परिवार की मर्जी के ख़िलाफ़ सुनील शेट्टी और माना ने की थी शादी, इस वजह से आ रही थी अड़चन
हिंदी सिनेमा के शानदार अभिनेताओं में सुनील शेट्टी भी स्थान रखते हैं. सुनील शेट्टी ने हिंदी सिनेमा की कई शानदार फिल्मों में काम किया है. सुनील को पसंद करने वालों की तादाद भी काफी अच्छी ख़ासी है. सुनील शेट्टी अब फ़िल्मी दुनिया से दूर है, हालांकि वे अक्सर चर्चाओं में बने रहते हैं.
बता दें कि, सुनील शेट्टी हिंदी सिनेमा के उन कलाकारों में शामिल है जिन्होंने अपने बॉलीवुड डेब्यू से पहले ही शादी कर ली थी. सुनील शेट्टी ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 1992 में की थी, जबकि उन्होंने साल 1991 में ही शादी कर ली थी. सुनील ने मोनिशा कादरी से शादी की थी. सुनील से शादी के बाद मोनिशा कादरी का नाम माना शेट्टी हो गया था. दोनों की शादी को करीब 30 साल का समय हो गया है. आइए आज आपको सुनील और माना की प्रेम कहानी के बारे में बताते हैं…
बताया जाता है कि, माना से शादी करना सुनील के लिए कोई आसान काम नहीं था. क्योंकि जहां सुनील हिंदू हैं तो वहीं माना शेट्टी मुस्लिम थी. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सुनील को माना संग सात फेरे लेने के लिए पूरे 9 साल तक इंतज़ार करना पड़ा था.
सुनील शेट्टी और माना की पहली मुलाकात मुंबई की एक पेस्ट्री शॉप में हुई थी. बताया जाता है कि, माना को पहली ही नज़र में देखकर सुनील शेट्टी उन पर अपना दिल हार बैठे थे. सुनील शेट्टी माना को पाने का मन बना चुके थे और इसके लिए उन्होंने माना की बहन से दोस्ती की थी. इसके बाद धीरे-धीरे माना और सुनील एक-दूसरे के करीब आने लगे.
बताया जाता है दोनों के धर्म अलग-अलग होने के चलते दोनों के घरवाले शादी के लिए राजी नहीं थे. हालांकि सुनील और माना एक दूसरे का प्यार हमेशा हमेशा के लिए पाने की ठान चुके थे. सुनील शेट्टी ने पूरे 9 साल तक माना को पाने का इंतज़ार किया और आखिरकार उनके प्यार की जीत हुई. दोनों ने 25 दिसंबर 1991 को सात फेरे ले लिए थे. माना एक बिज़नस वुमन हैं, वहीं सुनील भी एक्टिंग के अलावा बिजनेस की दुनिया से करोड़ों रूपये सालाना कमाई करते हैं.
सुनील शेट्टी और माना शेट्टी दो बच्चों के माता-पिता हैं. दोनों की बेटी बड़ी है जिनका नाम अथिया शेट्टी हैं. अथिया भी बॉलीवुड अभिनेत्री है, वे बॉलीवुड में साल 2015 से काम कर रही है, हालांकि उन्हें अभी तक सफलता हाथ नहीं लगी है. वहीं दोनों का बेटा अहान शेट्टी भी अपने बॉलीवुड करियर को शुरू करने की तैयारी में है.
माना शेट्टी से शादी करने के बाद सुनील शेट्टी ने हिंदी सिनेमा में अपने कदम रखे थे. साल 1992 में आई फिल्म ‘बलवान’ उनके करियर की पहली फिल्म थी. इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया. 11 अगस्त 1961 को कर्नाटक के मुल्की में जन्मे सुनील शेट्टी ने एक्शन फिल्मों से ख़ास पहचान बनाई है.
सुनील शेट्टी ने साल 1994 में आई “मोहरा” में अक्षय कुमार के साथ मुख्य भूमिका निभाई थी. यह 1994 की सबसे कामयाब फिल्म साबित हुई थी. इसी साल उनकी फिल्म दिलवाले और गोपी किशन को भी खूब पसंद किया गया. उन्होंने इसके बाद 1997 में आई फिल्म बार्डर, आक्रोश, भाई, धड़कन जैसी सफ़ल फिल्मों में भी देखा गया.