Breaking news

23 साल छोटी लड़की पर आया ब्रिटिश PM का दिल, गुपचुप रचाई शादी

ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन सोशल मीडिया पर फिलहाल लगातार चर्चाओं में चल रहे हैं. बोरिस जॉनसन ने गुपचुप तरीके से अपनी मंगेतर कैरी साइमंड्स से शादी रचा ली. दोनों अपनी शादी के साथ ही अपने बीच उम्र के फ़ासले को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. दरअसल, दोनों के बीच उम्र में 23 सालों का फासला है.

boris johnson and carrie symonds

जहां ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन 56 साल के हैं, तो वहीं उनकी पत्नी मंगेतर से अब उनकी पत्नी बन गई कैरी साइमंड्स महज 33 साल की हैं. ब्रिटिश पीएम अपनी पत्नी से उम्र में 23 साल बड़े हैं. बता दें कि, दोनों ने अचानक से गुपचुप तरीके से शादी कर सभी को चौंका दिया है. क्योंकि पहले यह शादी 30 जुलाई 2022 को होने वाली थी, हालांकि दोनों इस तारीख़ के 14 माह पहले ही विवाह बंधन में बंध गए. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि, बोरिस और कैरी की शादी एक गुप्त समारोह में संपन्न हुई.

boris johnson and carrie symonds

समाचार एजेंसी ANI ने ट्वीट करते हुए ब्रिटेन के PM और कैरी साइमंड्स की शादी की जानकारी साझा की. ANI ने ट्वीट करते हुए रॉयटर्स के हवाले से लिखा कि, ”ब्रिटिश प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन ने एक गुप्त समारोह में मंगेतर कैरी साइमंड्स से शादी की.”

2019 में की थी सगाई…

बता दें कि, इससे पहले बोरिस जॉनसन और कैरी साल 2019 में सगाई कर चुके थे. इसके बाद दोनों जल्द ही शादी के बंधन में भी बंधने को तैयार थे. दोनों 2020 में शादी करने वाले थे, हालांकि कोरोना महामारी के कारण दोनों शादी नहीं कर सके थे और दोनों ने स्थिति को देखते हुए 30 जुलाई 2022 को शादी करने का फ़ैसला लिया था, लेकिन हाल ही में शादी कर दोनों ने सभी को चौंका दिया. 2020 में कोरोना वायरस की वजह से इंग्लैंड में कई महीनों का लॉकडाउन लगा रहा था और इस स्थिति में पीएम ने शादी करना उचित नहीं समझा.

boris johnson and carrie symonds

फरवरी 2020 में हुआ था सगाई का खुलासा…

बोरिस और कैरी चाहे 2019 में सगाई कर चुके थे लेकिन उनकी सगाई का ख़ुलासा फरवरी 2020 में हुआ था. कैरी सायमंड्स ने खुद फरवरी 2020 में बताया था कि, दोनों ने सगाई कर ली है और बहुत जल्द दोनों शादी करने जा रहे हैं, लेकिन कोरोना महामारी के कारण शादी को टालना पड़ा था.

boris johnson and carrie symonds

एक बेटे के माता-पिता है जॉनसन-कैरी…

सगाई के बाद और शादी से पहले बोरिस जॉनसन और कैरी सायमंड्स एक बेटे के माता-पिता भी बन चुके हैं, जिसका नाम विल्फ्रेड लॉरी निकोलस जॉनसन है. कैरी ने विल्फ्रेड लॉरी को साल 2020 में जन्म दिया था. दोनों अक्सर अपने रिश्ते के साथ अपने उम्र के फ़ासले को लेकर भी सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरते रहते हैं.

boris johnson and carrie symonds

ब्रिटिश पीएम की तीसरी पत्नी हैं कैरी…

बता दें कि, कैरी सायमंड्स बोरिस जॉनसन की तीसरी पत्नी है. कैरी संग शादी के बंधन में बंधने से पहले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने दो और शादियां की थी. हालांकि उनकी दोनों ही शादियां सफल नहीं रह सकी. उनका दोनों ही बार तलाक के साथ रिश्ता खत्म हो गया. दो तलाक के बाद बोरिस के जीवन में कैरी साइमंड्स का आगमन हुआ. उन्होंने साल 2019 में खुद से उम्र में 23 साल छोटी कैरी को शादी का प्रस्ताव दिया था. जिसे कैरी ने स्वीकार कर लिया था.

boris johnson and carrie symonds

Back to top button