Bollywood

बच्चन परिवार की ही पार्टी में ऐश्वर्या राय बच्चन को खूबसूरती में मात दें रही थी ये हसीना, जानिये कौन है

ऐश्वर्या राय की शादी को हुए काफी साल हो चुके है. बावजूद इसके आज भी उनके चेहरे का नूर ख़त्म नहीं हुआ. ऐश्वर्या आज भी बॉलीवुड की कई नई एक्ट्रेस को भारी टककर देती है. ऐश्वर्या ने फिल्मों से दुरी बना रखी है. फिर भी अगर वह किसी इवेंट में जाती है तो फोटोग्राफर्स की भीड़ उनकी तस्वीर लेने लग जाती है. ये भी कहा जा सकता है कि उम्र बढ़ने के साथ-साथ ऐश्वर्या के चेहरे की चमक और बढ़ती जा रही है. ऐश जहां भी जाती है चारो और वही नज़र आती है.

aishwarya rai

ऐसा ही एक वाक्या हम आपको बताने जा रहे है. ऐश एक बार अपने सुन्दर से लुक में ससुराल की पार्टी में शामिल हुई थीं. इसी पार्टी में एक बिजनसमैन की पत्नी इतने ग्लैमरस लुक में शामिल हो गई कि वह ऐश पर भी भारी पड़ गई थी. ये उस समय की बात है जब देश में सबकुछ ठीक था और कोरोना की एंट्री नहीं हुई थी. उस समय बच्चन परिवार अपने घर पर दिवाली पार्टी रखा करते थे. इस पार्टी में बच्चन परिवार के घर बीटाउन और अन्य फील्ड से जुड़े सितारे शिरकत करते है.

aishwarya rai

इस पार्टी में शमिल हुए सभी लोगो ने एक से बढ़कर लुक केरी किया था. उनके इस लुक ने काफी चर्चा भी बटोरी थी. इस पार्टी में ऐश्वर्या ने अपने लिए लाल लहंगा चुना था. सभी जानते हैं कि ये कलर इस अदाकारा को कुछ जयादा ही सुन्दर बना देता है. ऐसे में उनकी ये पसंद कुछ ज्यादा हैरान करने वाली नहीं थी. ऐश ने डिजाइनर लेबल से अपने लिए रेड लॉन्ग ड्रेस को चुना था. इस ट्रडिशनल लुकिंग अटायर पर रिच सिल्वर वर्क काफी शानदार लग रहा था.

aishwarya rai

ऐश्वर्या की ड्रेस पर ही काफी भारी काम किया हुआ था, इसलिए उन्होंने इसके साथ काफी लाइट ज्वैलरी पहनी हुई थी. ऐश्वर्या ने गले में लहंगे से मैच करता हुआ पर्ल ड्रॉप नेकपीस केरी किया था. इसी बीच इस पार्टी में बिजनसमैन भूषण कुमार के साथ उनकी पत्नी दिव्या खोसला कुमार की एंट्री हुई. जिसे ही दिव्या खोसला कुमार अंदर आई सभी की निगाहें उन्ही पर टिक गई. इस ब्यूटी ने अपने लिए एक शानदार लहंगा सेट सिलेक्ट किया था. ये लहंगा उनकी स्लिम बॉडी फ्रेम पर शानदार लग रहा था. इतना ही नहीं लहंगे का कलर भी दिव्या पर काफी निखर रहा था.

Divya khosla kumar

divya khosla kumar

इस पार्टी में दिव्या खोसला कुमार ने ब्राउन शेड का स्ट्रैप स्लीव्स वाला ब्लाउज भी लहंगे के साथ पहना था. इसके साथ नीचे ऐ-लाइन फ्लेयर्ड स्कर्ट थी. स्कर्ट पर वेलवेट की जगह पिंक ऐंड कलर्स की बेहद खूबसूरत फ्लोरल एम्ब्रॉइडरी बाउट ही आकर्षक लग रही थी. दिव्या खोसला कुमार ने इसके साथ ही अपने हाथ में एक दुपट्टा कैरी किया था. ये दुपट्टा उनके ब्लाउज से परफेक्ट मैच हो रहा था. इस लहंगे के साथ दिव्या ने बहुत ही कम ज्वेलरी केरी की थी. बावजूद इसके वो कहर ढा रही थी. उन्होंने लाइट वेट मांग टीका सजाया हुआ था. उनके हाथ में रिंग भी देखि जा सकती थी. इस हसीना ने अपने लुक को ग्लॉसी मेकअप ऐंड रेड लिप्स के साथ बेहद ही अट्रेक्टिव बनाया था.

Back to top button