घर पर ही पाएं पार्लर जैसा ग्लो, आजमाकर देखें ये फेस पैक
हर महिला चाहती है कि उसकी त्वचा चांदी की तरह चमके। अपनी त्वचा को चमकाने के लिए महिलाएं कई तरह की क्रीम अपने चेहरे पर लगाती हैं और समय-समय पर ब्यूटी पार्लर भी जाया करती हैं। हालांकि पार्लर जाने की जगह घर में रखी चीजों का इस्तेमाल कर आप अपनी त्वचा को सुंदर बना सकते हैं। ये घरेलू उपाय बेहद ही कारगर और सरल हैं। इन्हें जरूर आजमाएं।
नींबू का रस
नींबू की मदद से चेहरे में चमक आ जाती है। इसे लगाने से टैनिंग दूर हो जाती है और कालापन से भी राहत मिल जाती है। इस नुस्खे के तहत एक नींबू लेकर उसका रस निकाल लें। फिर इसे रुई की मदद से चेहरे व गर्दन पर अच्छे से लगा लें। इसे 15 मिनट तक सूखने दें। जब ये सूख जाए तो पानी की मदद से इसे साफ कर लें। रोज नींबू को लगाने से त्वचा पर निखार आ जाता है। आप चाहें तो शहद में भी नींबू का रस मिलाकर इसे पेस्ट को चेहरे पर लगा सकते हैं।
मसूर दाल की दाल व बादाम
बादाम का पाउडर, 2 चम्मच मसूर की दाल का पाउडर, 1 चम्मच मलाई, 1 चम्मच सूरजमुखी का तेल या नारियल तेल और 1 चम्मच गुलाबजल को एक कटोरी में डाल दें। इन सब चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें। इस पेस्ट को चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगा लें। जब ये सूख जाए तो पानी की मदद से इसे साफ कर लें। ये फेस पैक लगाने से चेहरे की त्वचा चमकने लग जाएगी।
खीरा और शहद
खीरा लेकर उसे पीस लें। फिर इसके अंदर नींबू और शहद को मिला दें। ये पेस्ट चेहरे पर अच्छे से लगा लें। जब ये सूख जाए तो पानी की मदद से चेहरे को साफ कर लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाने से त्वचा एकदम मुलायम बन जाएगी।
दही और हल्दी
आधा कप दही में 1 चम्मच नींबू का रस और 1/4 चम्मच हल्दी का पाउडर मिला दें। इन सभी को अच्छे से मिक्स कर लें। अब इसे चेहरे व गर्दन पर लगा लें। इसे सूखने दें। जब ये सूख जाए तो हल्के गर्म पानी से चेहरे को धो लें। दही और हल्दी का ये पैक लगाने से चेहरे पर निखार आ जाएगा और कालापन दूर हो जाएगा।
बेसन और दही
एक कटोरी में एक चम्मच बेसन डाल दें। अब इसके अंदर एक चम्मच दही डाल दें। इन्हें अच्छे से मिक्स कर लें। इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर 15 मिनट के लिए लगा दें। जब ये सूख जाए तो हल्के गर्म पानी से चेहरे को साफ कर लें। एक हफ्ते तक रोज ये फेस पैक लगाने से चेहरा चांदी जैसा चमकने लग जाएगा।
हल्दी और ऐलोवेरा जेल
टैनिंग को दूर करने के लिए चेहरे पर ऐलोवेरा जेल और हल्दी का लेप लगा लें। ऐलोवेरा जेल लेकर उसके अंदर थोड़ी सी हल्दी मिला दें। फिर इन्हें अच्छे से मिक्स कर लें। चेहरे पर 15 मिनट तक इस पेस्ट को सूखने दें। फिर पानी की मदद से चेहरे को साफ कर लें। हल्दी और ऐलोवेरा जेल का पेस्ट चेहरे पर लगाने से कालापन साफ हो जाएगा।