शादीशुदा लड़की पर आया था गोविंदा के भांजे कृष्णा अभिषेक का दिल, इस मज़बूरी के चलते करनी पड़ी शादी
गोविंदा के भांजे और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) इन दिनों अपने जन्म दिन को लेकर सुर्ख़ियों में है. कृष्णा हाल ही में 38 साल के हो चुके है. कृष्णा का जन्म मुंबई में 30 मई, 1983 को हुआ था. कृष्णा कई कॉमेडी शोज के साथ कई फिल्मों में भी अपना अभिनय का कौशल दिखा चुके हैं. कृष्णा अभिषेक ने अपने करियर की शुरुआत 25 साल पहले 1996 में एक कॉमेडी जस्ट मोहब्बत से की थी. इसके बाद वह फिल्मों में अपनी किस्मत आज़माने चले गए. बॉलीवुड के साथ उन्होंने साउथ और भोजपुरी फिल्मों में भी अभिनय किया है.
कृष्णा को फिल्मों में ज्यादा कामयाबी नहीं मिली और वो इसके बाद दोबारा से टीवी की ओर लौट आए. एक्टर कृष्णा अपनी कॉमिक टाइमिंग के साथ ही कश्मीरा शाह (Kashmira Shah) के साथ अपनी रिलेशन को लेकर भी काफी सुर्ख़ियों में रहे थे. आज हम आपको इनकी जिंदगी से जुड़े कुछ ऐसे फैक्ट्स बताने जा रहे है जो शायद ही किसी को पता हो. कृष्णा ने लम्बे समय तक डेटिंग और लिव-इन-रिलेशनशिप में रहने के बाद कश्मीरा शाह से शादी की थी. आपको बता दें कि कृष्णा की पत्नी उनसे उम्र में पूरी 12 साल बड़ी है. उन्होंने 2013 में शादी की थी.
इन दोनों की ये शादी बेहद ही प्राइवेट थी. कृष्णा ने 23 जुलाई को शादी के लिए प्रपोज किया और अगले दिन यानी 24 जुलाई को दोनों शादी के बंधन में बंध गए. एक बार एक इंटरव्यू के दौरान कश्मीरा ने अपनी प्रेम कहानी के बारे में खुलासा किया था कि उनका लव थोड़ा हटके है. कश्मीरा ने बताया कि उन्हें कृष्णा के साथ वन नाइट स्टेंड के बाद प्यार का अहसास हुआ था. इसके साथ ही कश्मीरा ने अपनी पहली मुलाकात के बारे में भी बताया, उन्होंने कहा कि, फिल्म पप्पू पास हो गया के सेट पर हमारी पहली बार एक दूसरे से मुलाकात हुई थी. इस फिल्म के डायरेक्टर मेरे पास इसमें काम करने का ऑफर लाए थे.
डायरेक्टर सजन सोनी ने ही मुझे बताया था कि मेरे अपोजिट कृष्णा हैं. इस तरह मैं पहली बार कृष्णा से मिली थी. वन नाइट स्टैंड से शुरू हुई इस प्यार कहानी के बारे में कृष्णा ने बताया था कि – हमारे प्यार की शुरुआत वैनिटी वैन में हुई थी. कृष्णा ने बताया कि शुरू के समय में कश्मीरा उन्हें काफी हिंट दे रही थी. एक बार ऐसा हुआ कि हम गाड़ी में थे और उसी समय लाइट चली गई. मैंने पूछा- अब क्या करें तो उन्होंने मुझे जवाब दिया कि ‘क्यों, कुछ करना है!’ और इस तरह हम एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए.
कृष्णा के मुताबिक वन नाइट स्टैंड के बाद कश्मीरा कुछ ज्यादा ही केयरिंग हो गई थीं. मेरे लिए घर से खाना भी लेकर आती थीं. पप्पू पास हो गया इस फिल्म के सेट पर आने से पहले ही कश्मीरा का अपने पहले पति से तलाक हुआ था. कृष्णा भी पहले दिन से कश्मीरा को पसंद करने लगे थे. कश्मीरा की शादीशुदा बात पता चलने से वह काफी निराश हुए थे. मगर जब उन्हें तलाक की बात पता चली तो वो बेहद खुश हुए थे. कश्मीरा ने फिल्म प्रोड्यूसर ब्रैड लिस्टरमैन से पहली शादी की थी. वह लंबे समय तक कृष्णा के साथ लिव इन में रही थीं.