परिवार के साथ इस घर में रहते थे रोहित सरदाना, अंदर से ऐसा दिखता है उनके आशियाने का नज़ारा
देश के ख़्यात टीवी पत्रकार रहे रोहित सरदाना अब महज यादों और तस्वीरों में सिमट कर रह गए हैं. गौरतलब है कि, 30 अप्रैल 2021 को रोहित सरदाना का निधन हो गया था. वे कोरोना महामारी से संक्रमित पाए गए थे और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था. इसी बीच उन्हें दिल का दौरा पड़ा और वे हम सभी को छोड़कर चले गए.
महज 42 साल की उम्र में रोहित सरदाना का यूं चले जाना हर किसी के लिए बड़े झटके के सामान है. रोहित सरदाना देशभर में एक जाना-पहचाना नाम थे. उन्होंने पत्रकारिता की दुनिया में बहुत बड़ा नाम कमाया था. उन्हें गुजरे हुए करीब एक माह से अधिक समय हो गया है, हालांकि वे अपने बेहतरीन काम के लिए हमेशा याद किए जाते रहेंगे.
रोहित सरदाना अपने पीछे पत्नी प्रमिला दीक्षित और दो बेटियों को छोड़कर गए हैं. उनकी बड़ी बेटी का नाम नंदिका और छोटी बेटी का नाम काशी सरदाना है.
रोहित सरदाना सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहते थे. उनकी कई तस्वीरों में उनके घर की झलक भी नज़र आती थी. आइए आज आपको रोहित सरदाना के घर की सैर कराते हैं…
View this post on Instagram
यह तस्वीर रोहित सरदाना के निधन के कुछ दिनों पहले की है. कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद रोहित अपने घर में आइसोलेशन में थे. वे बेड पर बैठे हुए हैं और खिड़की से उन्हें उनकी छोटी बेटी काशी देख रही है. रोहित की पत्नी ने हाल ही में यह फोटो सोशल मीडिया पर साझा की है.
बता दें कि, रोहित सरदाना का घर गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक में बना हुआ है. वे यहां अपने पूरे परिवार के साथ रहते थे.
View this post on Instagram
नवरात्रि के शुभ अवसर पर अपने घर में कन्या भोज कराते हुए रोहित सरदाना. साथ में है पत्नी प्रमिला और छोटी बेटी काशी. रोहित हर त्यौहार अपने परिवार के साथ काफी धूमधाम से मनाते थे.
View this post on Instagram
रोहित अपनी दोनों बेटियों पर जान छिड़कते थे. पिता और बेटियों के बीच में एक ख़ास बॉन्डिंग देखने को मिली थी. रोहित द्वारा साझा की जाने वाली तस्वीरों में अक्सर ऐसा नज़ारा देखने को मिलता था.
View this post on Instagram
छोटी बेटी होने के कारण रोहित काशी पर अधिक प्यार लूटते थे, हालांकि नंदिका को भी पिता से खूब प्यार मिलता था.
अपने घर में लगी पिता रोहित सरदाना की तस्वीर के साथ काशी.
बता दें कि, रोहित सरदाना का जन्म हरियाणा के कुरुक्षेत्र में हुआ था. छोटी हालांकि प्रसिद्ध जगह से निकलकर पत्रकारिता की दुनिया में उन्होंने सफ़लता के खूब झंडे गाड़े थे.
View this post on Instagram
रोहित सरदाना हरियाणा के जाट परिवार से संबंध रखते थे. बेटी काशी के साथ देसी खाट पर नज़र आ रहे रोहित सरदाना. शहरों में आमतौर पर देसी खाट अब न के बराबर देखने को मिलती है.
View this post on Instagram
रोहित सरदाना ने प्रमिला दीक्षित से शादी की थी. दोनों इससे पहले रिश्ते में थे और दोनों ने प्रेम विवाह किया था.
View this post on Instagram
रोहित सरदाना पहले समाचार चैनल जी न्यूज में काम करते थे, जहां वे कार्यक्रम ‘ताल ठोक के’ की मेजबानी करते थे. साल 2017 में उन्होंने ‘आज तक’ ज्वाइन किया था. ‘आज तक’ में वे ‘दंगल’ कार्यक्रम को होस्ट करते थे. जिसे काफी पसंद किया जाता था.