इस वजह से 25 की उम्र में फांसी के फंदे पर झूल गई थी जिया खान, सुसाइड नोट में लिखा था कुछ ऐसा
जिस तरह बीते साल अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद देशभर में काफी हलचल मच गई थी, वैसा ही कुछ साल 2013 में भी हुआ था जब 3 जून को अभिनेत्री जिया खाना ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी. सुशांत की तरह ही जिया की मौत भी एक रहस्य बनी हुई है. उनकी मौत को आठ साल पूरे हो चुके हैं, हालांकि अब भी उनकी मौत का कारण पता नहीं लग सका है.
जिया खान ने अपने छोटे से फ़िल्मी करियर में अच्छा ख़ासा काम किया था. उन्होंने साल 2007 में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ‘नि:शब्द’ से कदम रखे थे. रामगोपाल वर्मा की इस फिल्म के लिए जिया खान को सर्वश्रेष्ठ महिला पदार्पण के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार के लिए नामांकित भी किया गया था.
जिया खान का जन्म 20 फरवरी 1988 को अमेरिका के न्यूयॉर्क में हुआ था. जिया ने महज 25 साल की छोटी उम्र में ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. जिया खान अपनी अदाकारी के साथ ही अपनी खूबसूरती और मुस्कुराते हुए चेहरे को लेकर भी चर्चा में रही. जबकि अभिनेता सूरज पंचोली के साथ रिश्ते से भी उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थी.
अभिनेता सूरज पंचोली अभिनेत्री जिया खान के बॉयफ्रेंड रह चुके हैं. जिया और सूरज सोशल मीडिया के जरिए मिले थे. बाद में दोनों एक दूसरे के प्रेम में कैद हो गए. जिया ने अपने रिश्ते के बारे में अपनी माँ राबिया को भी बता दिया था, हालांकि जिया की मां को यह रिश्ता पसंद नहीं था. जिया और सूरज की लाइफ में सब कुछ ठीक चल रहा था, हालांकि जिया के आत्महत्या करने को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो गए थे. सूरज को इस मामले में जेल भी जाना पड़ा था.
जिया की मौत के बाद सूरज पर हत्या का केस दर्ज हुआ था. इस मामले की बागडोर CBI ने संभाली थी. हालांकि यह साबित नहीं हुआ कि जिया का मर्डर हुआ था. साल 2016 में जांच के बाद यह खुलासा हुआ कि जिया ने आत्महत्या ही की थी. लेकिन जिया ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा था, जिसमें जिया ने सूरज के लिए तमाम तरह की बातें लिखी थी.
जिया खान ने लिखा था कि, ”तुमने मुझे दर्द के सिवा कुछ भी नहीं दिया. मैंने तो सिर्फ और सिर्फ तुमसे ही प्यार किया था, लेकिन बदले में तुमने मुझे क्या दी, बस तन्हाई. कभी ऐसे भी दिन थे जब मैं अपना सबकुछ तुम्हारे साथ देखती थी. उम्मीद थी कि दोनों साथ होंगे, लेकिन तुमने सारे सपने चूर-चूर कर दिए. मैंने तुम्हारे लिए सब कुछ किया.”
दिवंगत अभिनेत्री ने आगे लिखा था कि, ”अगर वो ये नोट पढ़ रहे हो, तो या तो वो इस दुनिया से जा चुकी होंगी या इसकी तैयारी कर रही होंगी. सूरज का मुझ पर ऐसा असर था कि मैंने खुद को भुला दिया था, लेकिन वो मुझे तड़पाता रहा और तकलीफ देता रहा.”
गौरतलब है कि, जिया ने निशब्द के बाद आमिर खान के साथ ‘गजनी’ और अक्षय कुमार के साथ ‘हाउसफुल’ में मुख्य किरदार अदा किया था. उन्होंने केवल इन्हीं तीन फिल्मों में काम किया था.