरूर बताएं।

Back to top button