स्पेशल 26 बनी सीबीआई – पी. चिदंबरम और लालू प्रसाद के ठिकानों पर डाले ताबड़तोड़ छापे!
नई दिल्ली – ऐसा लग रहा है जैसे आज छापों का दिन है। सीबीआई ने अपने दिन की शुरुआत राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और काग्रेंस नेता पी. चिदंबरम के कई ठिकानों पर छापे मारकर की है। सीबीआई ने लालू प्रसाद यादव के 22 ठिकानों पर और पी. चिदंबरम के 14 ठिकानों पर छापे मारे हैं। आयकर विभाग की छापेमारी आज सुबह से ही जारी है। लालू यादव के यहां ये छापेमारी 1000 करोड़ की बेनामी संपत्ति के मामले को लेकर हुई है। तो वहीं चिदंबरम के यहां INX मीडिया को दी गई मंजूरी के सिलसिले में छापेमारी की गई है। CBI raids on Chidambaram and Lalu home.
मोदी के खुलासे के बाद लालू के यहां पड़े छापे –
ऐसा माना जा रहा है कि लालू प्रसाद यादव के यहां ये छापे भाजपा नेता सुशील मोदी द्वारा लालू की अवैध संपत्ति को लेकर किये गए खुलासे के कारण पड़े हैं। गौरतलब है कि सुशील ने इस मामले में करीब 40 दस्तावेज पेश किए थे। कल नीतीश कुमार ने भी अपने बयान में कहा था कि अगर इस मामले में विपक्ष के पास कोई सबूत है तो वो जांच करा ले।
इस बयानबाजी और इसपर मचे बवाल के बीच आयकर विभाग ने आज सुबह से ही छापेमारी करनी शुरू कर दी है। 1000 करोड़ की अवैध संपत्ति मामले में लालू यादव के साथ-साथ प्रेमचंद गुप्ता भी फंसे हुए हैं, उनके यहां भी छापेमारी चल रही है। आयकर विभाग की आज अभी तक हुई इन दो छापेमारी के बाद राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है।
सीबीआई ने मारा कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के ठिकानों पर छापा –
लालू प्रसाल यादव के बाद सीबीआई के अगले शिकार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम बने जिनके आवास पर सीबीआई ने ताबड़तोड़ छापे मारे हैं। बताया जा रहा है कि यह छापेमारी INX मीडिया को दी गई अवैध मंजूरी के सिलसिले में की गई है। अभी कल ही इस संबंध में FIR दर्ज की गई थी।
गौरतलब है कि चिदंबरम पर INX मीडिया को अवैध मंजूरी देने का आरोप लगा है, जिसपर उन्होंने कहा कि हर मामले में कानून के तहत कार्रवाई की जाती है। अन्य कांग्रेस नेताओं ने भी इस छापे की कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया है। वहीं पी. चिंदंबरम का कहना है कि मोदी सरकार उनकी आवाज को दबाना चाहती है।