मजेदार जोक्स: गांव के एक पत्नी अपने पति को काफी पिट रही थी पड़ोसन बोली अरे क्यों पिट रही हो..
हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
Joke-1
पप्पू जब भी कपड़े धोता, तभी बारिश हो जाती…!
एक दिन धूप निकली तो वो खुश हुआ और
दुकान पर सर्फ लेने चला गया…!
वो जैसे ही दुकान पर गया, बादल जोर-जोर से गरजने लगे।
पप्पू आसमान की तरफ मुंह करके बोला – क्या…? किधर…?
मैं तो बिस्कुट लेने आया हूं…!
Joke-2
Joke-3
एक लड़का और लड़की बीएमडब्ल्यू कार में डेट पर गए…
लड़का – मैं आज तक तुमसे एक बात छुपा रहा हूं।
लड़की – क्या…?
लड़का – मैं शादीशुदा हूं…!
लड़की – तुमने तो डरा ही दिया था,
मुझे लगा कि बीएमडब्ल्यू कार तुम्हारी नहीं है…!
Joke-4
महिला- मुझे मेरे पूर्व पति से फिर से….
शादी करनी है.!
वकील- अभी आठ दिन पहले ही तो…
आपका तलाक करवाया है फिर क्यों…?
महिला- वह तलाक के बाद बहुत खुश दिख रहे हैं और….
मैं यह बर्दाश्त नहीं कर सकती.!!
Joke-5
Joke-6
हद हो गयी यार पागलपन की… एक मित्र को कॉल
किया तो कॉलर ट्यून यह बजी…जिस व्यक्ति से आप सम्पर्क
करना चाहते है वे इस समय पटवारी की तैयारी कर रहे है..
कृपया पटवारी बनने तक प्रतिक्षा करें” !
Joke-7
एक बच्चा पार्क में बेंच पर बैठा था और एक के बाद एक चॉकलेट खा रहा था…!
पास बैठी एक आंटी बोली- ज्यादा मीठा खाने वाले….
जल्दी मर जाते हैं…!
बच्चा- आपको मालूम है…? मेरी दादी की उम्र 106 साल थी जब वह मरी थीं…?
आंटी- वह मीठा कम खाती होंगी…?
बच्चा- नहीं वह अपने काम से काम रखती थीं….!!
Joke-8
Joke-9
बस कंडक्टर ने बच्चे से कहा – हर रोज तुम दरवाजे के पास ही क्यो खड़े रहते हो,
क्या तुम्हारे पिता चौकीदार हैं?
बच्चा भी निकला बड़ा शरारती …
वो बोला: आप जो हमेशा मुझसे पैसे मांगते रहते हो,
क्या आपके पिता भिखारी हैं ?
Joke-10
एक भिखारी को एक बार लॉटरी लगी तो उसने एक मंदिर बनवाया।
दूसरा भिखारी- भाई तूने ये मंदिर क्यों बनवाया?
पहला भिखारी- क्यूकि अब इसके सामने मैं अकेले ही भीख मागूंगा।
दूसरा भिखारी- वाह यार, काफी सॉलिड इंवेस्टमेंट लाइफ लॉन्ग टेंशन फ्री एंड टैक्स फ्री,
दोस्त, तूने तो मोदी जी को भी पीछे छोड़ दिया!
Joke-11
जोक्स पसंद आया तो जरूर Like और Share करे..