Interesting
Trending

राजनीति में आई ये मेक्सिको मॉडल, इस तरह कर रही प्रचार। आप भी कहेगे ऐसे प्रचार अपने देश में क्यो..

प्रचार के विज्ञापनों में दिखती है न्यूड लेकिन महिलाओं के लिए काम करने के लिए नेक है दिल...

चुनाव भारत में किसी महापर्व से कम नहीं होता। चुनाव का बिगुल बजता नहीं, कि तरह-तरह के वादे हमारे देश के नेता करने लग जाते हैं। फ़िर वह चुनाव भले पंचायत स्तर का हो या फ़िर लोकसभा का। क़भी कभी तो चुनावी सरगर्मी के दौरान कुछ ऐसे वादे भी नेताओं द्वारा किए जाते हैं जिसे सुनकर हंसी भी आ जाती है। यह बात हुई अपने देश मे होने वाले चुनावी कैम्पेन की। अब बात मैक्सिको की करते हैं। जहां एक मॉडल अपने इलेक्शन कैंपेन के चलते काफी सुर्खियाँ बटोर रही है। जी हां ओनली फैंस मॉडल से राजनेता बनीं रोसियो पिनो अपने ग्लैमरस अंदाज के अलावा अपने चुनावी वादों के लिए चर्चा में बनी हुई है।

rocio adult model

पिनो ओनली फैंस पर काफी लोकप्रिय हैं और उनके 60 हजार के करीब फॉलोअर्स हैं। रोसियो पिनो सेंटर लेफ्ट प्रोग्रेसिव सोशल नेटवर्क पार्टी की कैंडिडेट हैं। जिसकी साल 2019 में स्थापना एक एनजीओ के तौर पर हुई थी और साल 2020 आते-आते यह एनजीओ राजनीतिक पार्टी के रूप में तब्दील हो गया।

rocio adult model

बता दें कि 6 जून को मैक्सिको में वोटिंग की जाएगी, लेकिन उससे पहले यह प्रत्याशी काफ़ी सुर्खियां बटोर रही है। मालूम हो कि चुनाव प्रचार के दौरान लगातार सुर्खियों में बने रहने का कारण रोसियो का अनोखा अंदाज़ है। सोनोरा से चुनाव लड़ने वाली रोसियो सबसे ज़्यादा चर्चा में उस समय आई जब वह अपने इलेक्शन कैंपेन के पोस्टर में पूरी तरह से न्यूड नजर आई। उनके इस पोस्टर से विवाद तो खड़ा हुआ, लेकिन रोसिया को लाइम-लाइट में भी इस पोस्टर ने लाने का काम किया।

rocio adult model

हालांकि जिसके बाद रोसियो ने कहा था कि, “उनका मक़सद सस्ती लोकप्रियता हासिल करना नहीं, बल्कि उनका उद्देश्य समाज का ख़ास तौर पर महिलाओं का उत्थान और सशक्तिकरण करना है। जिस लिए उन्होंने राजनीति में क़दम रखा है।” रोसियो पिनो ने अपनी वेबसाइट में लिखा है कि उन्होंने साल 2017 में चियापस में आए भूकंप के दौरान वॉलंटियर किया था और लोगों की मदद करने की कोशिश की थी। इसी अनुभव ने उन्हे राजनीति में आने के लिए प्रेरित किया। महिलाओं का उत्थान करना अपने राजनीति में आने का मक़सद बताने वाली रोसियो का सबसे बड़ा चुनावी वादा महिलाओं को ब्रेस्ट सर्ज़री की मुफ़्त सुविधा उपलब्ध कराना है।


उन्होंने कहा कि इस स्कीम में उन महिलाओं को सबसे ज्यादा प्राथमिकता दी जाएंगी जिन्हें कैंसर के चलते अपने ब्रेस्ट मेडिकल ऑपरेशन के चलते हटवाने पड़े थे। बता दें मॉडल से राजनेता बनी रोसियो की ट्विटर पर भी अच्छी पकड़ है। इनके 2 लाख 63 हज़ार ट्विटर पर फॉलोवर्स हैं। मालूम हो कि मॉडल से राजनेता बनी रोसियो पिनो लड़कियों के लिए छोटी उम्र से ही शोषण को लेकर जागरुकता का कैंपेन भी लॉन्च करना चाहती हैं ताकि उनके क्षेत्र में आने वाली बच्चियां गुड टच और बैड टच को लेकर जागरूक हो सकें।

rocio adult model

rocio adult model

इसके अलावा वे महिलाओं को साइबर क्राइम से बचाने के लिए भी काम करना चाहती हैं। ऐसे में एक बात तो है भले चुनावी कैम्पेन में उनकी न्यूड तस्वीर से हो-हल्ला मच गया हो, लेकिन उनकी बातों से ऐसा लगता है कि वह महिलाओं के लिए कुछ करना चाहती। ऐसे में 6 जून को होने वाली वोटिंग के बाद पता चलेगा कि वह अपने इस मिशन में किस हद तक कामयाब हो पाएगी।

mexico model politics

Back to top button