Trending

ICC का बड़ा फैसला, वनडे में 14, टी-20 वर्ल्डकप में होगी 20 टीमें, और बढ़ेगा क्रिकेट का रोमांच

भारत में इस समय कोरोना महामारी के चलते क्रिकेट का रोमांच देखने को नहीं मिल रहा है. लगभग एक माह पहले इंडियन प्रीमियर लीग में कुछ खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद BCCI ने आईपीएल को अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित कर दिया था, हालांकि IPL 2021 के शेष मैचों की इस साल सितंबर से अक्टूबर में UAE में होने की उम्मीद है.

icc

इसी बीच अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी कि ICC ने दुनियाभर में मौजूद अरबों क्रिकेट प्रेमियों को एक सुखद समाचार दिया है. दरअसल, ICC ने वनडे और टी-20 विश्वकप के लिए टीमों को बढ़ाने का ऐलान किया है. ICC के मुताबिक़, अब वनडे विश्वकप में 14 जबकि टी-20 विश्वकप में 20 टीमें हिस्सा लेगी. जानकारी के लिए बता दें कि, आईसीसी यह फॉर्मेट 2027 और 2031 वर्ल्ड कप में लागू करेगी. वहीं टी-20 वर्ल्डकप में 20 टीमें 2024-30 के बीच आयोजित होने वाले विश्वकप में हिस्सा लेगी. फिलहाल वनडे विश्वकप में 10 और टी-20 वर्ल्डकप में आठ टीमें होती हैं. हालांकि आने वाले सालों में यह आंकड़ा बदल जाएगा.

प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, आईसीसी ने मंगलवार को वर्चुअली बैठक का आयोजन किया था. आईसीसी ने बोर्ड की बैठक के बाद जारी विज्ञप्ति में कहा है कि, ‘आईसीसी बोर्ड ने 2024 से 2031 तक के शेड्यूल की आज पुष्टि की जिसमें पुरुषों का क्रिकेट विश्व कप और टी-20 विश्व कप खेला जाएगा और चैंपियंस ट्रॉफी फिर से आयोजित होगी.’ इसमें कहा गया कि, ‘पुरुषों के विश्व कप में 2027 और 2031 में 14 टीमें होंगी जबकि 2024-30 के बीच टी-20 विश्व कप में 20 टीमें होंगी. 2024, 2026, 2028 और 2030 में 55 मैच का टूर्नामेंट होगा.’

आठ टीमों के बीच चैम्पियंस ट्रॉफी…

cricket

ICC ने इस बैठक में चैम्पियंस ट्रॉफी को पुनः आयोजित कराए जाने का फैसला भी लिया है. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने बताया कि, चैंपियंस ट्रॉफी फिर से आयोजित होगी. चैंपियंस ट्रॉफी में कुल आठ टीमें हिस्सा लेगी. 2025 और 2029 में ICC चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन कराएगा.

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप भी जारी रहेगी…

ind vs nz world test championship

गौरतलब है कि, इससे पहले ICC ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत की थी. आईसीसी के पहले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में न्यूजीलैंड और भारत ने जगह बनाई थी. पहले आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में लॉर्ड्स में 18 जून से भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होगी. ICC ने बताया है कि, इसके बाद आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल्स 2025, 2027, 2029 और 2031 में आयोजित होंगे.

भारत में होगा या नहीं इस साल का टी-20 विश्वकप…

t20 world cup

गौरतलब है कि, इस साल आयोजित होने वाले टी-20 विश्वकप की मेजबानी भारत करने जा रहा है, हालांकि कोरोना महामारी को देखते हुए अभी कुछ भी कहना उचित नहीं है. इस मामले में ICC ने BCCI को टी-20 विश्व कप की मेजबानी पर फैसला लेने के लिए 28 जून तक का समय दिया है. बता दें कि, सब कुछ सही रहा तो भारत टी-20 विश्वकप 2021 की मेजबानी करेगा. अक्तूबर-नवंबर में इस साल का टी-20 वर्ल्डप आयोजित होना है.

Back to top button