Interesting

वेस्टइंडीज क्रिकेटर्स की पत्नियां अप्सराओं से नहीं कम, फीकी पड़ जाएगी हीरोइनें, देखें तस्वीरें

title-बेहद ही खूबसूरत हैं वेस्टइंडीज क्रिकेटरों की “वाइव्स”, कोई करती है मॉडलिंग तो कोई चलती बिजनेस

IPL टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज के कई खिलाड़ी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं और अक्सर सुर्खियों में छाए रहते हैं। आज हम आपको इस टीम के ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं। जिनकी पत्नियां अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं और हर समय सुर्खियों में रहती हैं। इनमें से कई खिलाड़ियों की पत्नियां तो IPL टूर्नामेंट के समय भारत में आती हैं।

आंद्रे रसेल और जेसिम लोरा

Andre Russell

वेस्टइंडीज के खिलाड़ी आंद्रे रसेल बेहतरीन ऑलराउंडर के तौर पर जाने जाते हैं और इन्होंने कई सारे मैच अपनी टीम को जीतवाएं हैं। बेहतरीन ऑलराउंडर में गिने जाने वाले आंद्रे रसेल की पत्नी का नाम जेसिम लोरा हैं। जेसिम लोरा और आंद्रे रसेल की शादी साल 2016 में हुई थी। जेसिम लोरा बेहद ही खूबसूरत हैं और अक्सर अपने पति के साथ कई जगहों पर नजर आती हैं। सोशल मीडिया पर कई बार इनकी तस्वीरें वायरल भी हो चुकी हैं। जेसिम लोरा एक प्रोफेशनल मॉडल हैं। इन्होंने अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत 19 साल की उम्र में की थी।

क्रिस गेल और नताशा बेरिज

chris gayle

IPL टूर्नामेंट क्रिस गेल के बिना अधूरा माना जाता है और क्रिस गेल के भारत में काफी सारे फैंस हैं। वेस्टइंडीज के ओपनर क्रिस गेल की शादी साल 2009 में नताशा से हुई थी। दोनों की एक बेटी भी है। नताशा बेरिज एक फैशन डिजाइनर हैं और जमैका की रहने वाली हैं। शादी से पहले इन्होंने एक दूसरे को लंबे समय तक डेट किया था। जिसके बाद ये विवाह के बंधन में बंधे थे।

कार्लोस ब्रेथवेट और जेसिका

Carlos Brathwaite

कार्लोस ब्रेथवेट वेस्टइंडीज के बेहतरीन खिलाड़ियों में गिने जाते हैं। ये एक ऑलराउंडर हैं और अपनी टीम को कई सारे मैच भी जितवा चुके हैं। कार्लोस ब्रेथवेट ने 2016 के टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में लगातार चार छक्के लगाए थे। इनकी इस बेहतरीन पारी के दम पर ही वेस्टइंडीज चैम्पियन बना सका था।

कार्लोस ब्रेथवेट की पत्नी का नाम जेसिका फेलिक्स है जो कि देखने में बेहद खूबसूरत हैं। कार्लोस ब्रेथवेट और जेसिका ने भी शादी करने से पहले एक दूसरे को लंबे समय तक डेट किया था। इन दोनों की शादी हाल ही में हुई है।

कीरोन पोलार्ड और जेना अली

Kieron Pollard

ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड  की पत्नी का नाम जेना अली है। इन दोनों ने शादी करने से पहले एक दूसरे को सात सालों का डेट किया था। इनकी शादी साल 2012 में धूमधाम से हुई थी। जेना स्पोर्ट्स एक्सेसरीज़ व्यवसाय चलाती हैं। जेना और कीरोन दो खूबसूरत बच्चों के माता-पिता हैं।

डेरेन सैमी और कैथी डेनियल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Cathy Daniel Sammy (@cathynecole)

वेस्टइंडीज के क्रिकेटर डेरेन सैमी ने डेरेन सैमी से साल 2010 में शादी की थी। कैथी डेनियल अपने समय की एक ग्लैमरस मॉडल के तौर पर जानी जाती थी। हालांकि की शादी के बाद डैरेन सैमी ने अपना सारा ध्यान परिवार पर लगा दिया और इस काम छोड़ दिया। कैथी डेनियल और डेरेन सैमी चार बच्चों के माता-पिता हैं।

डीजे ब्रावो और रेजिना रामजीत

dwayne-bravo

डीजे ब्रावो और रेजिना रामजीत ने अभी तक शादी नहीं की है। लेकिन ये दोनों लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। IPL टूर्नामेंट के दौरे पर डीजे ब्रावो के साथ रेजिना रामजीत भी अक्सर भारत आती हैं। पेश से रेजिना रामजीत एक मॉडल हैं।

Back to top button