Bollywood

आपको अपने इन फेवरेट स्टार्स का सरनेम पता है, अगर नहीं पता तो आज ही जानिए इनका पूरा नाम

हमारी फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार्स है जिनका पूरा नाम शायद ही आपको पता होंगे. इस लिस्ट में कई पुराने से लेकर अब तक के स्टार्स के नाम शामिल है. सिर्फ अभिनेता ही नहीं कई अभिनेत्रियां भी अपना पूरा नाम छुपाती है. इसके अलावा इनके बड़े नाम होने के कारण भी इनके नाम को या तो ये खुद ही शार्ट कर लेते है या इंडस्ट्री शार्ट कर देती है. आज हम आपको उन्ही स्टार्स के पूरे नाम सरनेम के साथ बताने जा रहे है.

kajol

बॉलीवुड की 90 के दशक की सबसे ज्यादा डिमांडेड अभिनेत्री काजोल ने अजय देवगन से शादी की है, जिसके बाद उनका नाम काजोल देवगन हो गया है. लेकिन इसके पहले काजोल सिर्फ काजोल से ही जानी जाती थी. काजोल का असली पूरा नाम काजोल मुख़र्जी था. मगर माता-पिता के अलग होने के बाद उन्होंने अपना सरनेम लगाना बंद कर दिया था.

dharmendra

बॉलीवुड के 70 से 80 दशक के हैंडसम अभिनेता धर्मेन्द्र को भी अक्सर ही उनके नाम से ही जाना जाता है. कभी भी उनका पूरा नाम नहीं लिया गया. धर्मेंद्र का पूरा नाम धर्मेंद्र सिंह देओल है.

rekha

बॉलीवुड की लीजेंडरी अभिनेत्री रेखा को हर शो में देखा जाता है. रेखा को भी शुरू से ही उनके इसी नाम से जाना जाता है. रेखा भी कभी सरनेम का इस्तेमाल नही करती है. ज्ञात हो कि रेखा का असली नाम भानुरेखा गणेशन था जिसे छोटा करने के बाद इन्हें रेखा का नाम मिला.

ranveer singh

बॉलीवुड के नए सुपरस्टार रणवीर सिंह ने भी अपना नाम बदला हुआ है. रणवीर सिंह का असली नाम रनवीर सिंह भवानी है. मगर बॉलीवुड में आने से पहले इन्होने अपने पूर्वजों का टाइटल हटा दिया था. ताकि उनका नाम आसान और छोटा हो जाए.

asin

साउथ की एक और एक्ट्रेस है जिन्होंने भी अपना नाम बदला हुआ है. इस एक्ट्रेस को अपने सरनेम का इस्तेमाल करते नहीं देखा गया है. एक्ट्रेस आसिन का असलि नाम थोत्तुमकल है.

sridevi

श्रीदेवी आखिर इस नाम को कौन नहीं जानता. श्रीदेवी बॉलीवुड की बेहद मशहूर अभिनेत्रियों में से एक थी. श्रीदेवी का असली नाम श्रीअम्मा यांगर अयप्पन था जिसे बॉलीवुड में आने के बाद उन्होंने श्रीदेवी कर लिया था.

akshay kumar

बॉलीवुड के खिलाड़ी के नाम से मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार ने भी अपना नाम बदला हुआ है. शायद आपको यकीन न हो लेकिन यह पूरी तरह से सच है. आपको बता दें कि बॉलीवुड के इस सुपरस्टार का असली नाम राजीव भाटिया है.

tabu

एक्ट्रेस तब्बू भी कई दशकों से हमें एंटरटेन करती आ रही है. उन्होंने आज तक शादी नहीं की है, उन्हें देखकर उनकी उम्र का अंदाज़ा लगाना भी मुश्किल है. तब्बू का असलि नाम भी आपको नहीं पता होगा. उनका पूरा नाम तब्बुसुम हाशमी था और यह बोलने में काफी लम्बा था.

govinda

बॉलीवुड के कॉमेडी और डांस के किंग अभिनेता गोविंदा का पूरा नाम भी हर कोई नहीं जानता है. गोविंदा का पूरा नाम अरुण आहूजा है. मगर इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए उन्होंने खुद का नाम गोविंदा कर लिया था.

jitendra

80 और 90 के दशक के बेहद मशहूर रहे अभिनेता जितेन्द्र का असली नाम भी कुछ और ही है. उन्होंने भी इंडस्ट्री में आने से पहले अपना नाम बदल लिया था. इससे पहले जीतेन्द्र का असली नाम रवि कपूर था.

Back to top button